सिनेमा जगत लाइमलाइट की दुनिया है। हर कोई फिल्मों में आना चाहता है और चकाचौंध भरी इस दुनिया में नाम कमाना चाहता है। फिल्मों में आकर नाम कमाना आसान नहीं होता है। किसी को पहचान मिलती है तो कोई चंद फिल्में करके घर वापसी कर लेता है। सिनेमा जगत में अक्सर सुनने के लिए मिलता है कि कोई कास्टिंग काउच का शिकार हो जाता है तो कोई किसी चीज का। ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री की कई बड़ी अभिनेत्रियां भी रही हैं, जो काफी कुछ झेल चुकी हैं। 90 के दशक की बेहतरीन और खूबसूरत अभिनेत्री दीया मिर्ज़ा (Dia Mirza) भी इसी में से एक रहीं। उन्होंने एक बार खुद इंडस्ट्री के सच से रूबरू करवाया था और कहा था कि वो जेंडर भेदभाव का शिकार हो चुकी हैं।

दरअसल, दीया मिर्जा आज 43 साल की हो गई हैं। उनका जन्म 9 दिसंबर, 1981 को हैदराबाद में हुआ था। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। बॉलीवुड एक्ट्रेस ने बताया कि जब वो इंडस्ट्री में आई थीं, तब एक्टर्स की संख्या ज्यादा थी। दीया ने बताया था कि इस कारण भेदभाव बड़े स्तर पर होता ही था। अभिनेत्री ने भी बताया था कि उन दिनों एक्ट्रे्सेस के लिए वैनिटी वैन भी नहीं हुआ करती थी।

पुराने दिनों को याद करते हुए दीया मिर्जा ने बताया था कि एक्ट्रेसेस को कपड़े पेड़ या पत्थर के पीछे बदलने पड़ते थे। कई कलाकारों के लिए जूनियर आर्टिस्ट साड़ी और चादर का घेरा बनाते थे, जिसमें वो लोग कपड़े चेंज करते थे। इतना ही नहीं, दीया ने ये भी बताया था कि अभिनेत्रियों के लिए कोई बाथरूम तक की कोई व्यवस्था नहीं रहती थी।

भेदभाव का शिकार होती थीं एक्ट्रेसेस

इसके साथ ही दीया मिर्जा ने बीबीसी को दिए इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेस के साथ काफी भेदभाव होते रहे हैं। उन्होंने बताया था कि जब फिल्मों में करियर की शुरुआत की थी तो इंडस्ट्री में महिलाएं काफी कम हुआ करती थीं। इसके चलते उन्हें हर मोड़ पर भेदभाव का एहसास होता था। उन्हें हर तरह से अलग ट्रीट किया जाता था। दीया ने बताया था कि मेल एक्टर्स की वैनिटी वैन की तुलना में फीमेल एक्टर्स की वैन का साइज छोटा होता था। अगर बाहर शूट के लिए अभिनेत्रियों को ले जाता था तो उनके लिए ना तो कपड़े बदलने और ना ही बाथरूम की सुविधा होती थी।

दीया मिर्ज़ा ने ये भी बताया था कि अगर वो या फिर कोई और अन्य एक्ट्रेस कभी सेट पर लेट आती थी तो उन्हें अनप्रोफेशनल का टैग दे दिया जाता था। लेकिन, अगर मेल एक्टर्स लेट आते थे तो उन पर ये चीजें लागू नहीं होती थी। उनके लेट आने से किसी को कोई दिक्कत नहीं होती थी।

दीया मिर्जा की प्रोफेशनल लाइफ

बहरहाल, अगर इसके परे दीया मिर्जा के प्रोफेशनल फ्रंट की बात की जाए तो एक्ट्रेस को आखिरी बार फिल्म ‘धक धक’ में देखा गया था। इसे 2023 में रिलीज किया गया था। ये उस साल की बेहतरीन फिल्मों में से एक रही थी। ये एक फीमेल ऑरिएंटेड फिल्म थी। इसके अलावा वो ‘भीड़’ में भी दिखी थीं। दीया के करियर की बात की जाए तो उन्होंने 2001 से ‘रहना है तेरे दिल में’ से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसमें उनके साथ आर माधवन थे। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई थी लेकिन, इसमें एक्ट्रेस के काम को नोटिस किया गया था। इसके बाद वो सलमान खान के साथ ‘तुमको ना भूल पाएंगे’ में नजर आई थीं। इससे उनकी किस्मत ही चमक उठी थी। फिल्मों में आने से पहले दीया मिर्जा साल 2000 में मिस इंडिया एशिया पैसिफिक का ताज जीत कर देश भर में नाम कमा चुकी थीं।

Pushpa 2 BO Collection Day 4: पहले वीकेंड वाइल्ड फायर निकली ‘पुष्पा 2’, संडे को की छप्परफाड़ कमाई, 1000 करोड़ के क्लब से कुछ कदम दूर

दीया मिर्जा ने की है दो शादी

इतना ही नहीं, अगर दीया मिर्जा की निजी जिंदगी पर नजर डाली जाए तो उनकी पर्सनल लाइफ काफी चर्चा में रही है। उन्होंने दो शादियां की है। एक्ट्रेस ने पहली शादी साल 2014 में बिजनेस पार्टनर साहिल संघा से की थी। हालांकि, उनके साथ रिश्ता ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया और पांच साल में ही दोनों का रिश्ता खत्म हो गया। साल 2019 में दीया ने तलाक ले लिया। इसके बाद एक्ट्रेस की जिंदगी में नए प्यार की एंट्री हुई और उन्होंने 15 फरवरी, 2021 को तलाकशुदा एक बेटी के पिता वैभव रेखी से दूसरी शादी रचा ली थी।

दीया मिर्जा के बर्थडे पर आपने उनसे जुड़ी इस खबर को तो पढ़ लिया। इसके साथ ही आप उनसे जुड़ी एक और खबर पढ़ सकते हैं कि एक बार सलमान खान ने उनसे कहा था कि एक दिन वो उनकी मां का रोल प्ले करेंगी। इसके बारे में खुद एक्ट्रेस ने बताया था।