PM Modi on Grammy Awards 2024: ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 का आयोजन बीते दिन किया गया था, जिसमें पीएम मोदी के गाने का बोलबाला देखने के लिए मिला। इस अवॉर्ड फंक्शन में प्रधानमंत्री का गाना काफी चर्चा में रहा है। इसी के साथ शंकर महादेवन और जाकिर हुसैन इस खिताब को जीतने में कामयाब रहे, जिसके बाद उनके फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा है। ऐसे में इस जीत की खुशी पीएम मोदी की ओर से भी जाहिर की गई है। उन्होंने ट्वीट करके दोनों सितारों की जीत पर खुशी जाहिर की है। प्रधानमंत्री ने इस जीत पर गर्व जताया है।

पीएम मोदी ने ट्विटर यानी की एक्स पर पोस्ट शेयर की। उन्होंने ‘जाकिर हुसैन, राकेश चौरसिया, शंकर महादेव’ सेल्वागणेश और गणेश राजगोपालन को इस शानदार जीत की बधाई देते हुए लिखा, ‘संगीत के प्रति आपकी प्रतिभा और योगदान ने दुनियाभर में दिल जीत लिया है। भारत को इस पर गर्व है। ये उपब्लधियां पाना आपकी मेहनत का प्रमाण हैं। ये नई पीढ़ियों और कलाकारों को बड़े सपने देखने के लिए प्रेरित करेगा।’

राकेश चौरसिया ने जताया आभार

पीएम मोदी के ट्वीट के बाद राकेश चौरसिया ने उनका आभार जताया। राकेश प्रसिद्ध बांसुरीवादक हरिप्रसाद चौरसिया के भतीजे हैं। म्यूजिशियन ने लिखा, ‘आपकी शुभकामनाएं सच में काफी मायने रखती हैं। मैं एक भारतीय होने के नाते दो ग्रैमी अवॉर्ड पाने के लिए बेहद खुश हूं और गौरान्वित महसूस कर रहा हूं। ये एक सखद एहसास है। आशीर्वाद और प्यार के लिए शुक्रिया।’

शंकर महादेवन-जाकिर हुसैन को मिला सर्वश्रेष्ठ वैश्विक संगीत का अवॉर्ड

जाकिर हुसैन और गायक शंकर महादेवन को ग्रैमी अवॉर्ड्स 2024 में सर्वश्रेष्ठ वैश्विक संगीत एल्बम की श्रेणी में 2024 का ग्रैमी पुरस्कार मिला है। दोनों को साथ में एक फ्यूजन संगीत समूह ‘शक्ति’ के ‘दिस मूमेंट’ के लिए ये अवॉर्ड दिया गया है। ‘शक्ति’ का 45 से अधिक सालों में पहला स्टूडियो एल्बम ‘दिस मूमेंट’ जून 2023 में रिलीज किया गया था।