Merry Christmas, Hanuman Movie Review, Rating and Release Updates: साउथ स्टार तेजा सज्जा की फिल्म ‘हनुमान’ को रिलीज कर दिया गया है। इसके साथ विजय सेतुपति और कटरीना कैफ की मूवी ‘मेरी क्रिसमस’ को भी रिलीज किया गया है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्मों के बीच जबरदस्त घमासान देखने के लिए मिला। हालांकि, दोनों मूवीज को दर्शकों और क्रिटिक्स की ओर से पॉजिटिव रिस्पांस मिला। मगर ‘हनुमान’ को लेकर लोगों में ज्यादा एक्साइटमेंट देखने के लिए मिली। इसे काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं, विजय और कटरीना की जोड़ी भी कम नहीं है। इनके अभिनय ने थिएटर्स में लोगों को ताली पीटने के लिए मजबूर कर दिया। ऐसे में देखना होगा कि बॉक्स ऑफिस पर दोनों में से कौन सी फिल्म किस पर भारी पड़ती है। लेकिन, इससे पहले आप अगर फिल्म को देखने का मन बना रहे हैं तो जान लीजिए कि दोनों ही मूवीज कैसी हैं। पढ़िए सोशल रिव्यू…

Live Updates
14:05 (IST) 12 Jan 2024
क्रिटिक्स को पसंद आई 'मैरी क्रिसमस'

'मैरी क्रिसमस' को लेकर सोशल रिव्यूज सामने आ रहे हैं। दर्शकों के साथ-साथ ये फिल्म क्रिटिक्स को भी खूब पसंद आई है। मूवी को 5 में से 3-4 स्टार दिए जा रहे हैं। एक फैन ने फिल्म को मिली रेटिंग की पोस्ट भी शेयर की है।

13:55 (IST) 12 Jan 2024
'मेरी क्रिसमस' में कटरीना कैफ और विजय सेतुपति की जोड़ी ने लूटी लाइमलाइट

फिल्म 'मेरी क्रिसमस' में कटरीना कैफ और विजय सेतुपति की जोड़ी ने सारी लाइमलाइट ही चुरा ली है। दोनों स्टार्स की एक्टिंग और केमिस्ट्री की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। साथ ही डायरेक्टर श्रीराम राघवन के निर्देशन को भी मास्टरपीस बताया है।

13:03 (IST) 12 Jan 2024
तेजा सज्जा की 'हनुमान' के सेकंड हाफ को बताया मास्टरपीस

तेजा सज्जा की 'हनुमान' को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है। मूवी को क्रिटिक्स की ओर से 5 में से 4 स्टार दिए गए हैं। ऐसे में अब उनके फैन ने फिल्म के सेकंड हाफ को 'मास्टरपीस' बताया है।

11:54 (IST) 12 Jan 2024
'हनुमान' की टीम को किच्चा सुदीप ने दी बेस्ट विशेज

तेजा सज्जा की फिल्म 'हनुमान' को दर्शकों और क्रिटिक्स की ओर से अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है। ऐसे में अब किच्चा सुदीप ने भी ट्वीट करके फिल्म के मेकर्स को बेस्ट विशेज दी है। उन्होंने फिल्म की भी तारीफ की है और फिल्म के लिए मेकर्स के इस कदम को सराहनीय बताया है।

10:32 (IST) 12 Jan 2024
डायरेक्टर प्रशांत वर्मा की हो रही तारीफ

फिल्म 'हनुमान' को लेकर डायरेक्टर प्रशांत वर्मा की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। इसके क्लाइमेक्स और इंटरवल की तो जमकर तारीफ हो रही है। फैंस फिल्म के वीडियो क्लिप्स को एक्स यानी कि ट्विटर पर शेयर कर रहे हैं।

10:31 (IST) 12 Jan 2024
'हनुमान' ने एडवांस बुकिंग में मचाया तहलका, इंडिया में मिले 1000 से ज्यादा प्रीमियर शोज

तेजा सज्जा स्टारर फिल्म 'हनुमान' को लेकर दर्शकों की ओर से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है। इसने एडवांस बुकिंग में ही तहलका मचा दिया था। इसके 766 शोज पहले ही बिक गए थे। 280 शोज को फास्ट फिलिंग के लिए रखा गया था। वहीं, इंडिया भर में फिल्म को 1000 से ज्यादा प्रीमियर शोज भी मिले हैं।

09:26 (IST) 12 Jan 2024
'हनुमान' के मेकर्स ने हर टिकट से राम मंदिर के लिए दान किए 5 रुपए

तेजा सज्जा स्टारर फिल्म 'हनुमान' के मेकर्स ने अयोध्या में राम मंदिर के लिए हर टिकट से 5 रुपए दान करने का फैसला किया है, जिसकी सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ की जा रही है।

09:09 (IST) 12 Jan 2024
नयनतारा के फैंस ने विजय सेतुपति और कटरीना कैफ को दी बेस्ट विशेज

'मेरी क्रिसमस' की रिलीज के बीच इसकी सफलता के लिए नयनतारा के फैंस ने विजय सेतुपति और कटरीना कैफ को बेस्ट विशेज दी है। उन्होंने फिल्म की सफलता के लिए कामना की है।

08:29 (IST) 12 Jan 2024
दर्शकों ने 'हनुमान' को बताया ब्लॉकबस्टर

'मेरी क्रिसमस' के साथ रिलीज हुई फिल्म 'हनुमान' ने सारी लाइमलाइट चुरा ली है। इसे 'मेरी क्रिसमस' की तुलना में दर्शकों और क्रिटिक्स से अच्छा खासा रिस्पांस मिल रहा है। इसे लोगों ने पहले ही ब्लॉकबस्टर बता दिया है।

08:28 (IST) 12 Jan 2024
'हनुमान' को फैंस ने बताया 2024 की हिट

तेजा सज्जा स्टारर फिल्म 'हनुमान' को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसके ट्वीट कर लिख रहे हैं कि ये इस साल यानी कि 2024 की सबसे बेहतरीन मूवी है। इसे मूवी ऑफ द ईयर बता रहे हैं।

08:26 (IST) 12 Jan 2024
Sajja Teja की ‘हनुमान’ ने जीता फैंस का दिल

'मेरी क्रिसमस' के साथ तेजा सज्जा स्टारर फिल्म 'हनुमान' को रिलीज किया गया है। इसकी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। मूवी की तुलना 'आदिपुरुष' से की जा रही है और उसकी तुलना में इसे ज्यादा बेहतरीन बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर इसके वीडियो वायरल हो रहे हैं। मूवी ने फैंस का दिल जीत लिया है।

08:24 (IST) 12 Jan 2024
'मेरी क्रिसमस' को मिले 3.5 स्टार

ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने विजय सेतुपति और कटरीना कैफ की एक्टिंग की तारीफ की है। साथ ही फिल्म 'मेरी क्रिसमस' को 5 में से 3.5 स्टार भी दिए हैं। श्रीराम राघवन के डायरेक्शन भी खूब तारीफ की है।

08:21 (IST) 12 Jan 2024
विजय सेतुपति और कटरीना कैफ की ‘मेरी क्रिसमस’ रिलीज

विजय सेतुपति और कटरीना कैफ की मूवी ‘मेरी क्रिसमस’ को भी रिलीज किया गया है। ये सस्पेंस क्राइम थ्रिलर फिल्म है। इसे फिल्म क्रिटिक्स की ओर से पॉजिटिव रिस्पांस मिल रहा है। इसका निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है। फिल्म में दोनों स्टार्स की एक्टिंग और केमिस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है।