एक्ट्रेस काजोल और ट्विंकल खन्ना का नया टॉक शो, “टू मच” इस वक्त चर्चा में बना हुआ है। इस शो में मेहमान बनकर आए एक्टर्स एक के बाद एक मजेदार किस्से सुना रहे हैं। शो के इस सीजन के पहले एपिसोड में सलमान खान, आमिर खान आए। दूसरे में सैफ अली खान और अक्षय कुमार आए। तीसरे में वरुण धवन और आलिया भट्ट नजर आए। उनके नए मेहमान हैं दिग्गज कॉमेडी स्टार चंकी पांडे और गोविंदा, जिनके इंटरव्यू में कई पुरानी यादें ताजा हो गई हैं।
गोविंदा ने अपने करियर और परिवार के बारे में बात करते हुए कहा, “हमारे पूरे परिवार में कोई अभिनेता नहीं बना। हां, मेरे चाचा, मेरे मामाजी जो वो थे, वो कैरेक्टर रोल करते थे। उनका नाम था, कर्नल राज कपूर। उन्होने ‘फौजी’ सीरियल बनाया शाह रुख के साथ।”
इसके बाद चंकी पांडे ने बताया कि उनके माता-पिता दोनों ही डॉक्टर थे, फिर भी उनका फिल्म इंडस्ट्री से पेशेवर रिश्ता था। उन्होंने कहा, “मैं दो डॉक्टरों का बेटा हूं। मेरे पिताजी हार्ट सर्जन थे, मेरी मम्मी डॉक्टर थीं और वो पूरी फिल्म इंडस्ट्री को जानती थीं।” उन्होंने बताया कि उनकी मां कोई साधारण डॉक्टर नहीं थीं; उस जमाने में वो बॉलीवुड सितारों के लिए एक भरोसेमंद मेडिकल एक्सपर्ट हुआ करती थीं।
यह भी पढे़ं: कभी रजनीकांत संग किया था रोमांस, आज गुमनामी में बीत रहा है इस मलयालम एक्ट्रेस का जीवन
फिर गोविंदा ने बताया कि एक अभिनेता के रूप में डांस उनकी पहचान का एक बड़ा हिस्सा है। उन्होंने स्वीकार किया कि भले ही सरोज खान ने उन्हें सिखाया था, लेकिन किसी और ने उन्हें अपना स्टाइल बनाने का मौका दिया। “तो कमल मास्टर जी ने मुझे मेरी अपना स्टाइल दिया। उन्होंने मुझे दिखाया कि बिना बात किए आप डांस कीजिए। तो जो वो कह देते थे, जो शब्द हैं, उसके हिसाब से गाने पर डांस होता था। इसकी शुरुआत कमल मास्टर जी से हुई।”
यह भी पढ़ें: पवन सिंह से तलाक लेंगी ज्योति सिंह, वकील का दावा- एलिमनी में मांगी है 30 करोड़ की मोटी रकम
इस वजह से केले के बदले की थी फिल्म
गोविंदा ने आगे बताया कि उनके डांस की बदौलत ही उन्हें मशहूर सिंगर सामंथा फॉक्स के साथ परफॉर्म करने का मौका मिला। उन्होंने बताया कि सुबीर मुखर्जी की मां ने एक बार उनकी मां की मुश्किलों से उबरने में मदद की थी। कई साल बाद, उन्हें सुबीर की फिल्म में बिना कोई पैसा लिए काम करके उस कर्ज को चुकाने का मौका मिला। उन्होंने अपनी फीस के तौर पर बस एक दर्जन केले और एक नारियल मांगा था। अब दिलचस्प बात ये है कि फिल्म के एक गाने में सामंथा भी थीं, जिसे सुनकर गोविंदा दंग रह गए। गोविंदा ने कहा, “तो वो पिक्चर का गाना आया और सामने देखा तो, ओह माय गॉड, सामंथा फॉक्स!”