Courtroom Drama Movies On OTT: अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस मूवी में उनके साथ अभिनेता आर माधवन, एक्ट्रेस अनन्या पांडे समेत कई स्टार्स नजर आ रहे हैं। फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और दो दिन में इस मूवी ने 17.92 करोड़ तक की कमाई कर ली है।
ये मूवी एक कोर्टरूम ड्रामा है, जिसमें 1919 में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड और सर सी.शंकरन नायर की कहानी को दिखाया गया है। ऐसे में अगर आपको ये मूवी पसंद आई है, तो चलिए हम आपको 5 ऐसी ही बेहतरीन कोर्टरूम ड्रामा फिल्मों को दिखाते हैं, जिन्हें ओटीटी पर घर बैठे आराम से देखा जा सकता है।
‘बदसूरत फील कराया ‘, जैस्मिन भसीन ने करवाया बोटॉक्स-लिप फिलर्स? बोलीं- 16 की उम्र में ताने सुने’
गिल्टी माइंड्स (Guilty Minds)
साल 2022 में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘गिल्टी माइंड्स’ कोर्ट रूम ड्रामा पर बनी है, जिसमें श्रिया पिलगांवकर और वरुण मित्रा समेत कई स्टार्स दिखाई दिए हैं। उनकी जबरदस्त एक्टिंग को लोगों ने काफी पसंद किया है। वहीं, इसके हर एक एपिसोड में आपको एक नई कहानी देखने को मिलने वाली है।
इसकी स्टोरी दिल्ली की दो लॉ फर्म खन्ना एंड एसोसिएट्स और फॉर द पीपुल एसोसिएट्स के इर्द गिर्द घूमती है। इस सीरीज को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है, जिसे आईएमडीबी से 7.3 की रेटिंग मिली है।
क्रिमिनल जस्टिस (Criminal Justice)
‘क्रिमिनल जस्टिस’ एक थ्रिलर सीरीज है, जिसमें पंकज त्रिपाठी, अनुप्रिया गोयनका समेत कई स्टार्स नजर आए हैं। मेकर्स ने इस सीरीज के अभी तक 3 सीजन रिलीज कर दिए हैं और चौथे सीजन का फैंस बड़ी बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं।
इसमें एक्टर एक वकील के किरदार में नजर आए हैं, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। ऐसे में अगर आपने अभी तक इसे नहीं देखा है, तो अब आप इसे हॉटस्टार पर देख सकते हैं। आईएमडीबी ने इसे 8 रेटिंग दी है।
योर ऑनर (Your Honor)
इस कोर्ट रूम ड्रामा सीरीज के अभी तक दो सीजन आ चुके हैं। इसमें जिम्मी शेरगिल लीड रोल निभाते हुए दिखाई दिए, जो एक जज का है। इसके अलावा इसमें गुलशन ग्रोवर, जीशान कादरी, माही गिल भी अहम भूमिकाओं में नजर आए। इसका पहला सीजन 2020 में आया था, जो काफी चर्चित हुआ था। इसे सोनीलिव पर देखा जा सकता है और आईएमडीबी ने इसे 7.2 की रेटिंग दी है।
सिर्फ एक बंदा काफी है (Sirf Ek Bandaa Kafi Hai)
अपूर्व सिंह कार्की के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ में मनोज बाजपेई, विपिन शर्मा, प्रियंका सेठिया और अजय सोनी समेत कई स्टार्स नजर आए। ये मूवी भी ‘केसरी चैप्टर 2’ की तरह ही सत्य घटना पर बनी है। इसमें एक्टर वकील के किरदार में नजर आए हैं और इस मूवी को जी5 पर देखा जा सकता है, जिसे आईएमडीबी पर 8 रेटिंग मिली है।
द ट्रायल (The Trial)
काजोल स्टारर वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ भी एक कोर्ट रूम ड्रामा है। इस सीरीज के साथ ही एक्ट्रेस ने ओटीटी पर भी कदम रखा था। लोगों ने इसमें उनके किरदार को काफी पसंद किया। सीरीज में वह एक तेज तर्रार वकील, मां और पत्नी नायिका सेनगुप्ता की भूमिका में दिखाई दी हैं। सीरीज की कहानी प्यार, कानून और धोखा देने पर बेस्ड है, जिसे हॉटस्टार पर देखा जा सकता है। इसे 5.5 की आईएमडीबी रेटिंग मिली है।