Guns & Gulaabs Trailer Out: राज एंड डीके की आगामी वेब सीरीज ‘गन्स एंड गुलाब्स’ का ट्रेलर बुधवार को रिलीज हो चुका है। इसमें बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और दुलकर सलमान अहम भूमिका में हैं। इस ट्रेलर को देख कहा जा रहा है कि इसमें ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ और ‘मिर्जापुर’ जैसी झलक नजर आ रही है। राज एंड डीके ‘द फैमिली मैन’ जैसी बेहतरीन वेब सीरीज बना चुके हैं, लेकिन ये नई सीरीज का ट्रेलर देख लग रहा है कि वह इसमें नयापन नहीं डाल पाए हैं।

‘गन्स एंड गुलाब्स’ में 1990 की गुलाबगंज नाम के एक शहर की कहानी को दिखाया गया है। ट्रेलर में एक्शन, कॉमेडी, रोमांस भरपूर नजर आ रहा है। राजकुमार राव को पाना टीपू के किरदार में दिखा है, जो पाने नाम के औजार से लोगों की हत्या करता है। इसमें एक परिवार ऐसा दिखाया गया है, जो ‘मिर्जापुर’ में कालीन भैया के परिवार के मिलता जुलता है। आदर्श गौरव का किरदार Mirzapur के मुन्ना भैया जैसा दिखाया गया है। वही दुलकर सलमान को गैंगस्टर दिखाया गया है।

ट्रेलर को देख ये पता चल रहा है कि गुलाबगंज में राजनीति बहुत होती है। इसके साथ ही यहां ड्रग डील और हत्या आम बात है। गुलाबगंज में ढेर सारा एक्शन होता रहता है। राजकुमार को खतरनाक हत्यारे के अलावा रोमांटिक अवतार में भी दिखाया गया है।

ये वेब सीरीज में कई ट्विस्ट देखने को मिलेंगे। राजकुमार राव, दुलकर सलमान के अलावा इस वेब सीरीज में आदर्श गौरव, टी.जे भानु, गुलशन देवैया और दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक भी नजर आने वाले हैं। Guns & Gulaabs 18 अगस्त से नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम होगी।

दुलकर सलमान ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इस सीरीज का ट्रेलर शेयर किया है। साथ में लिखा है,” गुलाबगंज में आपका स्वागत है, जहां घास लाल है और गैंगस्टर हीरो हैं! गन्स एंड गुलाब्स, 18 अगस्त से स्ट्रीमिंग, केवल नेटफ्लिक्स पर।”