Merry Christmas, Hanuman Movie Review, Rating and Release Updates: साउथ स्टार तेजा सज्जा की फिल्म ‘हनुमान’ को रिलीज कर दिया गया है। इसके साथ विजय सेतुपति और कटरीना कैफ की मूवी ‘मेरी क्रिसमस’ को भी रिलीज किया गया है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों के बीच जबरदस्त घमासान देखने के लिए मिला। हालांकि, दोनों मूवीज को दर्शकों और क्रिटिक्स की ओर से पॉजिटिव रिस्पांस मिला। मगर ‘हनुमान’ को लेकर लोगों में ज्यादा एक्साइटमेंट देखने के लिए मिली। इसे काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं, विजय और कटरीना की जोड़ी भी कम नहीं है। इनके अभिनय ने थिएटर्स में लोगों को ताली पीटने के लिए मजबूर कर दिया। ऐसे में देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर दोनों में से कौन सी फिल्म किस पर भारी पड़ती है। लेकिन, इससे पहले आप अगर फिल्म को देखने का मन बना रहे हैं तो जान लीजिए कि दोनों ही मूवीज कैसी हैं। पढ़िए सोशल रिव्यू…
‘मैरी क्रिसमस’ को लेकर सोशल रिव्यूज सामने आ रहे हैं। दर्शकों के साथ-साथ ये फिल्म क्रिटिक्स को भी खूब पसंद आई है। मूवी को 5 में से 3-4 स्टार दिए जा रहे हैं। एक फैन ने फिल्म को मिली रेटिंग की पोस्ट भी शेयर की है।
#MerryChristmas winning herts of critics #KatrinaKaif #VijaySethupathi pic.twitter.com/R1ITI0TYts
— Ayan Dalal (@AyanDalal) January 12, 2024
फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ में कटरीना कैफ और विजय सेतुपति की जोड़ी ने सारी लाइमलाइट ही चुरा ली है। दोनों स्टार्स की एक्टिंग और केमिस्ट्री की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। साथ ही डायरेक्टर श्रीराम राघवन के निर्देशन को भी मास्टरपीस बताया है।
तेजा सज्जा की ‘हनुमान’ को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। मूवी को क्रिटिक्स की ओर से 5 में से 4 स्टार दिए गए हैं। ऐसे में अब उनके फैन ने फिल्म के सेकंड हाफ को ‘मास्टरपीस’ बताया है।
Masterpiece 2nd Half is whistle worth #JaiSriRam #Hanuman #PrasanthVarma #HanuManRAMpage
— Eshwar179 (@Eshwar1791) January 11, 2024
?????️???? pic.twitter.com/ADdJJwsOiz
तेजा सज्जा की फिल्म ‘हनुमान’ को दर्शकों और क्रिटिक्स की ओर से अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है। ऐसे में अब किच्चा सुदीप ने भी ट्वीट करके फिल्म के मेकर्स को बेस्ट विशेज दी है। उन्होंने फिल्म की भी तारीफ की है और फिल्म के लिए मेकर्स के इस कदम को सराहनीय बताया है।
All the best to @Niran_Reddy, @PrasanthVarma and the entire team of #Hanuman
— Kichcha Sudeepa (@KicchaSudeep) January 12, 2024
Great Efforts and Good intentions,,,are Steps towards glory.@tejasajja123 @varusarath5 @VinayRai1809 @Actor_Amritha pic.twitter.com/Ww13fmoZ3C
फिल्म ‘हनुमान’ को लेकर डायरेक्टर प्रशांत वर्मा की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। इसके क्लाइमेक्स और इंटरवल की तो जमकर तारीफ हो रही है। फैंस फिल्म के वीडियो क्लिप्स को एक्स यानी कि ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं।
Interval & climax ???@PrasanthVarma ?@tejasajja123 ?superb film#Hanuman #HanuManRAMpage #HanumanReview #Hanumanblockbuster ?? pic.twitter.com/Cpuzv4nnle
— Parjanya (@Parjanya29) January 11, 2024
तेजा सज्जा स्टारर फिल्म ‘हनुमान’ को लेकर दर्शकों की ओर से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है। इसने एडवांस बुकिंग में ही तहलका मचा दिया था। इसके 766 शोज पहले ही बिक गए थे। 280 शोज को फास्ट फिलिंग के लिए रखा गया था। वहीं, इंडिया भर में फिल्म को 1000 से ज्यादा प्रीमियर शोज भी मिले हैं।
