बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वह कई मौकों पर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर खुलकर बात करते हुए दिखाई देती हैं और ऐसा कई बार हुआ है, जब उन्होंने अपने पति अभिनेता गोविंदा को लेकर भी काफी कुछ शेयर किया है, जो सुर्खियों में आ जाता है। अब एक बार फिर उन्होंने एक्टर को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया है, जो चर्चा में बना हुआ है। चलिए जानते हैं कि सुनीता ने आखिर ऐसा क्या कहा है।

मुझे कम बात करना है पसंद

सुनीता आहूजा ने इंटरव्यू में बताया कि उनके पति गोविंदा हर रात लगभग 2:30 बजे तक जगे रहते हैं और अपने इर्द-गिर्द उन लोगों को ही रखते हैं, जो उनकी जी-हुजूरी करते हैं। दरअसल, एक्टर की वाइफ ने हाल ही में कर्ली टेल्स से बातचीत की, जहां उन्होंने बताया, “वह सुबह 2:30 बजे सो जाते हैं और ऐसा हमेशा से होता आया है, क्योंकि वह चौबीसों घंटे काम करते थे। अब यह उनकी आदत बन गई है।”

TV Adda: इंडस्ट्री में भेदभाव झेल चुकी हैं हिना खान, सांवले रंग की वजह से रातों-रात फिल्म से कर दिया गया था बाहर

उन्होंने आगे शेयर कि वह लोग एक-दूसरे से बहुत अलग हैं। वो कम बोलती हैं और अपनी एनर्जी को उन लोगों पर खर्च करना पसंद नहीं करती, जो जरूरी नहीं हैं। उन्होंने कहा, “मुझे कम बात करना पसंद है, क्योंकि मैं अपनी एनर्जी को बेवकूफ लोगों पर बर्बाद करना पसंद नहीं करती। हालांकि, गोविंदा को बेवकूफ लोग बहुत पसंद हैं। वह चार बेवकूफ लोगों के साथ बैठते हैं और फिर वे बकवास करते हैं, जो मुझे पसंद नहीं है। मैं अपनी एनर्जी ध्यान और प्रार्थना में खर्च करना पसंद करती हूं।”

खुद के लिए जीना चाहती हैं सुनीता

सिर्फ इतना ही नहीं, सुनीता आहूजा ने यह भी शेयर किया कि वह पिछले 12 सालों से अपना बर्थडे अकेले मना रही हैं। क्योंकि उन्होंने अपनी जिंदगी के इतने साल पहले बच्चों को दिए और अब जब वो बड़े हो गए हैं, तो सुनीता खुद के लिए जीना चाहती हैं। बता दें कि इससे पहले भी एक्टर की वाइफ ने यह शेयर किया कि वो और गोविंदा एक साथ नहीं रहते। एक्टर दूसरे फ्लैट में रहते हैं, क्योंकि वह देर रात तक काम करते हैं और मीटिंग करते हैं। लेकिन सुनीता और उनके बच्चों को जल्दी सोने की आदत है। इस खबर को विस्तार से यहां पढ़ें