गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता अहूजा को लेकर खबर आ रही है कि दोनों शादी के लगभग 38 साल बाद तलाक लेने जा रहे हैं। हालांकि इस खबर की पुष्टि अब तक नहीं की गई है। ये खबर एक रेडिट यूजर के पोस्ट के बाद फैली। जिसमें दावा किया गया था कि दोनों का तलाक होने वाला है, क्योंकि गोविंदा अपनी पत्नी के साथ नहीं रहते। यूजर ने सुनीता के लिए हमदर्दी दिखाते हुए लिखा है कि उनके लिए कितना एग्जॉस्टिंग होता होगा, जिसके इतने अफेयर्स को माफ किया, मां और पूरे परिवार की देखभाल की और उसने बुढ़ापे में छोड़ दिया। इस खबर में कितनी सच्चाई है, इसके बारे में तो नहीं कहा जा सकता, लेकिन ऐसी खबरें सुनीता के हाल ही में दिए इंटरव्यू के बाद सामने आ रही हैं। हालांकि सुनीता पहले ही दोनों के रिश्ते को लेकर बोल चुकी हैं कि कोई उन्हें अलग नहीं कर सकता।
अब गोविंदा के मैनेजर और भांजे कृष्णा अभिषेक का भी इस खबर पर रिएक्शन सामने आया है। कृष्णा ने कहा है कि वो लोग कभी ऐसा नहीं करेंगे और गोविंदा के मैनेजर ने कहा है कि दोनों तलाक नहीं ले रहे हैं। परिवार के किसी सदस्य के कारण दोनों के बीच समस्या पैदा हुई थी लेकिन तलाक की खबर बेबुनियाद है। वहीं पत्रकार विक्की ललवानी की मानें तो सुनीता अलग होना चाहती है, लेकिन गोविंदा रिश्ते को दूसरा मौका देना चाहते हैं।
विक्की लालवानी के मुताबिक
सुनीता अब इस शादी में नहीं रहना चाहतीं, वहीं गोविंदा पत्नी के इस फैसले से नाखुश हैं। कहा जा रहा है कि गोविंदा की लाइव में कोई है जिसके कारण उनके रिश्ते में दूरी आई। इसे लेकर ललवानी ने कहा है कि इसके बारे में कोई भी पुष्टि करना गलत होगा।
क्यों उड़ी तलाक की अफवाह?
बता दें कि 1 अक्तूबर 2024 यानी कुछ महीने पहले ही गोविंदा के पैर में गोली लग गई थी। बताया गया कि वो अपनी रिवॉल्वर साफ कर रहे थे और गलती से गोली चली, जिससे गोविंदा जख्मी हो गए। जिस वक्त ये हादसा हुआ सुनीता घर पर मौजूद नहीं थीं और तभी ये खबर आने लगी थी कि दोनों के रिश्ते में दिक्कतें चल रही हैं। इसके बाद से सुनीता अहूजा काफी एक्टिव नजर आ रही हैं और मीडिया से खुलकर बात कर रही हैं। अपने कुछ इंटरव्यू में सुनीता ने ऐसा कुछ कहा जिससे लोगों को लगा गोविंदा और उनके रिश्ते में दिक्कतें हैं।
क्या बोली थीं सुनीता?
हिंदी रश को दिए इंटरव्यू में सुनीता ने कहा था कि वो और गोविंदा अलग रहते हैं। दरअसल सुनीता ने बताया था कि उन्होंने गोविंदा को पटाया था। इसके बाद उनसे पूछा गया कि क्या गोविंदा रियल में भी फिल्मों की तरह रोमांटिक थे। इसके जवाब में सुनीता ने कहा, “बिल्कुल नहीं, अब हो गया तो पता नहीं।” अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए सुनीता ने कहा था, “पीठ पीछे लोग क्या-क्या करते हैं, मालूम नहीं होता। आदमी पर विश्वास मत करो कभी, गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं लोग।”
अलग घर में रहते हैं दोनों
इसके बाद सुनीता ने कहा, “हमारे पास दो घर हैं। हमारे अपार्टमेंट के सामने एक बंगला भी है। हम फ्लैट में रहते हैं, मेरा मंदिर और मेरे बच्चे सब, तो क्या है न उनको अपनी मीटिंग्स के चक्कर में लेट हो जाता है। उन्हें बात करने का बहुत शौक है कि 10 लोगों को बैठाओ और बात करो। वहीं हम तीन लोग घर में हैं, मैं, मेरी बेटी और मेरा बेटा हम बहुत कम बात करते हैं, क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि अगर आप ज्यादा बात करते हैं तो अपनी एनर्जी बर्बाद कर रहे हैं। अगर आप काम की बात करते हैं, तो समझ में आता है, लेकिन फालतू की बात करना मुझे पसंद नहीं है और इस मामले में गोविंदा बिल्कुल विपरीत है, वो किसी से भी बात कर सकते हैं।”
गोविंदा के साथ नहीं बितातीं समय
इस इंटरव्यू में सुनीता ने बताया था कि वो और गोविंदा ठीक से साथ में समय भी नहीं बिताते हैं। कि गोविंदा पति से ज्यादा बेटे अच्छे हैं और उन्होंने एक्टर को खुद बोला है कि अगले जन्म में उनके पति न बने। वो कभी छुट्टी पर नहीं जाते। मुझे ऐसा होता है कि मैं अपने पति के साथ बाहर जाऊं, पानी-पूरी खाऊं। उन्होंने काम और अपने परिवार के साथ इतना समय बिता दिया है कि मुझे याद भी नहीं है कि हम साथ में कब फिल्म देखने बाहर गए थे।
अलग रहने की बात पर सुनीता ने कही थी ये बात
सुनीता के इंटरव्यू के बाद उनके रिश्ते को लेकर तरह-तरह की खबरें सामने आईं। जिसके बाद सुनीता का एक वीडियो सामने आया और उन्होंने कहा कि उन्हें, गोविंदा से कोई अलग नहीं कर सकता। सुनीता से पूछा गया कि उनके गोविंदा से अलग रहने को लेकर काफी बातें चल रही हैं। इस पर सुनीता ने कहा, “अलग-अलग रहते हैं मतलब जब उन्होंने पॉलिटिक्स ज्वाइन की थी, तब मेरी बेटी जवान हो रही थी, सारे कार्यकर्ता घर पर आते थे। जवान बेटी है, हम हैं हम शॉर्ट्स पहनकर घर में घूमते हैं तो इसलिए हमने सामने ऑफिस लिया था।” इसके बाद अपने करारे अंदाज में सुनीता ने कहा था, “हमको, मेरे को और गोविंदा को अगर कोई अलग कर दे, किसी का माई का लाल तो सामने आ जाए।” अगर पूरी खबर पढ़ना चाहते हैं तो इसके लिए यहां क्लिक करें….