बॉलीवुड के शहंशाह सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने 1973 में अपने फैन्स के दिलों को तोड़ते हुए जया भादुड़ी को अपना जीवनसाथी चुन लिया। शादी के बाद से ही जया बच्चन ने घर संभालना शुरू कर दिया था, वहीं अमिताभ की बात करें तो बिग बी को अपने काम और उसके लिए सही समय का चुनाव वो पहले ही करके रखते हैं। आज हम जया बच्चन से जुड़ा एक किस्सा बताने जा रहे हैं जो आज से लगभग 8 साल पहले घटित हुआ था। फिलहल जया अपना 74वां बर्थडे मना रही हैं।

कहानी शुरू करने से पहले आपको बता दें कि इनकी लव स्टोरी भी बेहद दिलचस्प है। हिंदी फिल्मों का सफर साल 1971 में शुरू करने के बाद जया ने ठीक एक साल बाद अमिताभ बच्चन (Amitabh And Jaya Bachchan First Movie) के साथ फिल्म ‘बंसी बिरजू’ साइन की थी।

ऐसा कहा जाता है कि इनके प्यार की शुरूआत तभी हो गई थी। इसके अलावा मीडिया में यह भी खबरें ही कि फिल्‍म जंजीर के हिट होने की खुशी अमिताभ और जया लंदन जा कर मनाना चाहते थे। तब तक यह किसी को कानोंकान खबर नहीं थी कि जया और अमिताभ एक दूसरे को पसंद करते हैं।

पिता ने कहा था पहले शादी करो: अमिताभ के पिता हरिवंश राय बच्‍चन को जब यह बात पता चली तो उन्‍होंने आमिताभ को डांटा और कहां कि लंदन जाने का मन है तो पहले इस लड़की से शादी कर लो। इसके बाद भी दूसरे ही दिन 3 जून, 1973 को अमिताभ और जया की शादी हो गई। शादी के अगले ही दिन जया और अमिताभ लंदन घूमने चले गए। खैर अब वापस आते हैं कहानी पर-

खुलेआम जया को किया था किया किस: जी सिने अवॉर्ड का एक कार्यक्रम था, वैसे तो बॉलीवुड दिग्गजों के बीच अवॉर्ड फ़ंक्शन में देखना आम है। लेकिन यह एक ऐसा फ़ंक्शन था जिसमें बिग बी ने अपनी पत्नी जया को सबके सामने किस करके तहलका मचा दिया था। दरअसल 14 जनवरी 2014 को मुंबई में आयोजित स्क्रीन अवार्ड्स में मिस्टर और मिसेज बच्चन को किस करते हुए देखा गया, नेटिज़न्स हैरान रह गए क्योंकि यह बिग बी के साथ पहली बार हुआ था। हालांकि उस रात जब अमिताभ को अवॉर्ड मिला और जब उनके नाम की घोषणा हुई तो स्टेज पर जाने से पहले दोनों ने किस किया था। यह अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह एक जानबूझकर किस किया गया था या फिर एक असमय किस था।

दिलचस्प बात यह है कि इसी अवॉर्ड नाइट में रेखा भी मौजूद थीं, जो अमिताभ के ऐसा करने से बिल्कुल चौंक गई थीं। उस रात अमिताभ ने हाथ जोड़कर रेखा का गर्मजोशी से अभिवादन किया था और ‘नमस्ते’ भी कहा था। खैर यह कई लोगों के लिए पहली बार था जब उन्होंने अमिताभ और जया को ऐसे देखा था।

रेखा संग अफेयर के सवाल पर भड़क गए थे अमिताभ: पत्रकार करण थापर ने अपनी किताब Devils Advocate: The Untold Story में उन्होंने लिखा है कि साल 1992 की बात है जब अमिताभ अपना 50वां जन्मदिन मना रहे थे। उस समय अमिताभ और जया का दोनों का इंटरव्यू लिया गया था। उसी दौरान का एक वकाया हुआ था जिसमें बिग बी नाराज हो गए थे। दरअसल करण ने लिखा है कि उस वक्त सब सही और सरल चल रहा था, लेकिन जब उन्होंने रेखा को लेकर सवाल किया तो उनके चेहरे के भाव बदल गए थे।

किताब के मुताबिक करण थापर ने अमिताभ बच्चन से सवाल किया था, “आपके अफेयर की चर्चाएं तो कई अभिनेत्रियों के साथ रही हैं, शादी के बाद भी आपका कोई अफेयर रहा है?” इसपर अमिताभ ने कहा था, “नहीं कभी नहीं…’ इसके बाद अमिताभ से रेखा को लेकर सवाल किया गया तो अमिताभ ने नहीं बोला था और उस दौरान कुछ ज्यादा बोले नहीं थे।