Govinda’s Friend Shashi Prabhu Death: बॉलीवुड सुपरस्टार गोविंदा पिछले कुछ समय से अपने तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं और अब एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह रोते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, अभिनेता के बेहद करीबी दोस्त शशि प्रभु का निधन हो गया है। ऐसे में वह उनके अंतिम संस्कार में पहुंचे थे, जहां गोविंदा खुद को रोने से नहीं रोक पाए।
वीडियो देख इमोशनल हुए फैंस
बता दें कि गोविंदा के दोस्त शशि प्रभु का निधन 6 मार्च को हुआ। जैसे ही अभिनेता को इस बात की खबर मिली, वह तुरंत वहां पहुंच गए। अब उनके अंतिम संस्कार का एक वीडियो सामने आया है, जिसे विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है। वीडियो में एक्टर इमोशनल होते हुए नजर आ रहे हैं और अपने आंसू पोछते हुए दिखाई दे रहे हैं। साथ ही उन्हें उनके परिवार के सदस्य को सांत्वना देते हुए भी देखा गया। एक्टर का ये वीडियो देखकर उनके फैंस भी काफी इमोशनल हो गए हैं।
सोशल मीडिया पर वीडियो देखने के बाद गोविंदा के फैंस ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। एक अन्य ने लिखा कि ओम शांति। इसके अलावा कई लोगों ने याद किया कि कैसे प्रभु एक्टर की सफलता में उनके साथ खड़े रहे, हर मुश्किल समय में अभिनेता का साथ दिया।
गोविंदा के बेहद करीब थे शशि प्रभु
शशि प्रभु और गोविंदा अच्छा बॉन्ड शेयर करते थे। दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती थी और बॉलीवुड में एक्टर की जर्नी के दौरान उनका सपोर्ट सिस्टम भी थे।
ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में शशि सिन्हा ने खुलासा किया कि शुरू से ही उनके बीच एक करीबी रिश्ता था और उन्होंने कई सालों तक गोविंदा के लिए काम किया। गोविंदा के शुरुआती संघर्षों के दौरान, वह उनके लिए एक भाई की तरह थे। एक्टर भी उन्हें भाई की तरह प्यार करते थे।
25th IIFA Awards: कब और कहां होगा आईफा अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन? कैसे बुक करें टिकट, क्या है कीमत