Happy Birthday Hrithik Roshan: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन 10 जनवरी को 49 साल के हो रहे हैं। ऋतिक रोशन ने कई सुपरहिट बॉलीवुड फिल्में दी हैं आज हम आपको ऋतिक रोशन से जुड़े कुछ दिलचस्प फैक्ट्स बताने वाले हैं।

ऋतिक रोशन की पहली कमाई

ऋतिक रोशन जब 7 साल के थे तब उन्होंने 100 रुपये की पहली कमाई की थी। ऋतिक रोशन ने फिल्म ‘आशा’ में जीतेंद्र के साथ डांस किया था, इसके बाद वो कई फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में नजर आएं। मगर ऋतिक के पिता चाहते थे कि पहले वो अपनी पढ़ाई पूरी कर लें फिर फिल्मों में आएं।

ऋतिक रोशन का असली नाम

ऋतिक रोशन का असली नाम ऋतिक नागरथ है, ऋतिक मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर रोशन नागरथ के पोते हैं। राकेश रोशन ने अपने पिता का नाम अपने नाम के साथ जोड़ा और वही ऋतिक ने जोड़ा है। ऋतिक का निकनेम डुग्गू है।

ऋतिक ने 5 बार की स्मोकिंग छोड़ने की नाकाम कोशिश

ऋतिक रोशन को सिगरेट की लत थी, 5 बार ऋतिक ने स्मोकिंग छोड़ने की कोशिश की मगर वो फेल हो गए, आखिरकार साल 2011 में ऋतिक ने स्मोकिंग छोड़ दी। दरअसल ऋतिक को एलन कैर की किताब ‘इजी वे टू स्टॉप स्मोकिंग’ पढ़कर स्मोकिंग की लत छोड़ने में मदद मिली, ऋतिक ने ये किताब फरहान अख्तर और शाहरुख खान को भी गिफ्ट की थी।

ऋतिक रोशन हैं सर्टिफाइड गोताखोर

ऋतिक रोशन एक सर्टिफाइड गोताखोर भी हैं, और ये टैलेंट उनका काम आया फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ में, जहां उन्होंने कई साहसिक स्टंट खुद किए।

ऋतिक रोशन का फैशन ब्रैंड

ऋतिक रोशन ने साल 2013 में अपना फैशन ब्रैंड HRX शुरू किया, जो काफी फेमस ब्रैंड बन चुका है।

ऋतिक रोशन का तलाक

ऋतिक रोशन और सुजैन खान बचपन से एक दूसरे को जानते थे, 17 साल के रिलेशनशिप को ऋतिक और सुजैन ने तोड़कर साल 2014 में तलाक ले लिया। आज ऋतिक सबा आजाद को डेट कर रहे हैं वहीं सुजैन अर्सलान गोनी को डेट कर रही हैं। ऋतिक और सुजैन के दो बेटे हैं रेहान और ऋदान।

ऋतिक का जज्बा

21 साल की उम्र में, ऋतिक को स्कोलियोसिस – रीढ़ की विकृति का पता चला था। डॉक्टरों ने उन्हें डांस बंद करने के लिए कहा। वहीं फिल्म ‘बैंग बैंग’ के लिए थाईलैंड में एक स्टंट की शूटिंग के दौरान ऋतिक के सिर में चोट लग गई और उन्हें ब्रेन सर्जरी करवानी पड़ी थी। हाल ही में ऋतिक रोशन ने खुलासा किया कि फिल्म ‘वॉर’ के दौरान वो डिप्रेशन से जूझ रहे थे। मगर ऋतिक ने इन सभी निगेटिव चीजों पर जीत हासिल की और आज फिर डांस कर रहे हैं और एक्टिंग से हमारा दिल जीत रहे हैं।

ऋतिक का फिल्मी करियर

ऋतिक रोशन की पहली फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी, जिसने 62 करोड़ रुपये कमाए। ऋतिक रोशन ने क्रिश’, ‘धूम 2’, ‘जोधा अकबर’, ‘अग्निपथ’ और ‘क्रिश 3’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में की हैं। आज ऋतिक सबसे ज्यादा फीस पाने वाले एक्टर्स में से एक हैं।