बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को फिल्म इंडस्ट्री में खिलाड़ी कुमार भी कहा जाता है। इसकी वजह है फिल्मों में उनका एक्शन सीक्वंस और स्टंट करना। फिल्मों में आने से पहले एक्टर बैंकॉक में बॉक्सिंग सीखाते थे, जिसके लिए उन्हें हर महीने पांच हजार रुपए महीने भर में मिला करता थे। खिलाड़ी कुमार ने एक बार खुद कहा था कि वो फिल्मों में पैसे कमाने के लिए आए थे। जब उन्होंने एक्टिंग में कदम रखा था तो उन्हें एक्टिंग नहीं आती थी। आज वो इंडस्ट्री के हिट और बड़े एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हैं। लेकिन, पिछले कुछ समय से अक्षय के करियर का ग्राफ गिरता जा रहा है। उन्होंने दो सालों में 10 फ्लॉप फिल्में दी है। इसकी वजह से अक्सर उनके फैंस के मन में सवाल होता है कि वो कमबैक कब करेंगे। ऐसे में आपको उनके करियर के ग्राफ के बारे में बता रहे हैं कि कैसे उन्होंने काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं…
दरअसल, अक्षय कुमार आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। वो 57 साल के हो चुके हैं। उन्होंने बॉलीवुड में साल 1991 फिल्म ‘सौगंध’ से करियर की शुरुआत की थी। वो फिल्मों में आने से पहले बैंकॉक में बॉक्सिंग सिखाते थे। ऐसे में लंबी कद-काठी होने की वजह से एक दिन उनके स्टूडेंट के फादर ने उन्हें मॉडलिंग में ट्राई करने के लिए कहा और एक्टर ने किया भी, जिसके लिए उन्हें दो घंटे में 21 हजार रुपए मिले थे। इसके बाद उन्होंने तय कर लिया कि वो मॉडलिंग करेंगे। इसी दौरान उन्हें फिल्में ऑफर आ गई और अक्षय ने एक्टिंग कदम रख लिया। यहां उन्होंने खूब नाम कमाया। साथ ही काफी उतार-चढ़ाव भी देखे।
अक्षय कुमार के करियर का उतार-चढ़ाव
अक्षय कुमार के करियर के उतार-चढ़ाव की बात की जाए तो उन्होंने शुरुआती दिनों से ही इसका सामना किया है। साल 1991 में करियर की शुरुआत करने के बाद 5 साल तक एक्टर की फिल्में ठीक-ठाक रहीं। लेकिन, पहली बार उन्होंने फ्लॉप का सामना 1996 से 1999 में किया था। 3 साल में उन्होंने 10 फिल्में फ्लॉप दी थी। इसमें ‘सपूत’, ‘लहू के दो रंग’, ‘इंसाफ’, ‘दावा’, ‘तराजू’, ‘अफलातून’, ‘अंगारे’, ‘बारूद’, ‘आरजू’ और ‘जुल्फी’ जैसी फिल्में शामिल हैं। ये सभी फ्लॉप साबित हुई थीं।
1999-2006 तक दीं 11 हिट्स
इसके बाद अक्षय कुमार के करियर का ग्राफ एक बार फिर उठा और साल 1999-2006 तक 7 सालों में 11 हिट फिल्में दी। इन सात सालों में एक्टर ने ‘जानवर’, ‘हेरा फेरी’, ‘धड़कन’, ‘अजनबी’, ‘आंखे’, ‘अंदाज’, ‘खाकी’, ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘ऐतराज’, ‘गरम मसाला’ और ‘फिर हेरा-फेरी’ जैसी फिल्मों में काम किया है।
2009-2011 में आया फ्लॉप का दौर
साल 2009-2011 का वो समय था, जब अक्षय कुमार ने अपने करियर में एक बार फिर से फ्लॉप का सामना किया था। इन दो सालों में एक्टर ने करीब 9 फ्लॉप फिल्में दी थी। इसमें ‘चांदनी चौक टू चाइना’, ‘कम्बख्त इश्क’, ‘ब्लू’, ‘खट्टा-मीठा’, ‘एक्शन रिप्ले’, ‘तीस मार खां’, ‘देसी बॉयज’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं।
इसके बाद एक्टर के करियर में हिट फिल्मों का दौर एक बार फिर से लौटा और साल 2016 से 2019 में उन्होंने करीब 15 हिट फिल्मों में अभिनय किया। इसमें ‘एयरलिफ्ट’, ‘हाउसफुल 3’, ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’, ‘पैडमैन’, ‘गोल्ड 2.0’, ‘केसरी’, ‘मिशन मंगल’, ‘हाउसफुल 4’, ‘गुड न्यूज’ और ‘सूर्यवंशी’ जैसी फिल्मों के नाम हैं।
2022 से अब तक की 11 फिल्में मगर 10 रहीं फ्लॉप
इसके बाद अक्षय कुमार के करियर का ग्राफ एक बार फिर से गिरा, जो अब तक गिरता ही जा रहा है। लॉकडाउन और कोरोना काल के बाद से साल 2022 से लेकर अब तक एक्टर ने करीब 11 फिल्मों में काम किया और इसमें 1 हिट दी साथ ही 10 फिल्में फ्लॉप दे दी। अगर उनकी फ्लॉप फिल्मों की बात की जाए तो इसमें ‘बच्चन पांडे’, ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘रक्षा बंधन’, ‘राम सेतु’, ‘कटपुतली’, ‘सेल्फी’, ‘मिशन रानीगंज’, ‘बड़े मियां छोटे मियां’, ‘सरफिरा’ और ‘खेल खेल में’ जैसी फिल्में हैं। वहीं, एक हिट फिल्म OMG 2 रही थी।
सिनेमाघरों में फ्लॉप मगर ओटीटी पर रही हिट
पिछले दो सालों में रिलीज हुईं अक्षय कुमार की 11 फिल्मों में भले ही 10 सिनेमाघरों में फ्लॉप रहीं, मगर इसमें कई ऐसी फिल्में रही हैं, जिन्हें ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हिट का टैग मिला है। इसमें ‘मिशन रानीगंज’ और ‘रक्षा बंधन’ जैसी फिल्में शामिल हैं। ‘मिशन रानीगंज’ को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया गया था, जहां ना केवल एक्टर की एक्टिंग बल्कि इसकी स्टोरी को भी लोगों ने काफी पसंद किया था। ये नेटफ्लिक्स की ट्रेंडिंग फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो गई थी। वहीं, ‘रक्षा बंधन’ एक फैमिली ड्रामा थी, जिसे ओटीटी पर जी5 पर स्ट्रीम किया गया और इसने भी यहां पर अच्छा खासा प्रदर्शन किया था।
फ्लॉप फिल्मों और कमबैक पर क्या बोले थे अक्षय कुमार?
