बॉलीवुड के हीरो नंबर 1 गोविंदा के सेक्रेटरी का निधन हो गया है, मगर नाम को लेकर कुछ गलतफहमी हो गई है, जिसके कारण लोगों ने मान लिया है कि गोविंदा के प्रेजेंट सेक्रेटरी अब इस दुनिया में नहीं रहे। अब उनके प्रेजेंट सेक्रेटरी का बयान सामने आया है और उन्होंने कहा है कि लोग उन्हें श्रद्धांजलि भरे मैसेज भेज रहे हैं। दरअसल दोनों का नाम शशि है, जिसके कारण ऐसा हुआ है।

गोविंदा के पुराने सेक्रेटरी शशि प्रभु का निधन 6 मार्च को हुआ था और अब जो उनके सेक्रेटरी हैं उनका नाम भी शशि है और उनका सरनेम सिन्हा है। अब शशि सिन्हा ने बयान जारी किया है और बताया है कि एकदम ठीक हैं। आईएएनएस के साथ बात करते हुए शशि सिन्हा ने अपने निधन की खबर को झूठा बताया है।

नाम के कारण फैली मौत की झूठी खबर

निधन की अफवाहों को खारिज करते हुए शशि सिन्हा ने कहा, “जब से मेरी मौत की झूठी खबर फैली है, तब से मेरे फोन पर कई शोक संदेश और कॉल आ रहे हैं। चूंकि मेरा नाम गोविंदा के पुराने दोस्त और पूर्व सेक्रेटरी शशि प्रभु से मिलता-जुलता है, इसलिए भ्रम की वजह से ये झूठी खबर फैल गई। ‘इल्जाम’ के समय शशि प्रभु उनके सेक्रेटरी थे, उसके बाद से मैं ये काम देख रहा हूं।”

आपको बता दें कि गोविंदा अपने पूर्व सेक्रेटरी शशि प्रभु के अंतिम संस्कार के वक्त वहां मौजूद थे और उनका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें गोविंदा को भावुक होते देखा जा सकता है। वो अपने आंसू पोछते नजर आए। जिसके बाद यूजर्स ने उनके सेक्रेटरी को श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ की।

गौरतलब है कि शशि प्रभु सिर्फ गोविंदा के सेक्रेटरी नहीं थे, बल्कि उनके अच्छे दोस्त भी थे। दोनों की दोस्ती काफी मजबूत थी और बॉलीवुड में गोविंदा की जर्नी में हर पल शशि प्रभु का सपोर्ट उनके साथ रहा। गोविंदा के प्रेजेंट सेक्रेटरी शशि सिन्हा ने दोनों के बॉन्ड को लेकर ई-टाइम्स से बात भी की है। शशि सिन्हा ने बताया कि पूर्व सेक्रेटरी ने सालों तक गोविंदा के लिए काम किया और एक्टर उन्हें भाई की तरह प्यार करते थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…