बॉलीवुड एक्ट्रेस गुड्डी मारुति न हाल ही में दिवंगत एक्ट्रेस दिव्या भारती के साथ काम करने के अपने अनुभव के बारे में बात की और साथ ही उनकी तारीफ भी की। गुड्डी ने बताया कि दिव्या भारती की मौत के बाद वो उनकी मां से और उस वक्त उनके पति रहे साजिद नाडियाडवाला से मिली थीं, सभी का रो-रोकर बुरा हाल था। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि फैशन डिजाइनर नीता लुल्ला ने दिव्या को पांचवीं मंजिल से गिरते हुए देखा था।

दिव्या भारती का निधन 1993 में पांचवी मंजिल से गिरने से हुआ था। उस वक्त वह महज 19 साल की थीं। सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में गुड्डी मारुति ने कहा, “वो बहुत अच्छी लड़की लेकिन थोड़ी सी मेस्ड अप थी। मैं उसके बचपन के बारे में नहीं जानती लेकिन वह थोड़ी परेशान रहती थी। वह जिंदगी ऐसे जीती थी जैसे आज आखिरी दिन है, बिंदास, वह एक अच्छी लड़की थी। उस वक्त वह साजिद नाडियाडवाला को डेट कर रही थीं। यह वह समय था जब हम ‘शोला और शबनम’ की शूटिंग कर रहे थे। उनकी मृत्यु 5 अप्रैल की रात को हुई और 4 अप्रैल को मेरा जन्मदिन है। तो, हम सभी एक साथ पार्टी कर रहे थे – गोविंदा, दिव्या, साजिद और भी लोग। वह पार्टी में ठीक थी लेकिन मुझे लगा कि वह थोड़ी उदास थी। उसे आउटडोर शूट के लिए जाना था लेकिन वह ऐसा नहीं करना चाहती थी।”

गुड्डी ने याद किया जब उन्हें 6 अप्रैल की सुबह दिव्या भारती के निधन की खबर मिली थी। गुड्डी ने कहा, “वह जुहू में एक बिल्डिंग के पांचवें फ्लोर पर रहती थी, एक रात जब मैं उस बिल्डिंग के पास आइस क्रीम स्टोर के अंदर जा रही थी और मैंने मेरा नाम पुकारते हुए एक आवाज सुनी। मैंने ऊपर देखा और वो दिव्या थी। वह पांचवीं मंजिल की छत पर पैर लटका कर बैठी थी। मैंने उसे कहा कि ये सेफ नहीं है उसे अंदर जाना चाहिए। उसने मुझे कहा, ‘कुछ नहीं होता।’ उसे ऊंचाई से डर नहीं लगता था।”

दिव्या के गुजर जाने पर ऐसा था परिवार का हाल

गुड्डी ने उस पल को शेयर किया जब वह दिव्या के निधन के बाद उनके परिवार से मिली थीं। गुड्डी ने बताया कि जब लोग दिव्या की मां को संवेदनाएं दे रहे थे, तभी ए बिल्ल मुंह पर खून लगाए अंदर घुस गई, सभी लोग ये देख हैरान रह गए। ये बहुत ही दुखद था।

गुड्डी ने कहा, “उसकी मम्मी का बुरा हाल था। साजिद भी एक दम खो सा गया था, वो बुरी हालत में था। जिस वक्त ये घटना हुई वो घर पर भी नहीं था। दिव्या ये देखने के लिए खिड़की से नीचे झांक रही थी कि साजिद की कार आई या नहीं और तभी वो नीचे गिर गई।” गुड्डी ने बताया कि जिस वक्त ये घटना हुई डिजाइनर नीता लुल्ला वहां पर मौजूद थीं। “नीता लुल्ला वहां थीं। वे बात कर रहे थे तभी दिव्या कार कार को देखने के लिए मुड़ी और नीता ने उसे गिरते हुए देखा।”

बता दें कि दिव्या की मौत को लेकर तरह-तरह के दावे किए जाते हैं। इतना ही नहीं उनके पति साजिद नाडियाडवाला पर भी उनकी मौत का आरोप लगा था। एक्टर कमल सदाना ने भी उनकी मौत को लेकर बड़ी बात कही थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…