ग्रैमी अवॉर्ड्स (Grammy Awards 2025) संगीत जगत का बड़ा सम्मान समारोह है। इसमें म्यूजिक वर्ल्ड के सितारों को सम्मानित किया जाता है। ऐसे में इस साल यानी कि 67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 का भी आयोजन 2 फरवरी को लॉस एंजेलिस के डाउनटाउन में क्रिप्टो टाउन एरिना में किया गया। वहीं, भारत में इसका प्रीमियर 3 फरवरी को हुआ। इसे सुबह 6.30 बजे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया गया। इस बार विजेता बनने की रेस में टेलर स्विफ्ट (Taylor Swift) से लेकर बेयोन्से (Beyonce) और चैपल रोआन तक जैसे सितारे थे। चलिए बताते हैं इस साल के विनर्स के बारे में कि किसे कौन सी कैटेगरी में अवॉर्ड मिला है। देखिए लिस्ट…

कैटेगरीविनर्स
बेस्ट सॉन्ग राइटर ऑफ द ईयर (नॉन क्लासिकल)एमी एलन (Ammy Allen)
प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर (नॉन क्लासिकल)डेनियल निगरो (Daniel Nigro)
बेस्ट कंट्री सॉन्गकेसी मुसग्रेव्स (Kacey Musgraves)
बेस्ट रैप एल्बम (एलिगेटर बाइट्स नेवर हील सॉन्ग)डोएची (Doechii)
बेस्ट पॉप वोकल एल्बम (शॉर्ट एंड स्वीट सॉन्ग)सबरीना कारपेंटर (Sabrina Carpenter)
बेस्ट गॉस्पल परफॉर्मेंस/सॉन्गवन हेललूजाह (One Hallelujah)
बेस्ट कंट्री एल्बम (काउब्वॉय कार्टर सॉन्ग)बेयोन्से (Beyonce)
बेस्ट क्लासिकल सोलो वोकल एल्बमकैरन स्लैक (Karen Slack)
बेस्ट रॉक एल्बम (हैकनी डायमंड्स सॉन्ग)द रोलिंग स्टोन (The Rolling Stones)
बेस्ट न्यू आर्टिस्टचौपल रोआन (Chappell Roan)
बेस्ट लैटिन पॉप एल्बम (लास मुजेरेस या नो लिबरन सॉन्ग)शकीरा (Shakira)
बेस्ट मेलोडिक रैप परफॉर्मेंस (3 एएम सॉन्ग)रैप्सडी (Rapsody)

सितारों ने दी खास परफॉर्मेंस

इसके साथ ही ग्रैमी अवॉर्ड्स नाइट काफी यादगार रही। इस अवॉर्ड शो में कई सितारों ने खास परफॉर्मेंस भी दी और उनकी परफॉर्मेंस ने महफिल में चार-चांद लगाए। ब्लू कलर की ड्रेस में परी बनकर ग्रैमी अवॉर्ड विनर सबरीना कारपेंटर ने मंच पर रंग जमा दिया। उन्होंने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से एक बार फिर से सभी का दिल जीत लिया। वहीं, सबरीना के अलावा शाबूजे (Shaboozey), डोएची, बेंसन (Benson) और चापेल रोअन जैसे सेलिब्रिटीज ने मंच पर अपनी शानदार परफॉर्मेंस से ग्रैमी नाइट्स की रौनक बढ़ाई।

नेटफ्लिक्स पर मौजूद इन 5 थ्रिलर वेब सीरीज के आगे फेल हैं हॉलीवुड की मूवी, सस्पेंस और क्लाइमैक्स कर देगा हैरान