बॉलीवुड की पहली कैबरे डांसर बनकर उभरी हेलन (Helen) ने 50-60 के दशक में हिंदी सिनेमा पर राज किया है। हिंदी सिनेमा (Hindi Cinema) की सबसे पॉपुलर कैबरे क्वीन रहीं हेलन अपने डांस के जरिए ना सिर्फ लोगों के दिलों पर छाई रहीं बल्कि मशहूर लेखर सलीम खान (Salim Khan) को भी अपना दीवाना बना दिया था। हेलन की दीवानगी ऐसी थी कि जिस भी फिल्म में हेलेन का आइटम सॉन्ग होता, तो लोग सिर्फ उसी डांस को देखने कि चाह में थियेटर तक पहुंच जाते थे।
अपने डांस से सबकी सांसें तेज कर देने वाली हेलेन भारतीय फिल्म इंडस्ट्री कि पहली आइटम गर्ल मानी जाती हैं। हेलन का जन्म 21 नवंबर 1938 में बर्मा में हुआ था। आज एक्ट्रेस अपना 84वां जन्मदिन मना रही हैं। आज उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनके बचपन से जुड़ा एक रोचक किस्सा सुनाने जा रहे हैं।
हेलन के पीछे पड़ोसन ने छोड़ दिए थे कुत्ते
हेलन का पूरा नाम हेलन ऐन रिचर्डसन है। उनकी मां मूल रूप से बर्मा की थीं। परिवार में मां के अलावा एक भाई और एक सौतेली बहन जेनिफर थी। द्वितीय विश्व युद्ध से पहले हेलन अपने माता-पिता के साथ बार्मा में ही रहा करती थीं। एक्ट्रेस को बचपन में अमरूद बेहद पसंद थे। वह अपने पड़ोसी के आंगन में लगे पेड़ से अमरूद चुराकर खाया करती थी। पड़ोसन ने उन्हे कई बार चेतावनी दी लेकिन हेलन नहीं मानीं। एक दिन हेलन अमरूद के पेड़ पर चढ़ी हुई थीं और पड़ोसन ने अपने कुत्ते उनके ऊपर छोड़ दिए। एक्ट्रेस पेड़ के ऊपर की घंटों फसी रहीं और वहीं बैठकर रोती रहीं। घंटों मिन्नतें करने के बाद पड़ोसिन ने उन्हें नीचे आने दिया। इसके बाद उन्होंने वादा किया कि अब वे कभी अमरूद नहीं तोड़ेंगी। इस घटना के बाद अभिनेत्री ने कभी इस फल को हाथ भी नहीं लगाया।
19 साल में मिला पहला ब्रेक
बता दें कि पिता की मृत्यु के बाद हेलन अपने परिवार के साथ भारत आ गई थीं। उन्होंने फिल्म ‘हावड़ा ब्रिज’से अपने करियर की शुरूआत की थी। इस फिल्म के गाने ‘मेरा नाम चिन चिन चू’ने हेलन की किस्मत बदल दी। इसके बाद उन्होंने करीब 700 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। हेलन आखिरी बार साल 2012 में फिल्म ‘हीरोइन’ में नजर आई थीं। इस फिल्म में हेलन का किरदार बहुत छोटा था।