Govinda Net Worth: 90 के दशक के बेहतरीन एक्टर गोविंदा (Govinda) अस्पताल में एडमिट हैं। मंगलवार 1 अक्टूबर की सुबह एक्टर को अपने हाथों ही गलती से गोली लग गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब वो ठीक हैं और उनका पहला रिएक्शन भी सामने आ चुका है। गोविंदा पिछले 5 सालों से फिल्मों से दूर हैं। उनकी आखिरी फिल्म ‘रंगीला राजा’ थी, जिसे साल 2019 में रिलीज किया गया था। आज वो भले ही फिल्मों से दूर हैं लेकिन, गुजरे जमाने में एक्टर ने एक से बढ़कर एक फिल्मों में अभिनय किया है। उन्होंने अपनी फिल्मों से सभी को खूब हंसाया। आज के समय में उनके पास कोई भी फिल्म से जुड़ा प्रोजेक्ट नहीं है फिर भी वो करोड़ों रुपए कमाते हैं। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि एक्टर बिना फिल्मों में काम किए कहां से और कैसे मोटी कमाई करते हैं।

दरअसल, गविंदा एक्टिंग के अलावा राजनीति में भी काफी एक्टिव हैं। वो फिल्मों के साथ ही राजनीति में भी किस्मत आजमा चुके हैं। उन्होंने साल 2004 में लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर मुंबई नॉर्थ से चुनाव लड़ा था और यहां से उन्हें जीत हासिल भी हुई थी। इस दौरान एक्टर ने अपनी संपत्ति और कमाई का ब्यौरा दिया था। ऐसे में आपको उनकी कमाई के बारे में बता रहे हैं।

Myneta.info के मुताबिक, साल 2004 में लोकसभा चुनाव लड़ने वाले गोविंदा ने उस समय जानकारी दी थी कि उनकी नेटवर्थ 14 करोड़ रुपए है, जो कि बाद में बढ़कर 150 करोड़ के करीब हो गई। हालांकि, इसकी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। एक्टर की कमाई के कई सोर्स हैं। वो फिल्मों से ही नहीं बल्कि कई माध्यमों से पैसे कमाते हैं। सफल फिल्मी करियर के साथ ही गोविंदा ब्रैंड एंडोर्समेंट और रियल स्टेट में पैसे इन्वेस्ट करते हैं, जिसे करोड़ों कमाते हैं। उनकी बॉलीवुड स्टार वाली पॉपुलैरिटी का उन्हें आज भी फायदा होता है। वो कई एंटरटनमेंट वेंचर से भी मोटी कमाई करते हैं।

इतनी है गोविंदा की एक महीने की कमाई

कोईमोई की रिपोर्ट के अनुसार, बताया जाता है कि गोविंदा की सालाना इनकम 10-12 करोड़ रुपए हैं। इस लिहाज से वो एक महीने में 1 करोड़ रुपए कमाते हैं। वो एक फिल्म के लिए 5-6 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। इतना ही नहीं, ब्रैंड प्रमोशन को लेकर बताया जाता है कि गोविंदा एक एंडोर्समेंट के लिए करीब 2 करोड़ रुपए बतौर फीस चार्ज करते हैं।

मुंबई में है करोड़ों की संपत्ति

गोविंदा भले ही फिल्मों में काम नहीं कर रहे हैं लेकिन, वो लैविश और राजा बाबू वाली जिंदगी जीते हैं। कई रिपोर्ट्स में बताया जाता है कि एक्टर के पास मुंबई में दो आलीशान घर हैं। इसमें एक जुहू के रुईया पार्क और मडआइलैंड है। उनके घरों की कीमत को लेकर बताया जाता है कि ये करीब 16 करोड़ रुपए है।

बहरहाल, गोविंदा की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात की जाए तो वो एक्टिंग के अलावा राजनीति में भी एक्टिव हैं। साल 2024 में एक्टर को लेकर खबरें रही थी कि वो शिवसेना के टिकट पर चुनाव लड़ सकते थे। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ था। एक्टिंग से दूरी बनाने के बाद गोविंदा ने राजनीति के अलावा प्रोडक्शन में भी किस्मत आजमाई थी। उनकी एक प्रोडक्शन कंपनी भी थी, जिसका नाम ‘गोविंदा फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड’ था। इसके बैनर तले उन्होंने ‘सुख’ और ‘राजा भइया’ जैसी फिल्मों का निर्माण किया था। हालांकि, एक्टर को प्रोडक्शन में उतनी सफलता नहीं मिल पाई, जितनी की उन्हें एक्टिंग में मिली थी।