90 के दशक के स्टार एक्टर गोविंदा (Govinda) के फिल्मों की वजह से काफी चर्चे रहे। आलम ये था कि सिनेमाघरों में उनकी कोई भी फिल्म रिलीज होती थी तो बवाल ही काट जाती थी। एक समय था जब मेकर्स की उनके घर के बाहर लाइनें लगी रहती थीं। लेकिन, आज एक समय है जब वो फिल्मों से लंबे समय से दूर हैं। फिल्मों के साथ ही एक्टर अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी हेडलाइन्स में खूब रहे हैं। नीलम कोठारी के साथ उनकी लव स्टोरी जगजाहिर है। गोविंदा खुद भी अपने रिश्ते को लेकर कई बार बात कर चुके हैं। ऐसे में एक बार एक्टर ने इस पर पछतावा जताया था कि उन्होंने नीलम संग रिश्ते का फायदा उठाया था।

दरअसल, गोविंदा ने एक बार स्टारडस्ट से बात की थी और इस दौरान उन्होंने बताया था कि जब वो काम में बिजी हो गए तो इसका असर सुनीता संग उनके रिश्ते पर पड़ा। उनमें बदलाव आने लगे थे। वो इनसिक्योर होने लगी थीं और एक्टर को परेशान करती थीं। गोविंदा ने बताया था कि इसकी वजह से वो कई बार अपना आपा खो बैठते थे और उनको झगड़े होने लगे थे। गोविंदा ने इस दौरान सुनीता संग हुए एक झगड़े का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने नीलम के बारे में कुछ कहा तो इस पर उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया था। फिर गोविंदा ने सुनीता से अपनी सगाई तक तोड़ ली। हालांकि, बाद में सुनीता ने गोविंदा को फोन करके शादी के लिए तैयार किया। उनका मानना था कि अगर वो ऐसा ना करतीं तो शायद नीलम के साथ फेरे ले लेते।

गोविंदा ने कबूला नीलम के साथ किया गलत बर्ताव

इसी बातचीत में गोविंदा ने ये भी कबूला कि उन्होंने एक्ट्रेस नीलम कोठारी के साथ गलत बर्ताव किया। इस बात पर उन्होंने पछतावा भी जताया। गोविंदा ने बताया था कि नीलम को इसके बारे में पता नहीं था और एक्टर ने भी उन्हें नहीं बताया था। वो इस हिट जोड़ी को तोड़ना नहीं चाहते थे। उन्होंने माना कि कुछ प्रोफेशनल चीजों के लिए नीलम के साथ अपने पर्सनल रिलेशन्स का फायदा उठाया। उनके साथ गंदा व्यवहार किया। गोविंदा ने पछतावे के साथ कहा कि उनको बता देना चाहिए था कि वो शादीशुदा हैं।

गोविंदा ने इसी इंटरव्यू में नीलम कोठारी की तारीफ करते हुए कहा था कि दोनों का बैकग्राउंड अलग था लेकिन, धीरे-धीरे दोनों फिल्मों में काम करते-करते दोस्त बन गए थे। उन्होंने साथ में कई फिल्मों में काम किया। वो अक्सर मिला भी करते थे। गोविंदा ने बताया था कि जितना वो उनको जानते गए वो उतनी ही एक्टर को पसंद आती चली गईं। नीलम की तारीफ में गोविंदा ने कहा था कि वो एक ऐसी महिला थीं, जिस पर कोई भी पुरुष अपना दिल खो देता और उन्होंने भी अपना दिल खो दिया था।

Samay Raina Controversy: 2 महीने के बच्चे की बीमारी पर समय रैना की भद्दी कॉमेडी, भड़के एक्टर ने कहा- ‘साइकोलॉजी टेस्ट करवाओ’