गोविंदा के फैंस के लिए अच्छी खबर है, उन्हें तीन दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। एएनआई ने इसका एक वीडियो X पर शेयर किया है, जिसमें वो व्हीलचेयर पर अस्पताल से बाहर आ रहे हैं और हाथ जोड़े सबका प्रार्थना के लिए धन्यवाद कर रहे हैं। इस दौरान उनकी पत्नी सुनीता और बेटी टीना भी उनके साथ नजर आ रही हैं।

गोविंदा के पैर में प्लास्टर बंधा है और वो कई लोगों के बीच अस्पताल से बाहर आते दिख रहे हैं। मीडिया की भीड़ को देखते ही गोविंद ने खुशी से हाथ जोड़े और उन्हें ढेर सारा प्यार लुटाते नजर आए। उन्होंने सबको आई लव यू कहा और साथ ही नवरात्रि की बधाई भी दी। इस दौरान उनकी बेटी टीना अपने आंसू पोछती दिखीं।

गोविंदा मुंबई के क्रिटि केयर एशिया अस्पताल में भर्ती थे और डॉक्टर रमेश अग्रवाल उनका इलाज कर रहे थे। अब गोविंदा के डिस्चार्ज होते ही उनके डॉक्टर का बयान भी सामने आया है और उन्होंने बताया है कि घर जाकर गोविंदा को किन बातों का ध्यान रखना होगा। डॉ. ने कहा, “उन्हें अभी 3-4 हफ्ते आराम करना पड़ेगा, उनकी एक्सरसाइज, फिजियोथेरेपी जारी है। वह ठीक हैं। हम उन्हें डिस्चार्ज कर रहे हैं। वह घर पर आराम करेंगे।”

कब और कैसे लगी थी गोली?

घटना 1 अक्टूबर की सुबह करीब 4:45 बजे की है, जब गोविंदा कोलकाता के लिए रवाना होने वाले थे और अपनी रिवॉल्वर को साफ कर उसे अलमारी में रख रहे थे। तभ लोडेड रिवॉल्वर उनके हाथ से छूटी और गिरते ही गोली चल गई। गोविंदा के पैर में गोली लगी तो उन्होंने अपने भाई को कॉल कर घटना की जानकारी दी और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उन्हें तुरंत आईसीयू में भर्ती किया गया और बाद में उनकी सर्जरी कर गोली को निकाला गया।

जिस वक्त ये हादसा हुआ वो घर में अकेले थे और उनकी पत्नी सुनीता कोलकाता में थीं। इस घटना की खबर मिलते ही वो वापस मुंबई के लिए रवाना हुईं। गोविंदा की बेटी और करीबी उनकी सर्जरी के वक्त अस्पताल में मौजूद थे। भांजे कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह भी गोविंदा को देखने अस्पताल पहुंची थीं और कृष्णा इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में हैं, इस वजह से वो मामा से मुलाकात नहीं कर पाए। हालांकि वो वहीं से उनके हेल्थ अपडेट ले रहे हैं।

गोविंदा की भांजी आरती सिंह भी अपने पति के साथ वैकेशन पर थीं, लेकिन वो इस घटना के बाद वापस आ गईं और मामा से मिलने अस्पताल पहुंचीं। इस दौरान उनके पति दीपक चौहान भी उनके साथ नजर आए।