?#HanuManRAMpage pic.twitter.com/gbqxRBTY90
— Prasanth Varma (@PrasanthVarma) January 11, 2024
तेजा सज्जा स्टारर फिल्म ‘हनुमान’ के मेकर्स ने अयोध्या में राम मंदिर के लिए हर टिकट से 5 रुपए दान करने का फैसला किया है, जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की जा रही है।
5 rupees out of every ticket sold on #Hanuman will be donated to rammandir in ayodhya
— OG (@Tejuholicc2) January 12, 2024
Dear northies please do watch hanuman in your nearby theatres and experience the power of hanuman, the only super hero of the world
pic.twitter.com/UTxAxOG7qG
‘मेरी क्रिसमस’ की रिलीज के बीच इसकी सफलता के लिए नयनतारा के फैंस ने विजय सेतुपति और कटरीना कैफ को बेस्ट विशेज दी है। उन्होंने फिल्म की सफलता के लिए कामना की है।
Wishing dearest @VijaySethuOffl, #kathrinaKaif and the entire team of #MerryChristmas for their film to be huge success on behalf of all #LadySuperstar #Nayanthara fans ! ?♥️#MerryChristmasMovie pic.twitter.com/RuuQ2yzSLn
— Ever & Forever for Nayan ??❤️ (@SathsaraniSew) January 12, 2024
‘मेरी क्रिसमस’ के साथ रिलीज हुई फिल्म ‘हनुमान’ ने सारी लाइमलाइट चुरा ली है। इसे ‘मेरी क्रिसमस’ की तुलना में दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है। इसे लोगों ने पहले ही ब्लॉकबस्टर बता दिया है।
All the best #HanumanOnJan12th#Hanuman
— ShaReef SK♥️NTR BAKTHUDU❤️ #DEVARA (@Shareef63965993) January 12, 2024
All ready Block Buster kottesaru anna ?????????@PrasanthVarma anna@tejasajja123 bro
Congrats ❤️❤️❤️#HanumanOnJan12th#HanuManRAMpage pic.twitter.com/3axC7IDycE
तेजा सज्जा स्टारर फिल्म ‘हनुमान’ को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसके ट्वीट कर लिख रहे हैं कि ये इस साल यानी कि 2024 की सबसे बेहतरीन मूवी है। इसे मूवी ऑफ द ईयर बता रहे हैं।
‘मेरी क्रिसमस’ के साथ तेजा सज्जा स्टारर फिल्म ‘हनुमान’ को रिलीज किया गया है। इसकी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। मूवी की तुलना ‘आदिपुरुष’ से की जा रही है और उसकी तुलना में इसे ज्यादा बेहतरीन बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इसके वीडियो वायरल हो रहे हैं। मूवी ने फैंस का दिल जीत लिया है।
ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने विजय सेतुपति और कटरीना कैफ की एक्टिंग की तारीफ की है। साथ ही फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ को 5 में से 3.5 स्टार भी दिए हैं। श्रीराम राघवन के डायरेक्शन भी खूब तारीफ की है।
#OneWordReview…#MerryChristmas: GRIPPING.
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 11, 2024
Rating: ⭐️⭐️⭐️½
Serpentine twists and turns. Nail-biting suspense and tension-filled moments that keep you on edge. A masterstroke finale… Director #SriramRaghavan delivers an out-of-the-box, absorbing tale that teases your mind,… pic.twitter.com/9KAkeFetiq
विजय सेतुपति और कटरीना कैफ की मूवी ‘मेरी क्रिसमस’ को भी रिलीज किया गया है। ये सस्पेंस क्राइम थ्रिलर फिल्म है। इसे फिल्म क्रिटिक्स की ओर से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है। इसका निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है। फिल्म में दोनों स्टार्स की एक्टिंग और केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है।
