केंद्र सरकार के दही, पनीर, लस्सी, आटा जैसे पैक्ड आइटम पर 5 प्रतिशत जीएसटी लगाने के फैसले पर सियासी घमासान मच गया है। विपक्षी इस मसले पर हमलावर है और मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 19 जुलाई को एक के बाद एक कई ट्वीट कर सरकार का पक्ष रखा है और कहा है कि इसमें कोई अनूठी बात नहीं, बल्कि कई राज्य सरकारें इन आइटम्स पर पहले से ही वैट वसूल रही थीं। तमाम घमासान के बीच बॉलीवुड एक्टर कमाल राशिद. खान (KRK) ने भी इस पर अपना पक्ष रखा है।
KRK ने किया लिखा?
केआरके ने ट्वीट किया, ‘आज अंधभक्तों के लिए ख़ुशी का दिन है क्योंकि सभी खाने-पीने की चीजें, जैसे- दूध, दही, मक्खन, आटा, चावल पर 5% GST लगने की वजह से थोड़े महंगे हो गए हैं। अंधभक्तों का कहना है कि GST 5% नहीं 20% होनी चाहिए। सभी को देश की तरक्की में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए… श्रीलंका क़ी तरह।’ एक अन्य ट्वीट में अभिनेता ने चुटकी लेते हुए लिखा, ‘ये गलत बात है कि सरकार ने दूध, दही, आटा, मक्खन आदि पर सिर्फ 5 प्रतिशत ही GST लगाया और हीरे पर 1.5%। मैं मोदी सरकार से निवेदन करता हूं कि हीरे पर GST शून्य कर दें और खाने-पीने की चीजों पर 15 प्रतिशत। अमृत काल में लोगों को थोड़ा तो टैक्स देना ही चाहिए…।’
ट्विटर यूजर्स का रिएक्शन:
KRK के ट्वीट पर तमाम ट्विटर यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया देने लगे। ज्यादातर लोग अभिनेता की खिंचाई और ट्रोल करते नजर आए। शशांक नाम के यूजर ने लिखा, ‘देश ज़रूरी है…खाना पीना कम खाएंगे चलेगा, लेकिन अभी कोई और नही चलेगा।’ मान्या ने टिप्पणी की, ‘हम हिंदुस्तानी जब लोगों को रहने की जगह दे सकते हैं तो ये भी दे देंगे…।’ आशुतोष पांडे ने लिखा, ‘और आप जैसे लोग ये भी नहीं जानते कि ये सब पैक्ड फूड पर लगेगा…बस प्रोपगेंडा फैलाना है।।’
वहीं, नदीम नाम के यूजर ने टिप्पणी की, ‘अंधभक्तों का क्या, वो तो गोबर खाकर पेट भर लेंगे…मंहगाई से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला। मर तो रहा आम इंसान इस राष्ट्रवादी निर्णय से।’ एक यूजर ने चुटकी ली, ‘इस वक्त जो लोग जीएसटी को लेकर रो रहे हैं, जल्द ही गर्व करने का मौका मिलने जा रहा है…13 से 15 अगस्त तक 20 करोड़ घरों पर तिरंगा जो फहरेगा।’
एक यूजर ने लिखा, ‘हमारा मानना हैं मोदी जी आटे का दाम एक बार में 1000 रुपये किलो कर दें तो इनके अंधभक्त ही पीएमओ का श्रीलंका बना देंगे। और मोदी जी हम तो फ़क़ीर आदमी हैं, झोला लेकर चल पड़ेंगे…।’
एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भी की खिंचाई:
आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने भी खास पद्यार्थों पर जीएसटी के फैसले का अपने अंदाज में विरोध किया। उन्होंने जीएसटी लगाने से जुड़ी एक खबर साझा करते हुए तंज कसा, ‘महंगाई के मुद्दे पर मुंह में दही मत जमाना प्लीज़ यारों, दही पर टैक्स है।’