Hanuman Chalisa Record: हनुमान चालीसा के यूट्यूब पर कई वर्जन उपलब्ध हैं, लेकिन हरिहरन की आवाज में गाया टी-सीरीज का ‘हनुमान चालीसा’ अब तक सबसे ज्यादा सुना जाता है। यही वजह है कि ये वीडियो यूट्यूब पर सबसे ज्यादा प्ले किया जाने वाला वीडियो बन गया है। 10 मई 2011 को टी-सीरीज पर ये वीडियो अपलोड किया गया था और अब तक 300 करोड़ यानी कि 3 अरब से ज्यादा लोगों ने ये वीडियो देखा है और ये भारत का पहला ऐसा वीडियो बन गया है जिसे यूट्यूब पर इतने व्यूज मिले हैं।

वीडियो में गुलशन कुमार हनुमान चालीसा गाते हुए देखे जा रहे हैं। 9 मिनट 41 सेकेंड के इस वीडियो में पूरी हनुमान चालीसा है। आपको बता दें कि साल 1983 गुलशन कुमार ने टी-सीरीज कंपनी शुरू की थी और आज इस कंपनी की ब्रैंड वैल्यू करोड़ों में है।

एक समय में गुलशन कुमार को भक्ति गीतों का बादशाह माना जाता था। टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल ने इससे पहले प्यूडिपाई को हराकर दुनिया का नंबर वन यूट्यूब चैनल बना था। अब टी-सीरीज़; हनुमान चालीसा ने अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में लिख लिया है। 2021 में इस वीडियो को 1 बिलियन यानी कि 100 करोड़ व्यूज मिले थे, 2023 की शुरुआत में ही अब इस वीडियो को 3 बिलियन व्यूज मिल चुके हैं।