बॉलीवुड कपल गोविंदा और सुनीता आहूजा एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। पिछले काफी सालों से इनके अनबन की खबरों आ रही हैं, लेकिन दोनों में किसी ने भी खुलकर इस मुद्दे पर बात नहीं की। वहीं, अभिनेता पर भी अफेयर के आरोप लगते रहे हैं। कुछ दिनों पहले मिस मालिनी को दिए एक इंटरव्यू में सुनीता ने कहा था कि साल 2025 मेरे लिए एक आपदा था। मेरी पारिवारिक जिंदगी खराब हो गई थी। मैं गोविंदा के बारे में बातें सुन रही थी। मैं उनके बारे में जो बातें सुन रही थी, उनसे खुश नहीं थी।

इसके आगे उन्होंने कहा कि कुछ चीजें करने की एक उम्र होती है और 63 साल की उम्र में ये बातें सुनना अच्छा नहीं लगता, खासकर जब आपके बच्चे बड़े हो गए हों। 2026 में मुझे बस उम्मीद है कि भगवान गोविंदा को सद्बुद्धि दे। उन्हें समझना चाहिए कि परिवार परिवार होता है और जब आप मुसीबत में होते हैं, तो कोई आपके साथ खड़ा नहीं होता। वे सिर्फ पैसे के लिए होते हैं। एक बार जब आप पैसे देना बंद कर देंगे, तो वे चले जाएंगे।” अब गोविंदा ने भी इस पर रिएक्ट किया है।

यह भी पढ़ें: OTT की बोल्ड डिमांड से पीछे हटे टीवी के ये बड़े सितारे, मर्यादा से नहीं किया समझौता

गोविंदा ने तोड़ी चुप्पी

एएनआई से बात करते हुए गोविंदा ने कहा, “ज्यादातर महिलाएं गलत नहीं होती हैं। मैं अपने घर की औरतों के खिलाफ कभी नहीं जाता, इसमें मेरी मां और मेरी सास दोनों शामिल हैं। मेरी पत्नी ने अपना खुद का यूट्यूब चैनल शुरू किया है, जहां वह हर तरह की राय शेयर करती है। मुझे मेरे एक दोस्त ने कहा था कि गोविंद तुम्हारे खिलाफ बहुत लंबे समय से साजिश चल रही रही है, तो उससे तुम कैसे बाहर निकलोगे।”

इसके आगे उन्होंने कहा, “तो मैंने कहा देखिए एकाध, दो साल, 4-5 या 14-15 साल यूं होते हैं कि हम पूजा-प्रार्थना किया करते हैं, यज्ञ करवाते हैं। पर जब 14-15 साल से वार्तालाप आगे निकलता है, तो वो फिर योग नहीं, प्रयोग होता है। तो किसी की सोची-समझी साजिश में घर-परिवार आ जाता है, डर जाते हैं लोग। वो सब गोविंदा नहीं है। फिर थोड़ा सा अलगाव नजर आ जाता है।”

सुनीता को लेकर कही ये बात

गोविंदा ने आगे अपनी पत्नी सुनीता को लेकर कहा, “लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि ऐसे तो वो बहुत ही जहीन हैं वो, पढ़ी-लिखी हैं। भाषा में गलत नहीं होता है और परंतु पिछले पिछले दिनों से जो मैं देख रहा हूं, कभी-कभी हम मुंह नहीं खोलते हैं तो हम कमजोर नजर आते हैं या ऐसा लगता है कि हां, हां ये दुष्ट होंगे… बोलते कैसे नहीं हैं, तो मैं आज उत्तर दे रहा हूं। मुझे ये कहा गया था कि इसमें आपके परिवार के या घर के जो लोग हैं, वो यूज हो सकते हैं, उन्हें इसका पता नहीं चलेगा।

वो एक बड़ी साजिश के अंदर शुरुआती तौर पर इस्तेमाल हो सकते हैं, जिसमें आदमी को पहले परिवार से तोड़ा जाता है, फिर समाज से तोड़ा जाता है। मुझे तो समाज से तोड़ा ही हुआ है इतने साल से, काम से तोड़ा हुआ है। मुझे मेरी फिल्मों के लिए मार्केट नहीं मिला और ऐसा मत समझिएगा कि मैं रो रहा हूं। मैं भी बहुत सारी फिल्में छोड़ चुका हूं। इसलिए मैं रोना नहीं रोता हूं।”

गोविंदा ने आगे कहा, “वो कहती हैं, जो आपको चाहिए वो मिलता नहीं, जो मिलता है वो आपको चाहिए नहीं, तो फिर घर कैसे चलेगा। तो महिलाओं की सोच अलग होती है, लेकिन वो ये नहीं सोच सकतीं कि एक बहुत बड़ी साजिश की ओपनिंग बैटमैन में आपको आपको मैदान में उतार दिया गया है। फिर उसके बाद समाज में बदनाम कर देना।

समाज से बदनाम करके ऐसी चीज थोप देना… जैसे शुरुआत में एक आदमी ने मुझे पर बहुत ही भयंकर आरोप लगाने चाहे थे और वो एक्सपोज हो गया था। तो फिल्म लाइन में जब आपकी पॉपुलैरिटी एक हद से आगे निकलती है, तो विचलितताओं के साथ बहुत सारे लोग बाहर आते हैं, जो अपेक्षित नहीं होते वो भी। ये शोहरत और दौलत बख्शती नहीं है।”

सुनीता की चेतावनी पर क्या बोले गोविंदा

जब कहा गया कि सुनीता आहूजा ने चेतावनी दी है कि अभी भी सुधर जाओ, इस पर गोविंदा हंसे और बोले, “अच्छा ये बताइए कि मैंने कितनी शादी कर ली, 40 साल हो गए क्या चार-पांच शादियां करके बैठा हूं मैं? अभी तो जिन लोगों की हो गई है उनकी बीवियां तो कुछ बोलती नहीं हैं। वो आराम से घूमते-फिरते हैं, मजा ले रहे हैं लाइफ के अंदर। सोशली फिल्म लाइन के लोग ऐसी चीजें डिस्कस नहीं करते हैं। इस वर्ग में मैंने शायद ही दूध के धुले लोग देखे हैं, जो किसी और पर आरोप लगा पाएं।”

यह भी पढ़ें: न शादी का शोर, न मेहंदी पर नाम, इस एक्ट्रेस ने ऐसे रचाई थी सबसे सीक्रेट वेडिंग