90 के दशक के पॉपुलर एक्टर गोविंदा (Govinda) की वाइफ सुनीता आहूजा (Sunita Ahuja) ने हाल ही में ‘टाइमआउट विद अंकित’ के पॉडकास्ट में शिरकत की। इस दौरान उन्होंने लाइफ से गोविंदा तक को लेकर ढेर सारी बातें की और कई खुलासे भी किए। सुनीता आहूजा ने ये भी बताया कि उन्हें ‘बिग बॉस’ से पिछले 4 साल से ऑफर मिल रहा है लेकिन, उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया था। ‘बिग बॉस ओटीटी’ से भी उन्हें ऑफर आ चुका है। लेकिन, उन्होंने इसके लिए मना कर दिया था।
‘टाइमआउट विद अंकित’ पॉडकास्ट में सुनीता आहूजा ने बात करते हुए कहा, ‘बिग बॉस के मेकर्स मेरे पास दो बार ऑफर लेकर आए थे तो मैंने उनसे कहा कि तुम पागल हो? तुमको लगता है कि मैं टॉयलेट साफ करती हूं?’ इसके साथ ही जब एंकर द्वारा उनसे फिर भी ‘बिग बॉस’ को लेकर सवाल करते हैं तो वो कहती हैं, ‘आप मुझे ये ऑफर कर रहे हैं। लेकिन, मुझे बताइए कि क्या लोग शाहरुख खान की पत्नी से भी यही सवाल पूछेंगे? क्या आपको लगता है कि हम आर्थिक रूप से स्ट्रगल कर रहे हैं? मैं बिग बॉस देखती तक नहीं। मैंने कहा माफ करो भइया मुझसे नहीं हो पाएगा।’
इतना ही नहीं, सुनीता आहूजा आगे बताया, ‘मैंने उनसे कहा, क्या आप जानते भी हैं कि आप किससे बात कर रहे हैं? अगर आप चाहते हैं कि मैं सलमान खान के साथ होस्ट करूं तो मेरे पास आइए। नहीं तो नहीं।’
‘कॉफी विद करण’ में जाना चाहती हैं सुनीता आहूजा
इसके साथ ही सुनीता आहूजा ने पॉडकास्ट में आगे कहा कि वो करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में जाने के लिए बेताब हैं लेकिन, उनसे कोई पूछता ही नहीं है। शो में इनवाइट ना करने की वजह से उन्हें कोई चिढ़ नहीं है। उन्होंने कहा कि वो उन पर डिपेंड करता है कि वो किसे बुलाना चाहते हैं। उनका मानना है कि अगर वो इस शो में आएंगी तो उनके शो की टीआरपी बढ़ जाएगी। क्योंकि दोनों एक ही राशि के हैं और खूब मौज-मस्ती करेंगे।