बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और सुनीता आहूजा को लेकर माहौल गरम है। खबरें जोरों पर हैं कि दोनों करीब 38 साल पुराना अपना रिश्ता खत्म करने वाले हैं। इस मामले की चर्चा तब शुरू हुई जब एक यूजर ने रेडिट पर पोस्ट शेयर की, जिसमें दावा किया गया कि सुनीता ने अपने बयान में तलाक देने का हिंट दिया। इस पोस्ट में सुनीता के उस बयान की चर्चा की गई, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो गोविंदा से सालों से अलग रहती हैं। साथ ही एक यूजर ने सुनीता के हमदर्दी जताते हुए भी लिखा कि उनके लिए ये कितना एग्जॉस्टिंग होता होगा, इतने अफेयर्स को माफी किया फिर मां और पूरे परिवार की देखभाल की और बुढ़ापे में छोड़ दिया। हालांकि, अब इसमें और तलाक की खबरों में कितनी सच्चाई ये तो साफ नहीं हो पाया है। ऐसे में अब इस मामले पर गोविंदा के भांजे विनय आनंद का रिएक्शन सामने आया है। चलिए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।

दरअसल, जब गोविंदा और सुनीता आहूजा के रिश्ते और तलाक की खबरों को लेकर भांजे विनय आनंद से जनसत्ता.कॉम द्वारा कॉन्टेक्ट किया गया तो उन्होंने इस मामले पर रिएक्शन दिया। भोजपुरी और बॉलीवुड एक्टर ने सवाल को नजरअंदाज ना करते हुए कहा कि ये सब तो ईश्वर के हाथ में होता है। विनय कहते हैं, ‘अगर ऐसा कुछ होनेवाला होगा तो मैं ईश्वर से प्राथना करूंगा कि ऐसा कुछ ना हो। जैसे कि हम सब जानते हैं शादी और तलाक ईश्वर के हाथों में और ग्रह नक्षत्र की वजह से भी होते हैं। मुझे मेरे दिल में बेचैनी है मीडिया में इतनी न्यूज पढ़कर मैं इस बारे में गोविंदा जी से चर्चा करूंगा जो छपकर आ रहा है। फिलहाल, जब तक मामा से डिस्कस ना करूं कहना असंभव है, बाकी आप सभी लोग प्रार्थना करें ऐसा ना हो, ईश्वर करे यह फेक न्यूज हो।’

क्या बोले थे भांजे कृष्णा अभिषेक?

विनय आनंद से पहले कृष्णा अभिषेक ने भी इस मामले पर रिएक्शन दे दिया था। उन्होंने चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि ये पॉसिबल ही नहीं है और वो ऐसा करेंगे ही नहीं। कृष्णा की इस बात से एक बात जाहिर हो रही है कि उनके मामा-मामी तलाक नहीं ले रहे हैं, लेकिन अभी गोविंदा और सुनीता का इस मामले में कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है। वहीं कृष्णा की बहन आरती ने भी इस खबर को बेसलेस गॉसिप बताया है।

मैनेजर ने बताया ‘रिश्ते में समस्या आई थी’

गोविंदा के मैनेजर का भी इस खबर पर रिएक्शन सामने आ चुका है। मैनेजर ने कहा कि दोनों तलाक नहीं ले रहे हैं। परिवार के किसी सदस्य की वजह से दोनों के बीच थोड़ी समस्या पैदा हुई थी लेकिन तलाक की खबर बेबुनियाद है। वहीं, पत्रकार विक्की ललवानी की मानें तो सुनीता अलग होना चाहती हैं, लेकिन गोविंदा रिश्ते को दूसरा मौका देना चाहते हैं।

तलाक की खबरों गोविंदा ने भी तोड़ी चुप्पी!

इसके साथ ही तलाक की खबरों को लेकर गोविंदा का भी रिएक्शन सामने आ चुका है। ई-टाइम्स ने तलाक की खबरों के सामने आने के बाद गोविंदा से बात करने की कोशिश की, जिसके बाद एक्टर का बयान सामने आया कि अभी सिर्फ काम की बातें होंगी। वो अपनी फिल्म बना रहे हैं और उसी पर फोकस कर रहे हैं। गोविंदा ने तलाक को लेकर आ रही खबरों को इग्नोर किया।

सुनीता आहूजा बोलीं ‘अलग रहती हैं’

गौरतलब है कि सुनीता आहूजा और गोविंदा की रिश्ते में दरार की खबर तब सामने आई जब गोविंदा को गोली लगने की खबर सामने आई। इसे उनके रिश्ते से जोड़ा गया कि उनके बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। वहीं, इस घटना के बाद सुनीता ने हिंदी रश से बात करते हुए बताया था कि वो गोविंदा से सालों से अलग रही हैं। इस बातचीत में सुनीता ने खुलासा किया था कि उन्होंने एक्टर को पटाया था। इसी दौरान उन्होंने गोविंदा के रोमांटिक होने के सवाल पर कहा था कि वो रियल लाइफ में ऐसे बिल्कुल नहीं हैं लेकिन अब हो गए हों क्या पता। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सुनीता ने कहा था कि पीठ पीछे लोग क्या क्या करते हैं, किसी को पता नहीं होता है। उन्होंने आदमी पर विश्वास ना करने की सलाह भी दी थी और उनकी तुलना गिरगिट से की थी। इसी इंटरव्यू में सुनीता ने ये भी कहा था कि वो दोनों अलग रहते हैं। उनके पास दो घर हैं। एक में मंदिर और उनके बच्चे सब रहते हैं और दूसरे में गोविंदा। सुनीता ने बताया था कि गोविंदा को बात करना पसंद है तो मीटिंग्स के चक्कर में लेट हो जाता है। इसलिए, शेड्यूल में अंतर होने की वजह से वो वहां पर रहते हैं।

सुनीता आहूजा ने एक बार गोविंदा के साथ अपने घर के कई राज खोले थे। इस दौरान उन्होंने औरतों को सलाह दी थी कि वो आदमी पर भरोसा ना करें। उन्होंने कहा था कि वो पीठ पीछे क्या करते हैं कौन जानता है। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।