Happy Birthday Hina Khan Unknown Facts: टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने करियर में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जैसे शोज में काम किया है। इसमें उन्होंने अक्षरा का किरदार निभाकर काफी पॉपुलैरिटी हासिल की। इस शो से एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन उनके बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि वो एक्टिंग में आने से पहले एयर होस्टेस बनना चाहती थीं। जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। लेकिन किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था, जो उन्हें ‘ये रिश्ता…’ के सेट पर खींच लाई। चलिए बताते हैं एक्ट्रेस के बारे में…

दरअसल, हिना खान आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म 2 अक्टूबर, 1987 को श्रीनगर में हुआ था। वो कश्मीरी परिवार से ताल्लुक रखती हैं। आज उन्हें एक सफल अभिनेत्री के रूप में जाना जाता है लेकिन यहां तक पहुंचना उनके लिए आसान बात नहीं थी क्योंकि पर्दे से उनका दूर-दूर तक नाता नहीं था और ना ही उन्होंने इसके कभी ख्वाब देखे थे। उन्होंने दिल्ली से एमबीए किया है और वो पत्रकारिता की पढ़ाई कर जर्नलिस्ट बनना चाहती थीं। इस दौरान उन्होंने मन ही मन हेयरहोस्टेस बनने के सपने बुनने शुरू कर दिए थे पर किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और वो ‘ये रिश्ता…’ के सेट पर पहुंच गईं।

बात कुछ ऐसी हुई कि हिना खान ने जर्नलिज्म की पढ़ाई के दौरान ही एयरहोस्टेस के लिए आवेदन कर दिया था और इस दौरान ज्वॉइनिंग के समय उनको मलेरिया हो गया था। इसकी वजह से वो ट्रेनिंग अकादमी को ज्वॉइन नहीं कर पाई थीं। इसके बाद वो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर चली आई थीं। उन्होंने इसके लिए ऑडिशन दिया और सेलेक्ट हो गई थीं। इसके बाद हिना ने ‘खतरों के खिलाड़ी 8’, ‘कसौटी जिंदगी की 2’ और ‘बिग बॉस 11’ जैसे शोज में नजर आईं। इतना ही हिना खान फिल्म में भी काम कर चुकी हैं। इनकी पहली फिल्म ‘हैक्ड’ थी, जिसे 2020 में रिलीज किया गया था। इसके अलावा उनके खाते में ‘विश लिस्ट’ और ‘अनलॉक’ जैसी फिल्में भी रही हैं।

कभी रंग की वजह से झेलना पड़ा था रिजेक्शन

हिना खान ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से करियर की शुरुआत कर ली थी मगर शुरुआती दिनों में काम मिलना काफी मुश्किलों भरा होता था। उन्हें रंग की वजह से रिजेक्शन भी झेलना पड़ा था। दरअसल, एक्ट्रेस को एक प्रोजेक्ट में एक कश्मीरी लड़की का रोल निभाना था लेकिन उन्हें ये कहकर मना कर दिया गया था कि वो कश्मीरी नहीं दिखती हैं। जबकि उनका जन्म एक कश्मीरी परिवार में हुआ था और कश्मीरी भी अच्छे से बोल लेती हैं।

लग्जरी जिंदगी जीती हैं हिना खान

आपको बता दें कि हिना खान अब एक सफल एक्ट्रेस हैं और लग्जरी लाइफ जीती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी नेटवर्थ 7 मिलियन डॉलर यानि 55.5 करोड़ के करीब है। बताया जाता है कि वो उनकी हर महीने की सैलेरी 35 लाख रुपए और साल की 5 करोड़ रुपए है। उनके पास लग्जरी घर से लेकर गाड़ियां तक भी हैं। उनके पास ए4 जैसी गाड़ियां शामिल हैं।