जाने माने फिल्ममेकर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और लगभग हर मुद्दे पर अपनी राय रखते हैं। हाल ही में हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने क्रिकेटर ऋषभ पंत की ड्रीम 11 (Rishabh Pant Dream 11 Ad) के एक नए ऐड पर आपत्ति जताई है। वो ऋषभ पंत पर यह कहते हुए भड़क गए कि उनका नया विज्ञापन कला का अपमान कर रहा है। उन्होंने इसे बेहुदा और अपमानजनक बताते हुए इसे हटाने की मांग की है।
क्या है क्रिकेटर का नया विज्ञापन
क्रिकेटर ऋषभ पंत के ड्रीम 11 के एक नए ऐड को देखने के बाद कई लोग उनके विरोध में आ गए हैं। एड में आप देख सकते हैं कि क्रिकेटर ऋषभ पंत को यह सोचते हुए दिखाया गया है कि अगर वह क्रिकेटर नहीं होते तो क्या होते। इसके बाद एक शास्त्रीय सिंगर के रूप में ऋषभ का एक सीन आता है। लेकिन वह माइक के सामने विकेटकीपर का रुख अपनाते हैं और बेहद बेसुरा गाते हैं। इसके तुरंत बाद वह फिर से ग्राउंड में विकेटकीपर बन कैच करते दिखते हैं। फिर अंत में कहते हैं कि शुक्र है कि मैंने अपना सपना पूरा किया। इसी विज्ञापन पर हंसल मेहता का गुस्सा फूटा है।
ऋषभ पंत के विज्ञापन पर फिल्मेकर का ट्वीट
हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘यह घृणित और अपमानजनक कमर्शियल विज्ञापन है। खुद को प्रदर्शित करें लेकिन उस चक्कर में इतनी समृद्ध कला की खिल्ली न उड़ाएं। मैं इस विज्ञापन को कंपनी से हटाने की मांग करता हूं।’ हंसल मेहता के इस ट्वीट पर कई लोग कमेंट कर अपनी राय रख रहे हैं।
लेखक मुनीश भारद्वाज ने कमेंट कर लिखा कि ‘यह निश्चित रूप से बुरा है,मैं मानता हूं। लेकिन इसे हटाने की जरूरत नहीं है। किसी चीज को व्यक्त करने की स्वतंत्रता तब तक होनी चाहिए जब यह किसी को नुकसान न पहुंचा रही हो।’ इस पर हंसल ने जवाब देते हुए लिखा कि ‘बिल्कुल मुनीश। आपको ऐसा सोचने का पूरा अधिकार है। मैं आहत हूं और मुझे ऐसा कहने का अधिकार है। और हां शायद इसे हटाने के लिए कहना बहुत अधिक हो सकता है।’
हंसल मेहता की फिल्में
बता दें कि हंसल मेहता को ‘शाहिद’, ‘अलीगढ़’जैसी फिल्में देने के लिए जाना जाता है। उन्होंने हिट ‘स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी’ भी बनाई है। हंसल मेहता के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी आने वाली फिल्म एक अनटाइटल्ड फिल्म है, जिसमें करीना कपूर मुख्य भूमिका में होंगी।