सुपरस्टार गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा हाल ही में तलाक की अफवाहों के बीच फिर से सुर्खियों में आए थे। इस साल की शुरुआत में, खबरों में दावा किया गया था कि 37 साल से शादीशुदा यह जोड़ा अलग हो गया है। हालांकि गोविंदा और सुनीता दोनों ने स्पष्ट किया कि वे साथ हैं, लेकिन उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि वे लगभग 15 साल से अलग रह रहे हैं। अब सीनियर ऑथर, जर्नलिस्ट और फिल्म इतिहासकार हनीफ जावेरी ने तलाक की अफवाह को एक्टर की तरफ से किया गया पब्लिसिटी स्टंट बताया है।

मेरी सहेली के साथ खास बातचीत में हनीफ जावेरी ने कहा कि लंबे समय से कपल को लेकर जिस तरह की खबरें आ रही हैं, ये सुर्खियों में रहने के लिए किया गया स्टंट हो सकता है।

गोविंदा और सुनीता के रिश्ते में आई दूरी की खबरों के बारे में बात करते हुए हनीफ ने कहा, “सबसे पहली बात जो मुझे अजीब लगती है वो ये कि गोविंदा अपने भांजे कृष्णा अभिषेक से बात नहीं करते हैं। इस बात को सालों हो गए क्योंकि कृष्णा ने मीडिया के सामने फैमिली की बातें रखी थी। गोविंदा पर्सनल इश्यूज को पब्लिक नहीं करना चाहते, लेकिन अब उनकी पत्नी के जरिए सब कुछ बोला जा रहा है। ये सब क्या है?”

हनीफ ने आगे कहा, “मुझे नहीं लगता उनकी शादी में कोई दरार है। उन्होंने साथ में अच्छी लाइफ जी है, बच्चों को अच्छे से बड़ा किया है। लोगों को ऐसा भी लगता है कि सुनीता को ये सब बोलने की कोई जरूरत नहीं है। मुझे लगता है ये सब गोविंदा को फिर से न्यूज में लाने के लिए किया गया है। क्योंकि गोविंदा काफी वक्त से लाइमलाइट से दूर थे। वो फिल्मों और राजनीति में ज्यादा एक्टिव नहीं हैं। इसलिए ये सब बकवास है। मैं चाहता हूं वो साथ में सुखी और सेफ रहें, ये सब बातें अच्छी नहीं लगती हैं।”

यह भी पढ़ें: ‘तू बाहर तो निकल, तुझे कोर्ट…’, अभिषेक बजाज ने कहा दादी अम्मा तो कुनिका ने दी लीगल एक्शन लेने की धमकी

सुनीता के कमेंट पर किया रिएक्ट

सुनीता ने अपने इंटरव्यू में गोविंदा के दूसरी एक्ट्रेस के साथ फ्लर्ट करने को लेकर बयान दिया था। जिसके बारे में हनीफ ने कहा, “गोविंदा का नाम कई हीरोइनों संग जोड़ा गया था, जैसे रानी मुखर्जी और करिश्मा कपूर, लेकिन मुझे नहीं लगता ऐसा कुछ भी था। जितनी बेबाक सुनीता हैं, अगर अफेयर की ये बातें सच होतीं तो सुनीता पति को छोड़ती नहीं, उस समय खुद ही हंगामा कर देतीं। मुझे लगता है ये सब पब्लिसिटी स्टंट है।

यह भी पढ़ें: विवादों में घिरी परेश रावल की The Taj Story, भाजपा नेता ने की फिल्म को बैन करने की मांग

गोविंदा और नीलम के रिश्ते की खबरों को लेकर हनीफ ने कहा, “नीलम-गोविंदा ने साथ में कई मूवीज की थीं इसलिए उनका नाम जोड़ा गया। ऐसी बातें मैगजीन या फिल्मों को प्रमोट करने के लिए की जाती हैं। ऐसा उस वक्त काफी होता था, हालांकि आज भी होता है।” इसके साथ ही हनीफ ने कहा कि गोविंदा की पत्नी को दूसरी एक्ट्रेसेस के साथ अपने पति का नाम जोड़कर कमेंट नहीं करना चाहिए, क्योंकि वो एक्ट्रेस आज शादीशुदा हैं और इस तरह की बातें उनके परिवार में दिक्कत ला सकती हैं।