बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है। गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा की बॉन्डिंग भी किसी से छिपी नहीं है। टीवी शो ‘The Kapil Sharma Show’ पर गोविंदा और सुनीता ने एक दूसरे से जुड़े कई राज खोले थे। सुनीता ने कहा था, ‘गोविंदा जैसा पति तो हमने देख ही लिया है, लेकिन उनके जैसा बेटा होना भी बड़ी बात है। मैं तो चाहती हूं कि अगले जन्म में ये मेरा बेटा बने।’

गोविंदा कहते हैं, ‘सुनीता को देखकर आज भी मुझे यही लगता है कि ये कभी बड़ी नहीं हुई है। मैं और ये तो बचपन से ही एक-दूसरे से मिलते आए थे।’ इस बीच कपिल कहते हैं, ‘मैंने सुना था आपने किसी शो पर कहा था कि इस जन्म में गोविंदा मेरे पति हैं, लेकिन मैं चाहती हूं कि अगले जन्म में ये मेरा बेटा बनकर जन्म लें?’ सुनीता इस पर मुस्कुराते हुए कहती हैं, ‘ये बात सही है। ये अच्छे पति हैं। लेकिन बेटा इनके जैसा होना चाहिए।’

पत्नी के सामने रख दी थी शर्त: सुनीता बताती हैं, ‘मेरा बेटा भी मुझे बहुत प्यार करता है। इनके जैसा बेटा मैंने आजतक नहीं देखा। हर बर्थडे पर अपनी मां के पैर धोकर पीता है। जिस दिन मेरी शादी हुई, पहले ही दिन इन्होंने मुझे कह दिया कि देखो इस घर में अब वही चलेगा जो मेरी मां चाहती हैं। मैंने भी इन्हें इतना प्यार किया था कि मैंने एक भी शब्द नहीं निकाला।’ गोविंदा ने इस पर कहा था, ‘उस दिन से ये तो नहीं बोली, लेकिन मैं भी नहीं बोल पाया इसके सामने।’

गोविंदा के हाथ पर काट लिया था बंदर ने: चंकी पांडे ने ‘The Kapil Sharma Show’ में बताया था कि उनकि फिल्म ‘आंखें’ में जिस बंदर ने काम किया था उसकी फीस दोनों एक्टर्स से ज्यादा थी। एक बार तो बंदर ने गोविंदा को काट भी लिया था। चंकी ने बताया था कि बंदर के साथ दो बॉडीगार्ड भी आते थे। बंदर को फिल्म की फीस 16 लाख रुपए मिलती थी, जबकि उन्हें फिल्म के लिए सिर्फ 8 या 9 लाख रुपए ही मिलते थे। फिल्म में शक्ति कपूर और राज बब्बर भी लीड रोल में नज़र आए थे और ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी।