Hania Aamir: पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस हानिया आमिर अपने उर्दू टीवी सीरियल्स की वजह से सिर्फ पाकिस्तान ही नहीं बल्कि भारत और नेपाल में भी काफी लोकप्रिय हैं। 12 फरवरी 1997 को पाकिस्तान के रावलपिंडी में पैदा हुईं 26 साल की हानिया आमिर ने कई सुपरहिट फिल्मों में भी काम किया है। इन दिनों हानिया का लुक खूब वायरल हो रहा है जो वो पाक ड्रामा ‘मुझे प्यार हुआ था’ में पहन रही हैं।
सिंपल और मिनिमल मेकअप लुक के साथ सिंपल आउटफिट और जूलरी खूब पसंद की जा रही है और ईद पर लड़कियां उन्हें फॉलो भी करने की तैयारी में हैं। अगर आपकी शादी के बाद पहली ईद है तब तो आप जरूर उनका लुक फॉलो कर सकते हैं।
हानिया आमिर को ऐसे हासिल हुई थी पहली फिल्म
हानिया आमिर बचपन से ही ड्रामेबाज थीं लेकिन तब उन्हें पता नहीं था कि वो एक दिन एक्ट्रेस बनेंगी। वो शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फैन हैं और दीपिका को तो वो अपनी लेडी क्रश कहती हैं। दीपिका शाहरुख की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ के सीन को दोहराया करती थीं। डबस्मैश आया तो उन्होंने खूब वीडियो बनाए और उनके ये वीडियो वायरल हो गए और पाकिस्तानी प्रोड्यूसर इमरान काजमी के पास पहुंचे। इमरान काजमी को वो इतना पसंद आया कि उन्होंने हानिया से खुद संपर्क किया और उन्हें फिल्म Janaan (2016) ऑफर कर दी। उन्हें 1 लाख रुपये पाकिस्तानी रुपये ऑफर किये गए लेकिन हानिया ने जब मां को बताया तो उन्हें ये मजाक लगा। खैर बाद में हानिया ने काम किया और फिल्म के साथ हानिया का काम भी सराहा गया। हालांकि मामू के घर में रही हानिया के मामू को ये सब काम पसंद नहीं था और वो उनसे फिल्मों में काम न करने को कहा, जिसके बाद हानिया ने मां के साथ मामू का घर छोड़ दिया।
हानिया ने इसके बाद टीवी सीरियल का रुख किया और ‘तितली’ नाम का टीवी शो किया। यह शो बहुत पॉपुलर हुआ इसके बाद उन्होंने ‘फिर वही मोहब्बत’ में काम किया। हानिया ने फिल्मों में काम करना भी जारी रखा और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों का भी हिस्सा बनीं। हानिया ने जब सीरियल ‘मेरे हमसफर’ में काम किया तो उनकी पॉपुलैरिटी भारत और नेपाल में भी खूब बढ़ गई। हानिया ने बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वो पहले ये रोल करना नहीं चाहती थीं। हर बार हानिया ने जो रोल किया था उसमें उनके रोल मजबूत थे जबकि इस सीरियल में जो किरदार था वो पति पर निर्भर था। लेकिन जब उन्होंने स्क्रिप्ट पढ़ी और उसकी कहानी पता चली बैकग्राउंड पता चला तो वो ये रोल करने को तैयार हो गईं।
हानिया आमिर की नेट वर्थ और कार कलेक्शन
हनिया आमिर की कुल संपत्ति 1 मिलियन डॉलर से 5 मिलियन डॉलर के बीच होने का अनुमान है। हानिया के पास Audi A4, Audi Q7 और Honda Civic जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं।

हानिया आमिर के रिलेशनशिप और बॉयफ्रेंड
हनिया आमिर का नाम आसिम अजहर के साथ जोड़ा जाता है। आसिम अजहर मशहूर पाकिस्तानी गायक, गीतकार, संगीतकार और एक्टर हैं। खबरों के मुताबिक मार्च 2022 में दोनों ने सगाई कर ली है।

हानिया आमिर की उम्र और हाइट
12 फरवरी 1997 को पैदा हुई हानिया आमिर 26 साल की हैं। हानिया आमिर की हाइट 1.68 मीटर है।