बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा की वाइफ सुनीता आहूजा अक्सर अपने बयानों और इंटरव्यू को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं, जिसमें वह अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर कर देती हैं। अब हाल ही में जब उनसे एक इंटरव्यू में यह सवाल किया गया कि उनके हिसाब से इमोशनल और फिजिकल चीटिंग में से किससे ज्यादा दुख होता है, चलिए आपको बताते हैं कि इसके जवाब में ‘हीरो न. 1’ की पत्नी ने क्या कहा।

क्या बोली थीं सुनीता आहूजा

दरअसल, काजोल और ट्विंकल खन्ना के चैट शो में जान्हवी कपूर से पूछा गया था कि रिलेशनशिप में फिजिकल चीटिंग माफी के लायक है या इमोशनल चीटिंग माफी के लायक है। फिर जब सुनीता ने पिंकविला को इंटरव्यू दिया, तो उनसे इस सवाल पर उनकी प्रतिक्रिया मांगी गई। इसके जवाब में अभिनेता की पत्नी ने कहा, “इमोशनल… आप इमोशनली एक इंसान को प्यार करते हो फिर बाद में आप उस इंसान को चीट करते हो, जो सही नहीं है।”

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: पत्नी को सामने देख इमोशनल हुए गौरव खन्ना, एक्टर को मिली इस कंटेस्टेंट से दूर रहने की सलाह

इसके आगे उन्होंने कहा, “क्योंकि देखिए मैं बहुत इमोशनल हूं। जैसे मैं गोविंदा को मरते दम तक पसंद करूंगी और इमोशनली मुझे कोई भी धोखा दे जाए मेरे बच्चे हो, मेरा पति हो… मैं बहुत दुखी हो जाएंगी। इमोशनली किसी को मत कहो यह अच्छा नहीं है।” इसके बाद उनसे पूछा गया और फिजिकल चीटिंग, वह ठीक है।

फिजिकल चीटिंग पर दिया ऐसा रिएक्शन

सुनीता ने कहा, “वो भी नहीं करनी चाहिए, ये दोनों ही क्यों करना है आपको। ये सही नहीं है… मैं सुन रही थी ये सब, लेकिन मुझे लगता है कि ये सब चीज अच्छी नहीं है यार। मतलब हमारे मां-बाप ने हमें ऐसे संस्कार नहीं दिए। ये गलत है और इसे बोलते हैं घोर कलयुग। ये कलयुग आ गया है, देखो जब हमारी शादी हुई न… मैंने लव मैरिज की, तो मेरी ने कहा तू वहां जा रही है, अपनी पसंद से शादी करके जा रही है। अब वहां से तुम्हारी अर्थी उठनी चाहिए।”

इसके आगे उन्होंने कहा, “ये डायलॉग तो हमको शादी के समय गांठ बांध कर दे दिया जाता था। आप विश्वास नहीं करेंगे, मेरा और गोविंदा का झगड़ा-लड़ाई भी कभी होता है न, मैं आज तक बोरा-बिस्तरा बांध के अपनी मां के घर गई ही नहीं हूं कभी रहने के लिए। चाहें कुछ भी हो जाए मैं अपना घर नहीं छोड़ती। ये सब मुझे सच में समझ नहीं आता इमोशनल चीटिंग, फिजिकल चीटिंग ये सब होना ही नहीं चाहिए। क्यों आपको पार्टनर को चीट करना है। सुनीता ने कहा, “ये सब अच्छी बात नहीं है, मुझे नहीं पसंद। फिर तुम्हें अपनी वाइफ की क्या वैल्यू है तुम्हें शादी ही नहीं करनी चाहिए थी।”

यह भी पढ़ें: ‘बेवकूफ बिहारी’ कहकर उड़ाया जाता था मैथिली ठाकुर का मजाक, पड़ोसियों की शिकायत पर 17 बार बदले घर, अब बनीं सबसे युवा विधायक