साउथ इंडियन एक्ट्रेस और टीवी में बाल कलाकार के रूप में काम कर चुकीं हंसिका मोटवानी की कुछ आपत्तिजनक तस्वीरें ऑनलाइन लीक कर दी गईं। तस्वीरों में हंसिका टु पीस बिकिनी पहने मिरर से सेल्फी लेती दिख रही हैं। एक्ट्रेस की ये तस्वीरें लीक कर दी गई। इसके बाद हंसिका ने ट्विटर पर एक पोस्ट करते हुए अपने फैन्स को बताया कि उनका फोन हैक हो गया है। साथ ही ट्विटर भी हैक कर लिया गया है।

ऐसे में कोई भी मेसेज उनको आए तो उसे नजरअंदाज करिएगा। एक्ट्रेस की और भी कई तस्वीरे सोशल मीडिया पर सामने आईं। ट्विटर पर आईं इन तस्वीरों पर रिपोर्ट मार्क किया गया। बाद में ये सारी तस्वीरें ट्वीटर से हटाई गईं। एक इंस्टाग्राम चैनल से भी हंसिका की कुछ तस्वीरें लीक की जा रही थीं, बाद में वहां अपलोड हो रही तस्वीरों को भी हटाया गया। हालांकि हंसिका ने साफ तौर पर कहा कि तस्वीरों में जो लड़की दिखाई दे रही हैं वह वो नहीं हैं। यह उनके चेहरे से मेल खाती लड़की है। इससे उनके नाम का गलत फायदा उठाया जा रहा है। फिलहाल एक्ट्रेस ने पुलिस में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

यह पहली बार नहीं है जब किसी स्टार की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई हों। इससे पहले कई सारे स्टार्स के साथ ऐसा हो चुका है। अक्षरा हसन के अलावा एमी जैक्सन की इंटिमेट तस्वीरें ऑनलाइन लीक कर दी गई थीं। इसके अलावा शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का फेसबुक पेज भी हैक कर लिया गया था।

बता दें, एक्ट्रेस हंसिका अब साउथ इंडियन फिल्म (तमिल) माहा में नजर आने वाली हैं। यह हंसिका की 50वीं फिल्म है। हंसिका हिमेश रेशमिया संग फिल्म ‘आपका सुरूर’ में नजर आ चुकी हैं।

इसके अलावा हंसिका ऋतिक रोशन के साथ फिल्म ‘कोई मिल गया’ में भी चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर काम कर चुकी हैं। वहीं एक्ट्रेस कई सीरियल्स (शाका-लाका बूम-बूम और देस में निकला होगा चांद) में भी बाल कलाकार के रूप में नजर आई थीं।