फिल्म ‘खेल खेल में’ के प्रमोशन के दौरान अक्षय कुमार से उनकी फ्लॉप फिल्मों और कमबैक को लेकर सवाल किया गया था, जिस पर उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए सभी की बोलती बंद कर दी थी। फ्लॉप फिल्मों के बाद अक्सर चर्चा रही है कि एक्टर का करियर खत्म होने की कगार पर आ गया है। कइयों बार शाहरुख खान के साथ उनकी तुलना की गई कि उन्होंने एक लंबा ब्रेक लिया और फिर धांसू वापसी की और ऐसा ही अक्षय को भी करना चाहिए। इन सब सवालों और सुझावों पर अक्षय ने कहा था कि इतना वो सोचते नहीं हैं। उनका मानना है कि अगर 4-5 फिल्में नहीं चली तो क्या हुआ।
अक्षय ने उन मैसेज का भी जिक्र किया, जो उनकी फ्लॉप फिल्मों को लेकर उनके चहेते उन्हें करते हैं। एक्टर ने कहा था कि लोग उन्हें दुख भरे मैसेज करते हैं सॉरी कहते हैं। सब ठीक हो जाएगा। कहकर दिलासा देते हैं। इस पर उनका रिएक्शन था कि वो थोड़ी गए हैं, जो लोग ऐसी बातें कर रहे हैं। खिलाड़ी कुमार ने उस मैसेज का भी जिक्र किया, जो उनके पास एक जर्नलिस्ट की ओर से किया गया था कि वो चिंता ना करें उनकी वापसी होगी। इस पर एक्टर ने सवाल किया कि बैक का मतलब क्या होता? उन्होंने कहा था कि वो यहीं हैं और मेहनत कर रहे हैं। जो भी कमाते हैं अपने दम पर कमाते हैं। किसी से कभी कुछ मांगा नहीं और मरते दम तक काम करते रहेंगे। इतना ही नहीं, एक्टर ने ये भी कहा था कि लोगों को तो काम नहीं मिलता है और आज भी उन्हें काम मिल रहा है इसलिए वो कर रहे हैं। काम मिलने को एक्टर ने सौभाग्य की बात कही थी।
खत्म होने की कगार पर है अक्षय का करियर?
अब अगर बात की जाए अक्षय के करियर की तो उतार-चढ़ाव हर किसी की जिंदगी में होते हैं। शाहरुख खान ने भी कई फ्लॉप फिल्में दी थी लेकिन बाद में उन्होंने दमदार कमबैक किया। ऐसे ही अक्षय कुमार की भी प्रोफेशनल लाइफ चल रही है। अक्षय कुमार के करियर का ग्राफ उतार-चढ़ाव भरा रहा। पहले फ्लॉप दी फिर हिट दी। फिर फ्लॉप फिर हिट ये सिलसिला जारी रहा है। ऐसे में ये कहना गलत होगा कि उनका करियर खत्म होने की कगार पर है। वो कई प्रोजेक्ट्स में काम कर रहे हैं, जिससे उनके फैंस को काफी उम्मीदें हैं। इसमें ‘द जंगल बुक’, ‘सिंघम 3’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
वहीं, बताते चलें अक्षय कुमार के फिल्में फ्लॉप होने की वजह के बारे में तो इसकी कई वजहें हैं। इसमें उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस क्लैश की वजह से भी फ्लॉप रही हैं। जैसे हालिया रिलीज फिल्म ‘खेल खेल में’ को पॉजिटिव रिस्पांस मिला लेकिन, इसे ‘स्त्री 2’ और ‘वेदा’ के साथ रिलीज किया गया, जिसकी वजह से फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिली। ‘मिशन रानीगंज’ और ‘रक्षा बंधन’ को थिएटर में लोगों ने पसंद नहीं की मगर ओटीटी पर अच्छा रिस्पांस मिला।
वहीं, ‘सम्राट पृथ्वीराज’ जैसी फिल्म हिट हो सकती थी लेकिन, इस काफी बवाल हुआ था और तथ्यों के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगा। ये फिल्म विवादों का शिकार हो गई। फिल्म को जल्दबाजी में शूट करने की वजह से काफी कुछ छूट गया। अक्षय एक साल में कई फिल्में करने के लिए जाने जाते हैं लेकिन, कई बार इसका खामियाजा भी उन्हें भुगतना पड़ता है। खैर, अब आगे आने वाले समय में देखना होगा कि एक्टर के करियर का ग्राफ उठ पाता है या नहीं। अगर नहीं तो ऐसे में उन्हें अपने काम करने के नियमों में बदलाव करना होगा।