Gully Boy Box Office Collection Day 5: रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ‘गली बॉय’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में सफल हो रही है।फिल्म ने सोमवार को 8 करोड़ 65 लाख रुपए की कमाई की है। इस हिसाब से फिल्म का अबतक का कुल कलेक्शन 81 करोड़ 10 लाख रुपए हो गया है। कमाई की रफ्तार को देखते हुए माना जा रहा है कि रणवीर सिंह की ‘गली बॉय’ जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो जाएगी।
‘गली बॉय’ ने पहले दिन 19 करोड़ 40 लाख रुपए की कमाई की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 13 करोड़ 10 लाख रुपए का बिजनेस किया। फिल्म के वीकेंड काफी महत्वपूर्ण था। गली बॉय ने वीकेंड में भी अच्छी कमाई की। शनिवार यानि तीसरे दिन फिल्म ने 18 करोड़ 65 लाख रुपए का बिजनेस किया। रविवार यानि चौथे दिन फिल्म ने जबरदस्त कमाई करते हुए 21 करोड़ 30 लाख रुपए की कमाई की।
‘गली बॉय’ को सभी ओर से प्रशंसा मिल रही है। क्रिटिक्स के अलावा फिल्म का जादू दर्शकों पर भी चला है। यही कारण है रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की केमेस्ट्री को देखने के लिए लोग सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं। माना जा रहा है कि फिल्म के लिए दूसरा वीकेंड काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस शुक्रवार अजय देवगन और अनिल कपूर स्टारर फिल्म ‘टोटल धमाल’ भी रिलीज हो रही है। कहा जा रहा है कि बॉक्स ऑफिस पर दोनों फिल्में एक-दूसरे को टक्कर दे सकती हैं।
(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)
Highlights
गली बॉय के मंगलवार के कलेक्शन को लेकर ट्रेड पंडितों का कहना है कि फिल्म की कमाई में इजाफा हो सकता है। दरअसल मंगलवार को शिवाजी जयंती के चलते मुंबई और पुणे में छुट्टी है। ऐसे में माना जा रहा है कि हॉलीडे का फायदा फिल्म को मिलेगा।
रणवीर सिंह की गली बॉय 43 वीं पांचवें दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। पहले नबंर पर सुल्तान, दूसरे नंबर पर बाहुबली 2, तीसरे नंबर पर किक, चौथे पर पद्मावत और पांचवें पर बाजीराव मस्तानी है। फिल्म ने सोमवार को 8 करोड़ 65 लाख रुपए की कमाई की है।
रणवीर सिंह की गली बॉय वीकेंड के अलावा वीक डेज में भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में भी एंट्री मार लेगी। मंगलवार को लेकर भी ऐसे कयास लगाए गए हैं कि फिल्म 6-7 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। वहीं दूसरी ओर बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल की फिल्म 'उरी' भी मजबूती के साथ टिकी हुई है।
इस शुक्रवार सिनेमाघरों में अनिल कपूर और अजय देवगन की कॉमेडी फिल्म 'टोटल धमाल' रिलीज होने वाली है। ऐसे में माना जा रहा है कि 'गली बॉय' की कमाई में थोड़ा प्रभाव पड़ सकता है। ट्रेड एनालिस्ट का इस मुद्दे पर कहना है कि दोनों फिल्मों की टारगेट ऑडियंस अलग तरह की है। ऐसे में संभव है कि 'गली बॉय' नई रिलीज के बाद भी अपने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में कामयाब हो पाएगी।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने एक ट्वीट में लिखा- 'गली बॉय ने एक बेंचमार्क बनाया है। फिल्म ने तीन दिन के भीतर ही 50 करोड़ की कमाई कर ली है। फिल्म सोमवार तक 75 करोड़ रुपए की कमाई करने में भी सफल रहेगी।' ऐसे में माना जा रहा है कि जोया अख्तर की फिल्में 'दिल धड़कने दो' और 'जिंदगी ने मिलेगी दोबारा' के लाइफटाइम कलेक्शन को भी 'गली बॉय' पार कर लेगी। 'गली बॉय' जोया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन जाएगी।
फिल्म वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज हुई थी। खास दिन होने के कारण फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिली। लेकिन अगले दिन शुक्रवार को वर्किंग डे होने के कारण फिल्म की कमाई में वो उछाल नहीं आ पाया जिसकी निर्माताओं ने उम्मीद की थी। लेकिन फिर शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में तेज उछाल आया। जिसके बाद फिल्म ने शुरुआती चार दिनों में 72 करोड़ की कुल कमाई कर ली थी।
गली बॉय के हिट होने के साथ ही आलिया भट्ट की भी चांदी हो गई है। ट्रेड एनलिस्ट्स का मानना है कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी। ऐसा हुआ तो राजी के बाद आलिया की ये लगातार दूसरी ऐसी फिल्म होगी जो 100 करोड़ की कमाई कर देगी।
गली बॉय के बॉक्सऑफिस कलेक्शन को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि रणवीर सिंह ने हैट्रिक लगा दी है। दरअसल रणवीर की ये बैक टू बैक तीसरी फिल्म है जो सुपरहिट होने जा रहा है। इससे पहले पिछले साल आई दोनों फिल्में, पद्मावत और सिंबा बॉक्स आफिस पर धमाल मचा चुकी हैं।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'गली बॉय' की कमाई को शानदार बताया था। ट्रेड पंडित ने ऐसे कयास भी लगाए थे कि फिल्म सोमवार को 75 करोड़ रुपए की कमाई करने में सफल होगी। जानकारी के मुताबिक, फिल्म मुंबई में भी शानदार कमाई कर रही है। टायर-2 सिटीज में भी फिल्म की कमाई में बढ़ोत्तरी हुई है। मेट्रो शहरों में भी फिल्म ने वीकेंड में अच्छी कमाई की है।