बॉलीवुड के हीरो नं.1 गोविंदा और उनके भांजे की लड़ाई से तो हम सभी वाकिफ हैं। यह दोनों सलेब्स कई बार एक-दूसरे पर जुबानी बार कर चुके हैं। दोनों के झगड़े आए दिन चर्चा में रहते थे। और कृष्णा कई बार मामा गोविंदा से माफी भी मांग चुके थे। अब गोविंदा ने भी कृष्णा को माफ कर दिया है दरअसल इन दिनों मनीष पॉल का चैट शो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। क्योंकि उनके इस शो में सेलेब्स की एंट्री होती है और वो अपनी बात दिलखोल कर रखते हैं। इस बार मनीष के शो में गोविंदा ने एंट्री की थी। इस दौरान चीची ने अपने और अभिषेक के बीच हुए मनमुटाव के बारे में खुलकर बात की।
मनीष पॉल ने शेयर किया वीडियो: एक्टर कॉमेडियन मनीष पॉल ने अपने पॉडकास्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।, जिसमें वे एक्टर से कहते हैं, कृष्णा यहां पर आकर माफी मांगकर गया है। सर अगर आप कुछ कहना चाहते है तो कहें प्लीज। ये मेरी आपसे रिक्वेस्ट है।
गोविंदा ने किया कृष्णा को माफ: गोविंदा ने मनीष की रिक्वेस्ट पर कहा, “तो प्यार को ऑफ-कैमरा भी देखा जाए, उसे ये जानने की जरूरत है कि लेखकों ने उसका इस्तेमाल किया है और इस्तेमाल होने की एक सीमा है”। इसके आगे गोविंदा ने कहा कि वो पब्लिक मंच पर कृष्णा को क्षमा मांगते हुए देखकर हैरान हैं, मगर कृष्णा पर्सनली मुझसे संपर्क नहीं कर रहे हैं।
गोविंदा ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं, कृष्णा के लिए, आरती के लिए, आप लोग मेरी फेवरेट बहन के बच्चे हो। मुझे अपनी बहन से बहुत प्यार मिला था। आप लोग वो सुख नहीं भोग पाए और इसका मुझे हमेशा से दुख है। लेकिन मैं ऐसा नहीं हूं कि मेरे किसी भी बिहेवियर की वजह से आप दुखी हों। आप भी वो नहीं हैं।’
गोविंदा आगे कहते हैं, आपके लिए हमेशा ही वो माफी है। प्लीज रिलैक्स और आपके साथ कोई दिक्कत नहीं है। भगवान आपका भला करे। ऑल द बेस्ट, मेहनत करते रहो।
रोते हुए कृष्णा ने मांगी थी माफी: बता दें कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक ने शो में माफी मांगते हुए कहा था कि चीची मामा मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं। और बहुत याद करता हूं। कभी पेपर्स और चीजों पर मत जाना कि मीडिया में क्या आ गया है या क्या लिखा है। मैं चाहता हूं मेरे बच्चे मेरे बच्चे मेरे चीची मामा के साथ खेलें। यह कहते हुए कृष्णा इमोशनल हो गए थे।
