बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। कभी उनकी तलाक की खबरें, तो कभी वह किसी अन्य इंसिडेंट को लेकर सुर्खियों में आ जाते हैं। बीते साल अभिनेता के पैर में उनकी ही लाइसेंस वाली रिवॉल्वर से गोली लग गई थी। इस घटना ने हर किसी को चिंता में डाल दिया था। फिर जब एक्टर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए तो बेटी टीना आहूजा का रोते हुए एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, अब हाल ही में गोविंदा की बेटी ने इसे लेकर बात की है।

टीना आहूजा ने एक इंटरव्यू में बताया है कि क्यों वो अचानक रो पड़ी थीं। इसके अलावा जब उन्होंने अस्पताल ले जाते हुए अपने पिता को लहूलुहान देखा, तो वह काफी डर गई थीं। सिर्फ इतना ही नहीं, टीना ने यह भी बताया कि जब गोविंदा को गोली लगी, तो एंटीबायोटिक्स या ड्रिप लेने से इनकार कर दिया था।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 Eviction: ‘बिग बॉस’ से नौवें हफ्ते बंधा इस कंटेस्टेंट का बोरिया-बिस्तर, नाम सुनकर नहीं होगा यकीन

वायरल वीडियो पर किया रिएक्ट

फिल्मीज्ञान के साथ बात करते हुए टीना ने बताया कि गोली लगने के बाद अभिनेता को क्रिटिकेयर अस्पताल पहुंचाया था। एक्टर की बेटी ने कहा, “वो उस समय पर मेरी जीत के आंसू थे, क्योंकि मैंने उस समय पर सचमुच भगवान से इतनी प्रार्थनाएं की थी। मुझे बहुत अच्छा लगा कि मेरे पिता स्वस्थ, खुश थे और वह इससे बाहर थे। पहले वह ICCU में थे और मैं भी वहीं रुकी थी।”

इसके आगे टीना ने बताया, “फिर उन्हें ICU में शिफ्ट कर दिया गया और मेरे पिता, वह बहुत नखरेबाज हैं, वह बहुत देसी हैं। इसलिए वह ड्रिप नहीं लेते, वह एंटीबायोटिक्स नहीं लेते, उन्हें इन सब चीजों से बहुत चिढ़ होती है। इसलिए जब कोई इंसान फाइट कर रहा होता है, तो वह सोचता है कि अब मुझे क्या करना चाहिए, अब मुझे कैसे करना चाहिए और मैं चाहती थी कि वह वापस आ जाएं।”

कलकत्ता निकलने वाले थे गोविंदा

टीना ने आगे बताया, “जब वह इंसिडेंट हुआ था, तब मैं ही उन्हें अस्पताल ले गई थी। वह एक इवेंट में शामिल होने के लिए कलकत्ता निकलने वाले थे और सुबह-सुबह उनकी फ्लाइट थी। उन्होंने फिल्मों की तरह पूरे सफेद कपड़े पहने हुए थे और गोली लगने के बाद उनकी पूरी पैंट लाल हो गई थी। मैंने उनसे कहा कि पापा ये सब आपकी फिल्मों की ही देन है।”

टीना ने आगे कहा, “आपके अंदर इतनी हिम्मत है कि आपको पता कैसे फाइट करनी है और मुझे पता है कि मैं उनको कैसे अस्पताल लेकर गई। एक होता है ना कि खुशी के आंसू निकलते हैं कि बस पापा ठीक हो गए। उस वक्त भी वही हुआ था। इतनी देसी तो मैं भी हूं।”

यह भी पढ़ें: ‘वो चालाक लोमड़ी है, चोर है’: अभिनव कश्यप ने सलमान के बाद अब आमिर खान पर किया कटाक्ष, बताया चालबाज