अपने स्टाइलिश अंदाज और धमाकेदार डांस के लिए चर्चित गोविंदा कभी रोमांटिक सीन के नाम से ही कांपने लगते थे। कई फिल्मों के सेट पर उनके साथ ऐसा हुआ। बाद में मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान ने रोमांटिक सीन करने के लिए गोविंदा को अलग से ट्रेनिंग दिलवाई थी। खुद गोविंदा ने इंडिया टीवी के एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था। इस इंटरव्यू में गोविंदा ने बताया था कि बॉलीवुड में आने से पहले वे काफी धार्मिक प्रवृत्ति के थे।
उनकी मां ने उन्हें बॉलीवुड में करियर बनाने और सफलता के लिए नियमित गायत्री मंत्र का उच्चारण करने की सलाह दी थी। गोविंदा ने लंबे समय तक ऐसा किया भी और कहा भी कि गायत्री मंत्र की उपासना ने उन्हें हीरो बना दिया। गोविंदा ने बताया था कि ऐसी ही वजहें थीं, जिसके कारण वे कभी रोमांस नहीं कर पाए, क्योंकि उनका लक्ष्य कहीं और था।
लड़की को कभी हाथ नहीं लगाया? अपने इंटरव्यू में गोविंदा ने एक किस्सा साझा करते हुए बताया था कि फिल्म में रोमांटिक सीन की शूटिंग से पहले उनके पैर कांपने लगे। कोरियोग्राफर सरोज खान की उनपर नजर पड़ी तो वह माइक से बोल पड़ीं, ‘क्या कांप रहे हो, लड़की को कभी हाथ नहीं लगाया है क्या? इस पर गोविंदा ने कहा, मैंने पहले कभी रोमांस नहीं किया है।
इसपर सरोज खान ने आश्चर्य से पूछा, क्या पहले कभी किसी लड़की को टच नहीं किया है? गोविंदा ने फिर दबी आवाज में कहा- ‘नहीं… मेरा ध्यान कभी उस तरफ गया ही नहीं।’ इसके बाद सरोज खान ने अपनी एक असिस्टेंट राजलक्ष्मी को गोविंदा को खासतौर से रोमांटिक सीन के लिए ट्रेनिंग देने को कहा।
‘पहले मैं कांपता था, बाद में एक्ट्रेस कांपने लगीं’: कोरियोग्राफर सरोज खान की असिस्टेंट राजलक्ष्मी गोविंदा को लेकर मुंबई में समुंदर किनारे गईं और उनसे कहा कि वे थोड़ी दूर से दौड़कर उनके पाए आएं। जब गोविंदा दौड़ते हुए आए तो राजलक्ष्मी के पास पहुंचे तो वे उनसे लिपट कर उन्हें चूमने लगीं। इसके बाद गोविंदा ने काफी अच्छे तरीके से उस रोमांटिक सीन को शूट किया था।
बाद में गोविंदा ने कहा था कि मुझे ऐसा लग रहा था जैसे किसी को पहले खाना नहीं मिलता हो, फिर अचानक पूरा बुफे मिल गया हो। अपने इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि पहले मैं रोमांटिक सीन फिल्माते हुए कांपता था। बाद में मेरे साथ रोमांटिक सीन करने वाली एक्ट्रेस कांपने लगी।