90 के दशक के सुपरस्टार्स में से एक गोविंदा की कॉमेडी फिल्में आज भी देखकर चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है। एक्टर भले ही काफी समय से फिल्मों से दूर हों लेकिन अक्सर वह किसी न किसी वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं। हालांकि वो कुछ शोज में मेहमान बनकर जरूर देखे गए हैं। उनकी एक्टिंग और डांसिंग के दीवाने लाखों-करोड़ों में हैं।

हाल ही में उन्हें एयरपोर्ट पर देखा गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक नहीं बल्कि दो-दो गोविंदा नजर आए। यही कारण है कि है कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

एयरपोर्ट पर अपने हमशक्ल से मिले गोविंदा

दरअसल हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर गोविंदा को उनकी पत्नी सुनीता आहूजा के साथ स्पॉट किया गया जिसका एक वीडियो सामने आया है। तभी वहां फूलों का गुलदस्ता लेकर उनका हमशक्ल पहुंच जाता है, जिसे देख खुद गोविंदा भी हैरान रह जाते हैं। इस दौरान गोविंदा का यह फैन उनके पैर छुते नजर आता है। फैन जैसे ही एक्टर के पैर छुने के लिए नीचे झुके, उतने में ही गोविंदा ने उनको रोक लिया।

फिर दोनों में कुछ बातें हुईं और एक्टर फ्लाइट पकड़ने के लिए वहां से रवाना हो गए। व्यक्ति ने बताया कि वह 23 साल बाद उनसे मिले हैं। फोन में गोविंदा के साथ उनकी फोटो दिखाते हैं और कहते हैं वह उनसे पहले मुलाकात कर चुके हैं। एक्टर ने ब्लैक पैंट के साथ ब्लैक शर्ट और एक मैचिंग स्टोल कैरी किया था, वहीं उनके डॉपेलगैंगर ने रेड कलर का पैंटसूट और व्हाइट शर्ट पहनी हुई थी।

यूजर्स की प्रतिक्रिया

गोविंदा के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। किशन नाम के यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि ‘मुझे तो डुप्लीकेट वाला रियल लगा।’ एक ने लिखा कि ‘असली वाला तो एयरपोर्ट पर ही रह गया।’ कविता नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सच में मुझे लगा गोविंदा किसी और के पैर छू रहे हैं।’ आरव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अरे कौन असली कौन नकली समझ नहीं आ रहा है।’ श्रुति नाम के यूजर ने लिखा कि ‘पहले समझ में ही नहीं आया कौन सा असली है।’ वहीं एक ने लिखा कि ‘बीवी तो गलत गोविंदा के साथ चली गई।’