हरियाणा के नूंह में सोमवार को दो समूदाओं के बीच जलाभिषेक यात्रा के दौरान हिंसा ने सभी को हिला कर रख दिया है। यह हिंसा अब राज्य के कई हिस्सों में पहुंच चुकी है। इसमें अब तक 6 लोगों की मौत हो गयी है, जिसमें 2 होमगार्ड के जवान और 4 आम नागरिक शामिल हैं।

वहीं 80 से ज्यादा लोग घायल हैं। हर तरफ इस हिंसा को लेकर आक्रोश देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर आप जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं। इसी बीच हरियाणा में चल रही इस ह‍िंसा पर बॉलीवुड एक्‍टर गोव‍िंदा का एक ट्वीट बुधवार को अचानक चर्चा में आ गया है।

एक्टर के ट्व‍िटर अकाउंट से सामने आए इस ट्वीट के बाद उन्‍हें सोशल मीड‍िया पर खूब ट्रोल भी किया जा रहा है। अब एक्टर ने वीडियो के जरिए बताया है कि उनका अकाउंट हैक हो गया था और उन्होंने ऐसा कोई ट्वीट नहीं किया है।

गोविंदा ने क्या लिखा था

गोविंदा के अकाउंट से जो ट्वीट किया था वो कुछ इस प्रकार से था कि ‘हम क‍िस स्‍तर पर आ ग‍िरे हैं? जो लोग खुद को ह‍िंदू कहते हैं और ऐसी हरकतें करते हैं, उन्‍हें शर्म आनी चाहिए। अमन और शांति बनाएं, हम डेमोक्रेसी हैं, ऑटोक्रेसी नहीं। हालांकि जल्द ही एक्टर के अकाउंट से ये ट्वीट डिलीट भी कर दिया गया। इसके बाद एक्टर ने तुरंत ही अपना अकाउंट भी डिलीट कर दिया।

एक्टर ने वीडियो शेयर कर बताई सच्चाई

अब गोविंदा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि ‘हेलो दोस्‍तों, हरियाणा कि ह‍िंसा पर क‍िए गए ट्वीट को मुझसे न जोड़ें। मैंने ये नहीं क‍िया है। हरियाणा के सभी चाहने वालों जो मेरे मित्र गण है और फैन हैं। क‍िसी ने मेरा अकाउंट हैक‍ क‍िया था। इस अकाउंट को मैं कई सालों से इस्‍तेमाल ही नहीं करता हूं। मेरी टीम भी मना कर रही है। वो मुझसे पूछे ब‍िना कर भी नहीं सकते।’

एक्टर ने आगे कहा कि, मैं साइबर क्राइम में ये मामला लेकर जाउूंगा। हो सकता है अभी ये इलेक्‍शन का दौर चलने वाला है तो क‍िसी ने ये सोच ल‍िया होगा कि मैं क‍िसी पार्टी से आगे न आ जाऊं तो इसल‍िए ऐसा क‍िया गया है। मैं कभी ऐसा करता नहीं। क‍िसी के ल‍िए मैं ऐसा नहीं कहता।’ एक्टर ने कैप्शन में लिखा कि ‘मुझे अभी एक फोन आया ट्वीट को लेकर मैं आप सभी से ये कहना चाहता हूं कि मेरा ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है।’