बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा इस समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। पिछले काफी समय से यह खबरें आ रहे हैं कि वो और उनकी वाइफ सुनीता आहूजा तलाक लेने वाले हैं। हालांकि, इस मुद्दे पर अभी तक किसी का ऑफिशियल बयान सामने नहीं आया है, लेकिन अब एक्टर ने एक इंटरव्यू दिया है। इंटरव्यू में उन्होंने अपनी प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई चीजें शेयर की है। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि जेम्स कैमरून ने ‘अवतार’ फिल्म में लीड रोल करने के लिए 18 करोड़ रुपये ऑफर किए थे, लेकिन उन्होंने वह मूवी ठुकरा दी। चलिए जानते हैं कि उन्होंने और क्या कहा।
गोविंदा को ऑफर हुई थी ‘अवतार’
दरअसल, गोविंदा ने हाल ही में मुकेश खन्ना के साथ एक अनफिल्टर्ड बातचीत की। दिग्गज अभिनेता के यूट्यूब चैनल को दिए एक इंटरव्यू में, अभिनेता ने यह दावा किया कि जेम्स कैमरून ने उन्हें 18 करोड़ रुपये में ‘अवतार’ में लीड रोल निभाने की पेशकश की थी। सिर्फ इतना ही नहीं, एक्टर ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने ही डायरेक्टर को फिल्म का टाइटल भी सुझाया था।
गोविंदा ने कहा, “मुझे याद है मैंने 21.5 करोड़ रुपए का ऑफर छोड़ा है, इसे छोड़ना बहुत दर्दनाक था। मैं अमेरिका में एक सरदार जी से मिला था और उन्हें एक बिजनेस आइडिया दिया, जो काम कर गया। फिर कुछ साल बाद उन्होंने मुझे जेम्स कैमरून से मिलवाया। उन्होंने मुझे जेम्स के साथ एक फिल्म करने के लिए कहा, इसलिए मैंने इस पर बात करने के लिए उन्हें डिनर पर बुलाया।
मैंने फिल्म का टाइटल दिया- अवतार। जेम्स ने मुझे बताया कि फिल्म का हीरो विकलांग है, इसलिए मैंने कहा कि मैं यह फिल्म नहीं कर रहा हूं। उन्होंने मुझे इसके लिए 18 करोड़ रुपए ऑफर किए और कहा कि मुझे 410 दिनों तक शूटिंग करनी होगी। मैंने कहा कि ठीक है, लेकिन अगर मैं अपने शरीर पर पेंट करूंगा, तो मैं अस्पताल में रहूंगा।”
इसके आगे उन्होंने शेयर किया कि हमारा शरीर ही हमारा एकमात्र साधन है। कई बार कुछ चीजें प्रोफेशनल तौर से बहुत अच्छी लगती हैं, लेकिन आपको अपने शरीर पर उनके प्रभावों को भी देखना पड़ता है। कई बार आपको किसी फिल्म को मना करने के लिए सालों तक लोगों से माफी मांगनी पड़ती है। फिर भले ही वे करीबी हों, लेकिन उनका अहंकार बहुत मजबूत होता है।
‘अवतार’ के आ चुके हैं दो पार्ट
बता दें कि ‘अवतार’ फिल्म के अभी तक दो पार्ट रिलीज हो चुके हैं। पहला पार्ट साल 2009 में रिलीज हुआ था, जिसमें सैम वर्थिंगटन और जो सलदाना लीड रोल में थे। इसके बाद दूसरा पार्ट ‘द वे ऑफ वॉटर’ 2022 में रिलीज हुआ था। अब फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि इसका तीसरा पार्ट इस साल यानी 2025 में आ सकता है।
‘70% स्टार्स ले जा रहे हैं’, एक्टर्स की बढ़ती फीस पर सुभाष घई ने कसा तंज, बोले- जब एक फिल्म…