90 के दशक में गोविंदा जहां, अपनी एक्टिंग और फिल्मों से स्क्रीन पर राज करते थे वहीं, उस दौरान गोविंदा के अफेयर के चर्चे कम नहीं रहे हैं। पिछले कुछ समय से गोविंदा के अफेयर की पुरानी खबरें लगातार चर्चा में रही हैं। अपने इंटरव्यू में एक्टर ने खुद इस बात को कबूला है कि उनका नीलम कोठारी के साथ अफेयर था। उन दिनों उनकी और सुनीता आहूजा की सगाई भी हो गई थी। नीलम के लिए वो सुनीता को छोड़ने के लिए भी तैयार थे। इन सब चर्चाओं के बीच सुनीता आहूजा ने गोविंदा से अलग रहने की बात कही थी। उन्होंने खुलासा किया था कि वो और गोविंदा सालों से साथ नहीं रहते हैं। ऐसे में अब चर्चा जोरों पर है कि गोविंदा और सुनीता आहूजा अलग हो रहे हैं। वो 37 साल पुराना रिश्ता खत्म कर रहे हैं। हालांकि, इसे लेकर कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है।

दरअसल, गोविंदा और सुनीता आहूजा के अलग होने की चर्चा तब शुरू हुई जब सुनीता के अलग रहने वाले बयान के बाद रेडिट पर पोस्ट शेयर किया गया। इसमें लिखा गया कि गोविंदा का तलाक होने वाला है। पोस्ट में यूजर ने लिखा कि सुनीता ने हाल ही में दिए इंटरव्यू में हिंट दे चुकी हैं कि गोविंदा का अफेयर है। पोस्ट में सुनीता के बयान को आगे लिखा गया, ‘गोविंदा सुनीता से अलग उनके अपोजिट बंगले में रहते हैं क्योंकि उनके शेड्यूल मैच नहीं होते। उस इंसान के साथ कितना एग्जॉस्टिंग होता होगा, जिसके इतने अफेयर्स को माफ किया, मां और पूरे परिवार की देखभाल की और उसने बुढ़ापे में छोड़ दिया।’

अब इस पोस्ट के बाद ही गोविंदा को गोली लगने वाली घटना को भी इससे जोड़ा जा रहा है जबकि उस समय सुनीता आहूजा उनके साथ थी ही नहीं। रेडिट पर पहली पोस्ट के बाद एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अब पता लगा कि गोविंदा को गोली क्यों लगी थी? सुनीता ने जरूर दोनों को रंगे हाथ पकड़ा होगा।’ गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की खबरों के बीच उनका नाम मराठी एक्ट्रेस से जोड़ा जा रहा है। हालांकि, उसका नाम सामने नहीं आया है लेकिन, उसे 30 साल का बताया जा रहा है। अब इस खबर में कितनी सच्चाई है ये तो साफ नहीं हो पाया है लेकिन सोशल मीडिया पर कपल के तलाक की चर्चा गरम है। देखना ये भी होगा कि गोविंदा और सुनीता आहूजा इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।

इंटरव्यू में क्या बोली थीं सुनीता आहूजा?

गौरतलब है कि सुनीता आहूजा ने हाल ही में हिंदी रश से बात की थी। इस दौरान उन्होंने खुलासा किया था कि वो और गोविंदा अलग-अलग घरों में रहते हैं। सुनीता ने बताया था कि उनके पास दो घर हैं। एक फ्लैट में उनका मंदिर और बच्चे रहते हैं जबकि दूसरे फ्लैट में गोविंदा रहते हैं। एक्टर की वाइफ ने ये भी बताया था कि गोविंदा अपनी मीटिंग्स के कारण देर से आते हैं और बातचीत करना पसंद करते हैं। इसलिए, वो वहीं रहते हैं। हालांकि, इस दौरान सुनीता ने गोविंदा की तारीफ भी की थी कि उन्होंने अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया है।

कब की थी सुनीता आहूजा से गोविंदा ने शादी?

वहीं, अगर बात की जाए गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी की तो कपल ने 11 दिसंबर, 1987 को शादी की थी। सुनीता, गोविंदा के चाचा आनंद सिंह की सिस्टर इन लॉ थीं। दोनों की कुछ मुलाकातों के बाद ही एक दूसरे को दिल दे बैठे थे। फिर एक दिन पार्टी में से दोनों साथ लौट रहे थे और तभी गलती से गोविंदा का हाथ सुनीता के हाथ से टच हुआ तो दोनों ने ही अपने हाथ नहीं हटाए और वहीं से प्यार की शुरुआत हुई। फिर क्या था सबकी रजामंदी से दोनों ने शादी रचा ली।

कभी खत्म कर देना चाहते थे सुनीता आहूजा से रिश्ता

गोविंदा ने साल 1990 में स्टारडस्ट मैग्जीन के साथ बातचीत में एक्ट्रेस नीलम कोठारी के साथ रिश्ते की बात को कबूला था। इस दौरान उन्होंने बताया था कि वो सुनीता के साथ रिश्ता तक खत्म कर देना चाहते थे। गोविंदा ने कहा था कि जब वो फिल्मों में बिजी हो गए थे तो इसका असर उनके और सुनीता के रिश्ते पर पड़ा। वो इनसिक्योर रहने लगीं। जलन महसूस करती थीं। सुनीता, गोविंदा को परेशान करने लगी थीं और वो इसकी वजह से अपना आपा खो देते थे। उनके लगातार झगड़े होते थे। ऐसे ही एक झगड़े में सुनीता ने नीलम कोठारी के बारे में कुछ कहा था तो वो अपना आपा खो बैठे थे और इसके बाद सुनीता के संग रिश्ता खत्म कर दिया था। उन्होंने सगाई तक तोड़ दी थी। फिर झगड़े के 5 दिन बाद सुनीता ने खुद फोन करके शादी के लिए मनाया। एक्टर ने कहा था कि अगर ऐसा ना हुआ होता तो वो नीलम कोठारी से शादी कर लेते।

CineGram: ‘मुझे उसे बता देना चाहिए था…’, जब गोविंदा ने नीलम संग रिश्ते का उठाया था फायदा, कहा- ‘मैंने गंदा व्यवहार किया’