पिछले साल अक्टूबर में गोविंदा अपनी ही रिवॉल्वर से घायल हो गए थे, जिसके बाद से वो और उनकी पत्नी चर्चा में बने हुए हैं। इस घटना के बाद सुनीता ने कई इंटरव्यू दिए, जिसमें उन्होंने कई ऐसी बातें कही जो उनके लिए परेशानी का कारण बन गई। दोनों के तलाक तक की खबरें आने लगी थीं, अब सुनीता ने अपने और गोविंदा के रिश्ते को लेकर उड़ी अफवाह पर चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि उन्हें कोई अलग नहीं कर सकता। इसके साथ ही उन्होंने अपने ससुराल के लोगों पर बिना नाम लिए जमकर गुस्सा निकाला है।
हाल ही में सुनीता ने जूम को इंटरव्यू दिया, जिसमें उन्होंने अपने और गोविंदा के रिश्ते पर खुलकर बात की। उनके इंटरव्यू के छोटे-छोटे क्लिप यूट्यूब पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें एक में सुनीता ने गोविंदा के परिवार को ही उनके रिश्ते का दुश्मन बताया। इस दौरान वो गुस्से में नजर आईं और उन्होंने अपशब्दों का इस्तेमाल भी किया।
सुनीता ने कहा, “इसके इर्द गिर्द इतने *&@$ लोग हैं ना, मेरी लैंग्वेज के लिए माफ करना। क्या है ना आप दुश्मन ना बाहर ढूंढते हो, इसके परिवार में, यहां हमारे परिवार में ना घर में ही दुश्मन हैं। हमारा परिवार इतना अच्छा था, दो बच्चे मेरे, मेरे पति पर घर परिवार के लोग इतने कमीने होते हैं ना। खुद को बीवी बच्चे मर जाते हैं, खुद के बच्चे लाइफ में कुछ नहीं करते तो वो यही चाहते हैं कि मेरे भाई का क्यों जिंदगी इतनी अच्छी है? ये अपनी बीवी की क्यों इतनी सुनता है? ये अपने बच्चों को क्यों इतना प्यार करता है?”
सुनीता ने आगे कहा, “ऐसे लोग ना ये नहीं सोचते कि ऊपर भगवान देख रहा है, ये कर्मा है। तुमको पलट के जो आएगा ना, तुम्हारा ये हाल होगा जब तुम लोग मरोगे ना, तुम्हारे मुंह में पानी डालने वाला कोई नहीं होगा।”
गोविंदा के करियर पर सुनीता का बयान
सुनीता ने इस इंटरव्यू में बताया कि वो और उनके बच्चे गोविंदा को बड़े पर्दे पर देखना चाहते हैं, लेकिन गोविंदा के आसपास कुछ लोग ऐसे हैं जो उनका भला नहीं चाहते। वो उनके साथ पैसों के लिए हैं और उनका करियर बर्बाद कर रहे हैं। सुनीता ने कहा कि उनकी बात किसी को पसंद नहीं आती, क्योंकि वो सच बोलती हैं। “मैं जो दिल में है वो ही मुंह से बोलती हूं, लेकिन गोविंदा के चमचों को ये पसंद नहीं आता। अगर तुम उसके साथ बैठ भी रहे हो, वो तुमको पैसों से मदद भी कर रहा है तो तुम उसकी बर्बादी क्यों कर रहे हो? उसे सही रास्ता दिखाओ।” सुनीता ने कहा कि लीजेंड एक्टर आज घर पर बैठा है और ये बात उन्हें बहुत तकलीफ देती है। इस इंटरव्यू में सुनीता ने दिल खोलकर बात की।
इसके अलावा सुनीता ने हाल ही में Deccan Talk with Asif के साथ भी बातचीत की। जिसका एक क्लिप वायरल हो रहा है और उसमें सुनीता बता रही हैं कि उनके पिता नहीं चाहते थे कि वो गोविंदा से शादी करें। उन्होंने कहा कि उनके पिता शादी में नहीं आए थे और वो चाहते थे कि उनकी बेटी एक बिजनेसमैन से शादी करे। सुनीता ने कहा कि वो और गोविंदा एक दूसरे से बहुत प्यार करते थे और उन्होंने बहुत कम उम्र में शादी कर ली थी।
‘वो भौकेंगे’, गोविंदा संग तलाक की खबरों को सुनीता अहूजा ने बताया अफवाह, बोलीं- मैं सोचती हूं…
सुनीता वीडियो में कह रही हैं, “मैं गोविंदा के पीछे पागल जैसी थी, हम दोनों बहुत प्यार करते थे एक दूसरे को, पता नहीं किसकी नजर लग गई। भगवान देखेगा उनको, नजर लगाने वाले हैं उनकी तो आंख फूटेगी ही, मेरे पति को मेरे से कोई नहीं छीन सकता। मेरे जीते जी उसको मैं अलग नहीं होने दूंगी, चाहे कोई भी आ जाए।”
सुनीता ने अपने और गोविंदा के रिश्ते पर कहा कि गोविंदा उनके बिना नहीं रह सकते। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…