टीवी जगत और बॉलीवुड से लेकर दक्षिण सिनेमा तक अपने अभिनय का सिक्का चलाने वाली हंसिका इन दिनों अपनी शादी की खबरों को लेकर सिर्खियों में बनी हुई हैं। जल्द ही उनके घर शहनाई बजने वाली है। अभिनेत्री अपनी शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं और 4 दिसंबर 2022 को शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं।
हंसिका के चाहने वालों के लिए यह खबर किसी सरप्राइज से कम नहीं है। अब हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने प्रपोजल की तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में हंसिका अपने बॉयफ्रेंड और बिजनेस पार्टनर सोहेल कथूरिया के साथ नजर आ रही हैं।
हंसिका ने अपने रिश्ते को किया ऑफिशियल
फिल्म कोई मिल गया में बतौर चाइल्ड एक्ट्रेस काम कर घर-घर में पहचान पाने वाली हंसिका ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ पोस्ट शेयर किए हैं, इसके साथ ही उन्होंने रिलेशनशिप को ऑफिशियल करते हुए अपने पार्टनर का चेहरा भी फैंस को दिखा दिया है। हंसिका और उनके बॉयफ्रेंड की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई है। इसी के साथ एक्ट्रेस ने खुद अपनी शादी की पुष्टि भी कर दी है।
एक्ट्रेस ने पेरिस में की सगाई
हंसिका ने इंस्टाग्राम पर जो लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है, जिसमें उनके बॉयफ्रेंड प्रपोज करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने एक्ट्रेस को शादी के लिए रोमांटिक अंदाज में प्रपोज किया है। फोटोज में हंसिका व्हाइट कलर के वनपीस ड्रेस में नजर आ रही हैं, वहीं सोहेल ब्लैक कलर के सूट-पैंट में दिख रही हैं एक फोटो में सोहेल हंसिका का हाथ पकड़कर घुटनों के बल बैठे नजर आ रहे हैं।
बैकग्राउंड में एफिल टावर नजर आ रहा है। दोनों लाल गुलाब और सफेद मोमबत्तियों से बने दिल के अंदर खड़े थे। डेकोरेशन के साइड में ‘मुझसे शादी करोगी’ भी लिखा नजर आ रहा है। इसी के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है कि ‘अभी और हमेशा के लिए।’ सोहेल ने उनके पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा- ‘आई लव यू माई लाइफ’. हंसिका और सोहेल की सगाई पर अनुष्का शेट्टी, श्रिया रेड्डी और वरुण धवन ने भी कपल को शुभकामनाएं दीं।
2 दिसंबर से शुरू होगीं शादी की रश्में
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार,हंसिका मोटवानी लाइफ टाइम बॉयफ्रेंड संग डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगी। हंसिका इसी साल दिसंबर में सात फेरे लेगीं। वह जयपुर के 450 साल पुराने मुंडोता फोर्ट एंड पैलेस में शादी करेंगी। शादी की रस्में 2 दिसंबर से शुरू हो जाएगी जो 4 दिसंबर तक चलेगी।