सोशल मीडिया पर पुलिस काफी एक्टिव रहती है और आए दिन लोगों को जागरुक करने के लिए कोई न कोई अभियान चलाती रहती है। इसी सिलसिले में गुड़गांव पुलिस ने एक मजेदार पोस्ट शेयर किया है। गुड़गांव ट्रैफिक पुलिस ने कबीर सिंह फिल्म का उदाहरण देते हुए लोगों से जागरूक रहने की अपील की है। गुड़गांव ट्रैफिक पुलिस ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि जब खुद बचोगे तभी प्रीती को बचाओगे।
फोटो में कबीर सिंह फिल्म का वो सीन है जब कबीर यानी शाहिद कपूर प्रीती को बचाने के लिए बिना हेलमेट पहने बाइक से निकल पड़ता है। गुड़ंगाव ट्रैफिक पुलिस ने इस पोस्ट पर कलाकारी करते हुए कबीर सिंह को हेलमेट पहना दिया है। कुछ ही देर में पुलिस द्वारा शेयर किया गया ये पोस्ट वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर फैंस जमकर इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
Jab khud bachoge tabhi Preeti ko bacha paoge… pic.twitter.com/nW3KAHuQCZ
— Gurugram Traffic Police (@TrafficGGM) February 5, 2020
एक यूजर ने कबीर सिंह फिल्म का ही एक सीन शेयर किया है और लिखा है कि कबीर सिंह प्रीती को ट्रॉफिक नियम समझाते हुए। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि जब प्रीती ही नहीं है तो फिर बचाएं किसे। मालूम हो कि पिछले साल रिलीज हुई फिल्म कबीर सिंह ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 200 करोड़ से अधिक की कमाई की थी और दर्शकों ने शाहिद और कियारा के अभिनय की जमकर तारीफ की थी।
वर्कफ्रंट की बात करें तो फिल्म कबीर सिंह में प्रीती का किरदार निभाने वालीं कियारा आडवाणी को लास्ट बार अक्षय कुमार स्टारर फिल्म गुड न्यूज में देखा गया था। जल्द ही कियारा सिद्धार्थ मल्होत्रा संग फिल्म शेरशाह में नजर आएंगी ये फिल्म इसी साल 7 मार्च को रिलीज हो रही है। वहीं शाहिद कपूर फिल्म जर्सी में नजर आएंगे। शाहिद की ये फिल्म 28 अगस्त को रिलीज हो रही है।