हाल ही में गोविंदा और सुनीता के तलाक की खबरें आई थीं। लेकिन दोनों ने इन अफवाहों को झूठा बताया और फिर एक साथ पब्लिक में दिखाई दिए। अब शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ में गोविंदा ने अपनी पत्नी के बारे में खुलकर बात की।

गोविंदा ने प्यार से कहा, “वो खुद एक बच्ची है। मेरे बच्चे मेरी पत्नी को ऐसे संभालते हैं जैसे वो कोई बच्चा हो। सुनीता एक बच्चे की तरह है, लेकिन जितनी ज़िम्मेदारी उस पर डाली गई थी, उसने घर बहुत अच्छे से संभाला, क्योंकि वो जैसी है वैसी ही अच्छी है। वो एक ईमानदार बच्ची है। उसकी बातें कभी गलत नहीं होतीं, बस वो कभी-कभी वो बातें कह देती है जो नहीं कहनी चाहिए।”

गोविंदा ने यह भी माना कि कभी-कभी उन्हें सुनीता की सोच को समझने में मुश्किल होती है। उन्होंने कहा, “मर्दों की दिक्कत यही है कि वो औरतों की तरह नहीं सोच सकते। मैं हमेशा मानता हूं कि मर्द घर चलाता है, लेकिन औरतें पूरी दुनिया चलाती हैं।”

’50 हजार रुपये आप रख लेना’, KBC 17 में अमिताभ बच्चन ने ‘कंतारा’ एक्टर ऋषभ शेट्टी से मांगे 7 लाख रुपये?

जब उनसे पूछा गया कि क्या सुनीता उनकी गलतियां सुधारती हैं, तो उन्होंने जवाब दिया, “वो खुद बहुत गलतियां कर चुकी है… मैंने उसे और पूरे परिवार को बहुत बार माफ किया है।”

उन्होंने आगे कहा, “कभी-कभी हम उन पर बहुत ज़्यादा निर्भर हो जाते हैं। खासकर जब मां नहीं होती, तो आदमी पत्नी पर ज़्यादा भरोसा करने लगता है। और वक्त के साथ पत्नी मां जैसी डांटने लगती है, समझाने लगती है। उन्हें एहसास नहीं होता, लेकिन हमें दिखता है कि वो अब कैसे बदल गई हैं और पहले कैसी थीं।”

तलाक की खबरों के बीच, अगस्त में गणेश चतुर्थी पर गोविंदा और सुनीता साथ नज़र आए। अफवाहों पर बोलते हुए सुनीता ने कहा, “आज इतने करीब हैं हम… अगर कुछ होता तो क्या हम इतने नज़दीक होते? हमारे बीच दूरी होती! कोई हमें अलग नहीं कर सकता, चाहे ऊपर से भगवान आ जाएं या शैतान, कोई नहीं अलग कर सकता।”

करिश्मा कपूर के बच्चों ने पिता संजय कपूर की पत्नी प्रिया सचदेव को बताया गैंबलर, सिंड्रेला की सौतेली मां से की तुलना

पहले अपने एक व्लॉग में सुनीता मुंबई के महालक्ष्मी मंदिर गई थीं। वहां उन्होंने पुजारी से बात करते हुए रो पड़ीं और इशारों में गोविंदा की बेवफाई का ज़िक्र किया। उन्होंने कहा, “मुझे माता पर इतना भरोसा है कि आज जो भी देख रही हूं, मुझे पता है जो भी मेरे घर को तोड़ने की कोशिश करेगा, मां काली उसके साथ नहीं छोड़ेगी। अच्छे आदमी और अच्छी औरत को तकलीफ देना सही नहीं है। मैं मां के तीनों रूपों को बहुत मानती हूं। जो भी मेरे परिवार को तोड़ने की कोशिश करेगा, मां उसे माफ नहीं करेगी।”

कई इंटरव्यू में सुनीता ने ये भी कहा कि वो और गोविंदा अलग-अलग घरों में रहते हैं। उन्होंने बताया, “हमारे दो घर हैं- एक बंगला हमारे अपार्टमेंट के सामने है। हम फ्लैट में रहते हैं, और वो अपने मीटिंग्स के बाद देर से आता है। उसे बात करना बहुत पसंद है, तो वो दस लोगों को बुला लेता है और बैठकर बातें करता है। जबकि मैं, मेरा बेटा और मेरी बेटी साथ रहते हैं।”

एक दर्जन केले और नारियल के लिए गोविंदा ने साइन कर दी थी फिल्म, एक्टर ने बताया क्या था कारण