गोविंदा और सुनीता आहूजा अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहते हैं। दोनों के रिश्ते में अनबन की अफवाहें आए दिन आ ही जाती हैं। ऐसे में अब एक बार फिर से बीते दिनों ही चर्चा जोरों पर थी कि सुनीता ने कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। अभी तक कपल की ओर से इस पर आधिकारिक तौर पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। लेकिन एक्टर के मैनेजर ने इन खबरों को सिर्फ अफवाह बताया और इसे खारिज कर दिया। इसी बीच अब बेटी टीना आहूजा ने भी प्रतिक्रिया दी और उन्होंन पैरेंट्स को लेकर दावा किया कि दोनों साथ में हैं।
गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी को करीब 38 साल का वक्त हो चुका है। ऐसे में अब उनके रिश्ते में दरार की खबरें मीडिया में रहती हैं, जिसे पहले भी कई बार कपल गलत ठहरा चुका है। ऐसे में अब जब फिर से तलाक की अर्जी खबर सामने आई तो बेटी टीना आहूजा ने प्रतिक्रिया दी। टीना ने ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ से बात की और अपने पैरेंट्स के तलाक की खबरों को बेबुनियादी बताया है। उन्होंने तलाक की खबरों को खारिज कर दिया।
टीना आहूजा ने पैरेंट्स के तलाक की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये सब अफवाहें है और वो ऐसी अफवाहों पर ध्यान नहीं देती हैं। सुनीता और गोविंदा के तलाक को लेकर लगातार आ रहीं खबरों पर पूछा गया कि वो इसे कैसे हैंडल करती हैं तो उन्होंने जवाब दिया कि वह क्या कहें? उनके पापा (गोविंदा) तो देश में भी नहीं हैं। टीना ने आगे ये भी कहा कि वह इतनी खूबसूरत और प्यारी फैमिली पाकर धन्य हैं। उन्होंने फैंस और मीडिया से मिल रहे प्यार के लिए आभार भी व्यक्त किया।
सुनीता आहूजा का वायरल व्लॉग
तलाक की चर्चा के बीच सुनीता आहूजा का एक व्लॉग वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने जिक्र किया था कि वो एक मंदिर में गई थीं। जहां पर पुजारी से बात करते हुए बताया कि वह बचपन से ही महालक्ष्मी के मंदिर जाती हैं। वो फूट-फूटकर रोने लगी थीं। इस दौरान सुनीता ने ये भी बताया था कि उन्होंने गोविंदा को पाने की प्रार्थना की थी। शादी हुई बच्चे हुए। लेकिन उनका मानना है कि जीवन का हर सच आसान नहीं होता है। उतार-चढ़ाव आते हैं। फिर भी उनकी देवी में आस्था है। इस बीच उन्होंने घर तोड़ने का जिक्र किया था कि उन्हें पता है कि जो भी उनका घर तोड़ने की कोशिश करेगा, मां काली उसके साथ खड़ी हैं।
गौरतलब है कि गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी 11 मार्च, 1987 को हुई थी। उनकी शादी को 37 से 38 साल हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें; ‘कभी खुशी कभी गम’ की ‘छोटी पू’ 31 साल की उम्र में बनीं मां, मालविका राज ने बेटी को दिया जन्म