Sunita Ahuja On Govinda Affair: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा और उनकी वाइफ सुनीता आहूजा पिछले काफी समय से अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दोनों को लेकर कई बार खबरें आई कि कपल का तलाक होने वाला है, गोविंदा का किसी और अभिनेत्री के साथ अफेयर चल रहा है, लेकिन हर बार दोनों ने साथ आकर उन अफवाहों को खारिज कर दिया। यहां तक कि सुनीता ने तो कई बार अलग-अलग पॉडकास्ट और इंटरव्यू में अपने रिश्ते को लेकर बात की।

अब एक बार फिर सुनीता आहूजा ने पारस छाबड़ा को दिए एक इंटरव्यू में अपने और गोविंदा के रिश्ते को लेकर बात की है। यहां तक कि उन्होंने मराठी एक्ट्रेस संग एक्टर के साथ कथित अफेयर की अफवाहों पर भी रिएक्ट किया है। चलिए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा।

यह भी पढ़ें: ‘उनके कोई नखरे नहीं’, जब शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार पर फेंके गए 100 अंडे, कोरियोग्राफर ने खोले राज

सुनीता आहूजा ने कही ये बात

पारस ने जब उनसे मीडिया में चल रही खबरों के बारे में पूछा, तो अभिनेता की वाइफ ने कहा, “यार देखो मैंने 10 बार बोला मीडिया को कि सुना मैंने भी है, लेकिन जब तक मैं अपने आंखों से न देख लूं या मैं गोविंदा को रंगे हाथ न पकड़ लूं… मैं कुछ नहीं डिक्लेअर कर सकती।” फिर पारस ने सवाल किया कि मतलब किस चीज में… अफेयर।

इस पर सुनीता ने कहा, “जो भी अफेयर है.. मैं सुन रही हूं, कोई मराठी एक्ट्रेस है… ये है वो है। आपको बताऊं पारस ये न उम्र नहीं होती ये सब करने की। अब गोविंदा को सोचना चाहिए अपनी बेटी को सेटल करने के लिए, यश का करियर है, लेकिन अफवाहें तो मैं भी सुन रही हूं। मैंने हजार बार बोला है, जब तक मैं न मुंह खोलूं… किसी चीज पर जाओ मत। मैंने खुद बोला है कि मैं जब भी बोलूंगी सच बोलूंगी।”

कृष्णा-आरती संग रिश्ते पर भी की बात

इसी इंटरव्यू में सुनीता आहूजा ने कृष्णा अभिषेक के साथ लंबे समय से चल रहे झगड़े को भी खत्म किया और अपने रिश्ते के बारे में बात की। उन्होंने कहा, “अब मेरा किसी भी बच्चे से कोई झगड़ा नहीं है, दोनों मेरे अपने बच्चे हैं और बहुत प्यारे हैं। अब एक-दूसरे से लड़ने की उम्र नहीं रही।

कृष्णा का पालन-पोषण मैंने ही किया था, उसके बचपन का ज्यादातर हिस्सा। अब मैं सब कुछ भूल चुकी हूं। मैं बस यही चाहती हूं कि सभी बच्चे साथ में खुश और मुस्कुराते रहें। मैं चाहती हूं कि आरती जल्द ही मां बने और यश को राखी बांधने घर आए।”

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Nominations: इस हफ्ते ‘बिग बॉस’ से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए ये 5 सदस्य, क्या नीलम होंगी एविक्ट?