Sunita Ahuja on Govinda avatar Film Offer: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा ने कुछ समय पहले ही एक इंटरव्यू में दावा किया था कि उन्हें हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार’ ऑफर हुई थी। य जेम्स कैमरून की फिल्म है। रिपोर्ट्स के अनुसार, इसका निर्माण 1,959 करोड़ के बजट में हुआ था। ऐसे में गोविंदा ने इस मेगा बजट की फिल्म को लेकर दावा किया था कि इस मूवी के लिए उन्हें 21.5 करोड़ ऑफर हुए थे। लेकिन, उन्होंने इसे ठुकरा दिया था। ऐसे में अब एक्टर के इस दावे पर पत्नि सुनीता आहूजा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि वह झूठ नहीं बोलती हैं और झूठ का साथ भी नहीं देंगी।
दरअसल, गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने हाल ही में उर्फी जावेद से बात की। इस दौरान उन्होंने कई खुलासे किए। इसी बातचीत में सुनीता ने गोविंदा के ‘अवतार’ को लेकर किए गए दावे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें नहीं पता कि उन्हें कब ऑफर हुई। सुनीता कहती हैं कि वो उनके साथ 40 साल से हैं। ‘अवतार’ के डायरेक्टर कब आए उन्हें मालूम नहीं है। उनको ये भी नहीं पता कि बात हुई भी या नहीं। गोविंदा की वाइफ कहती हैं कि वो झूठ नहीं बोलतीं और ना ही यहां पर चुगली करने वाली। उन्होंने साइड लेने की बात से भी इनकार कर दिया और कहा कि वो झूठ का साथ नहीं देंगी।
इतना ही नहीं, इस बातचीत में जब सुनीता से पूछा गया कि क्या गोविंदा ‘द ट्रेटर्स’ जैसे रियलिटी शोज का हिस्सा होंगे? तो इस पर उन्होंने कहा कि गोविंदा पहले पिक्चर कर लें वही काफी है। उन्होंने कहा कि वो इंतजार कर रही हैं कि गोविंदा कब फिल्म करेंगे। गौरतलब है कि एक्टर को आखिरी बार साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘रंगीला राजा’ में देखा गया था, जो कि फ्लॉप साबित हुई थी।
‘अवतार’ को लेकर क्या बोले थे गोविंदा?
गोविंदा ने हाल ही में मुकेश खन्ना के साथ एक अनफिल्टर्ड बातचीत की। इस दौरान उन्होंने काफी कुछ बातें की। इस दौरान अभिनेता ने यह दावा किया कि जेम्स कैमरून ने उन्हें 18 करोड़ रुपये में ‘अवतार’ में लीड रोल निभाने की पेशकश की थी। सिर्फ इतना ही नहीं, एक्टर ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने ही डायरेक्टर को फिल्म का टाइटल भी सुझाया था। गोविंदा ने कहा था कि उन्होंने इस फिल्म को छोड़कर 21.5 करोड़ रुपए को ठुकराया था। इसे छोड़ने को एक्टर ने दर्दनाक बताया था।
गोविंदा ने ये भी दावा किया था कि जेम्स ने उन्हें बताया था कि फिल्म का हीरो विकलांग है, इसलिए उन्होंने इस फिल्म को ठुकरा दिया था। मेकर्स ने इसके लिए उन्हें 18 करोड़ रुपए ऑफर किए और कहा था कि उन्हें 410 दिनों तक शूटिंग करनी होगी। गोविंदा ने मेकर्स से कहा था कि ठीक है लेकिन, अगर वो अपने शरीर पर पेंट करेंगे तो अस्पताल में रहेंगे। अब उनके इन्हीं दावों को उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने झुठला दिया।
‘देश पहले आना चाहिए…’, ‘सरदार जी 3’ विवाद पर मीका सिंह ने दिलजीत दोसांझ को बताया ‘नकली सिंगर’