Gully Boy Box Office Collection Day 1 : रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर ‘गली बॉय’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। रणवीर और आलिया ने फिल्म का जबरदस्त प्रमोशन कर लोगों के बीच ‘गली बॉय’ को चर्चा में ला दिया था। जिसके बाद माना जा रहा था कि फिल्म पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करने में सफल हो सकती है। ‘गली बॉय’ ने पहले दिन ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 18 करोड़ 70 लाख रुपए की कमाई की है। जबकि फिल्म को लेकर ट्रेड पंडितों ने ऐसे कयास लगाए थे कि ‘गली बॉय’ ओपनिंग डे पर 15 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। ऐसे में फिल्म ने सभी अनुमानों को गलत साबित कर दिया है।
फिल्म ‘गली बॉय’ की कहानी में एक मुंबई के चॉल में रहने वाले लड़के के रैपर बनने तक के सफर को दिखाया गया है। फिल्म में आलिया ने रणवीर सिंह की गर्लफ्रेंड का रोल अदा किया है। अपना टाइम आएगा समेत कई रैप ने भरी गली बॉय फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है।
और Entertainment News के लिए यहां क्लिक करें
Highlights
गली बॉय को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म की दूसरे दिन की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिल सकता है। ट्रेड एनालिस्ट ने ऐसा अंदाजा लगाया है कि फिल्म दूसरे दिन करीब 20-25 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है।
गली बॉय को देखने के बाद लोग फिल्म के एक गाने के बोल- 'अपना टाइम आएगा' को शेयर कर रहे हैं। बाहुबली एक्टर राणा दग्गुबाती ने भी सोशल मीडिया पर लिखा है कि अपना टाइम आएगा। कहा जा रहा है कि फिल्म को वीकेंड का भी खूब फायदा मिलेगा और जमकर कमाई करने में सफल रहेगी।
रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय को पूरे देश से प्यार मिल रहा है। एक यूजर ने ट्वीट में लिखा- अभी पुणे में हूं और गली बॉय ने मुंबई जाने के लिए मजबूर कर दिया। फिल्म में क्या शानदार डायलॉग हैं। रणवीर बहुत हार्ड और आलिया आपने मुझे मेरी बीवी याद दिला दी। ऐसे में माना जा रहा है कि फिल्म दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर सकती है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, वेलेंटाइन डे के दिन छुट्टी नहीं थी। लेकिन फिल्म ने बड़ा हंगामा किया। मेट्रो शहरों में फिल्म ने रॉक किया और शानदार कमाई करने में सफल रही। फिल्म ने पहले दिन 18 करोड़ 70 लाख रुपए की कमाई की है।
फिल्म को वेलेंटाइन डे का फायदा मिला है। गुरुवार 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे होने के कारण फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिली है। बताया जा रहा है कि फिल्म के ज्यदातर शो हाउसफुल गए। शुक्रवार को वर्किंग डे होने के चलते कमाई में थोड़ी गिरावट देखी जा सकता है लेकिन उसके बाद फिर वीकेंड में फिल्म का रफ्तार पकड़ना तय माना जा रहा है।
गली बॉय की तमाम फिल्मस्टार्स दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं। हर कोई फिल्म को लाजवाब बताते हुए आलिया और रणवीर सिंह की तारीफों के पुल बांध रहे हैं। ऐसे में सीनियर एक्टर ऋषि कपूर ने भी ट्वीट करते हुए फिल्म की तारीफ की। उन्होंने आलिया भट्ट के एक्टिंग की भी खूब तारीफ की। आलिया ने भी उनके ट्वीट को रिट्वीट किया था। हालांकि अब ऋषि कपूर ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया है।
गली बॉय जोया अख्तर की तीसरी फिल्म है। इससे पहले जोया ने जिंदगी ना मिलेगी दोबारा और दिल धड़कने दो बनाई थी। दोनों ही फिल्में सुपरहिट थीं। अब जिस तरह से गली बॉय के लिए दर्शक सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं उस हिसाब से लग रहा है कि गली बॉय जोया की लगातार तीसरी हिट साबित होगी।
जोया अख्तर के निर्देशन में बनी गली बॉय कमाई के मामले में आलिया भट्ट की सबसे बड़ी फिल्म हो सकती है। इससे पहले आलिया की पिछले साल आई फिल्म राजी ने भी बॉक्सऑफिस पर कमाल दिखाया था। राजी ने 100 करोड़ का आंकड़ा भी पार किया था। सोशल मीडिया पर फिल्म का क्रेज देख कर लगता है कि फिल्म कमाई के मामले में राजी से बहुत आगे निकल सकती है।
गली बॉय साल की दूसरी सुपरहिट फिल्म हो सकती है। अभी तक बॉक्सऑफिस पर सिर्फ उरी ही अपना जलवा दिखा पाई है। उरी ने 200 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है। अब ट्रेड एनलिस्टों की मानें तो रणवीर सिंह की गली बॉय इस साल की अगली सुपरहिट साबित हो सकती है। लेकिन ये देखना होगा कि फिल्म ने ओपनिंग डे पर कितनी कमाई की है। आंकड़ें आने अभी बाकी हैं।
आलिया भट्ट की भी 'गली बॉय' में एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है। लोगों का कहना है कि आलिया हर दिन मैच्योर होती जा रही हैं। आपकी एक्टिंग बहुत ज्यादा शानदार है। सोशल मीडिया पर आ रहे रिएक्शन्स को देखकर लगता है कि फिल्म पहले अच्छी कमाई करने में सफल रही है।
एक दर्शक ने ट्विटर पर लिखा- बहुत हार्ड बाबा, रणवीर सिंह आपने कमाल कर दिया। तीसरी फिल्म और तीन अलग-अलग किरदार। आज के समय में आप सबसे ज्यादा वर्सेटाइल एक्टर हैं। गली बॉय विनर है।
ट्रेड एनालिस्ट गिरिश जौहर ने इंडियन एक्सप्रेस.कॉम से बातचीत में कहा था, ''गली बॉय गुरुवार को रिलीज हुई है। उस दिन न ही कोई फेस्टिवल है और न ही छुट्टी। हालांकि वेलेंटाइन्स डे है, लेकिन इसका कोई ऑफिशियल स्टेटस नहीं है। मैं ऐसी उम्मीद करता हूं कि फिल्म पहले दिन 15 करोड़ रुपए की पहले दिन कमाई कर सकती है। बाकि चीजें लोगों की माउथ पब्लिसिटी पर निर्भर करती हैं।''