अभिनेत्री (31) ने सोशल मीडिया पर कथूरिया की ओर से मिले विवाह प्रस्ताव की तस्वीरें साझा कीं, जिसमें उद्यमी एफिल टावर के सामने घुटनों के बल बैठकर उन्हें अंगूठी पहनाते नजÞर आ रहे हैं। मोटवानी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘अभी और हमेशा के लिए।’ कथूरिया ने उनकी पोस्ट पर कमेंट में कहा, ‘तुम्हें बहुत सारा प्यार…मेरी जिंदगी। अभी और हमेशा के लिए।’ अभिनेता वरुण धवन, अनुष्का शेट्टी, खुशबू सुंदर, ईशा गुप्ता और करण टैकर सहित फिल्म जगत के सहयोगियों ने उन्हें बधाई दी।

मीडिया की खबरों के मुताबिक, दोनों चार दिसंबर को राजस्थान में विवाह के बंधन में बंध जाएंगे। मोटवानी ने टेलीविजन शो ‘देस में निकला होगा चांद’ से अपने करिअर की शुरुआत की और बाद में ‘शाका लाका बूम बूम’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ और ‘सोन परी’ में दिखाई दीं। उन्होंने ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कोई…मिल गया’ में एक बाल कलाकार के रूप में अभिनय किया था।

ओटीटी पर सूरज बड़जात्या

फिल्म निर्माता सूरज बड़जात्या का कहना है कि वे जल्द ही अपने पारिवारिक बैनर राजश्री प्रोडक्शंस में कम से कम तीन वेब शृृंंखलाओं के विकास के साथ डिजिटल स्पेस में कदम रखने के लिए तैयार हैं। ये परियोजनाएं परिवारिक मनोरंजन पर केंद्रित होंगी। इस प्रोडक्शन हाउस के नाम नदिया के पार (1982), सारांश (1984), सलमान खान-स्टारर हम आपके हैं कौन (1994) और हम साथ साथ हैं (1999) जैसी सफल पारिवारिक फिल्में हैं।

बड़जात्या ने कहा कि उन्हें कोरोना महामारी के समय डिजिटल माध्यम पर फिल्में बनाने के लिए ओटीटी मंचों द्वारा प्रस्ताव मिले। मैं हैरान और खुश हूं। हम जल्द ही तीन-चार श्रृंखलाएं शुरू करने की प्रक्रिया में हैं। 58 वर्षीय निर्देशक ने कहा, कुछ वेब शृंखलाएं (पारिवारिक मनोरंजन)। पटकथा के स्तर पर हैं। अन्य विचार के चरण में हैं।

2017 में बड़जात्या ने कहा था कि प्रोडक्शन हाउस वेब के लिए सामग्री बनाने के विचार के साथ काम कर रहा था। राजश्री पहले ही वो रहने वाली महलों की और प्यार का दर्द है मीठा मीठा जैसे कई सफल टीवी शो का निर्माण कर चुका है।