बॉलीवुड स्टार गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा को लेकर तलाक की खबरें सामने आ रही हैं। गोविंदा और सुनीता की शादी को 38 साल होने वाले हैं ऐसे में उनके तलाक की खबरें फैंस को परेशान कर रही हैं। गोविंदा ने सुनीता आहूजा ने उस समय शादी की थी जब वे स्टार नहीं बने थे। उन्होंने गुपचुप शादी की थी क्योंकि उस वक्त ऐसा माना जाता था कि अगर किसी हीरो की शादी हो जाती थी तब उन्हें दर्शक एक्सेप्ट नहीं करते थे। इसी वजह से लंबे समय तक गोविंदा ने अपना मैरिटल स्टेटस छिपाकर रखा था। बाद में गोविंदा ने अपनी शादी का खुलासा किया और अब शादी के तकरीबन 38 साल बाद गोविंदा और सुनीता आहूजा तलाक की अफवाहों से जूझ रहे हैं।

प्यार अंधा होता है और अब मेरी आंखें खुल गई हैं- सुनीता आहूजा

सुनीता ने हाल ही में गोविंदा के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करते हुए कर्ली टेल्स से कहा था, “प्यार अंधा होता है, आंखें अब खुल रही हैं।” उन्होंने यह भी हिंट दिया था कि उनके और उनके पति के बीच रिश्ते अब अच्छे नहीं हैं। सुनीता ने बताया था कि वे अब अलग-अलग रह रहे हैं। सुनीता ने हिंदी रश से बात करते हुए कहा था, “हमारे पास दो घर हैं, हमारे अपार्टमेंट के सामने एक बंगला है। फ्लैट में मेरा मंदिर और मेरे बच्चे हैं। हम फ्लैट में रहते हैं, जबकि वो अपनी मीटिंग के बाद देर से आता है। उसे बात करना बहुत पसंद है, इसलिए वह 10 लोगों को इकट्ठा करता है और उनके साथ बैठकर बातें करता है।”

अगले जन्म में गोविंदा को पति नहीं बनाना चाहती हैं सुनीता आहूजा

उसी चैट में, सुनीता ने कहा था कि अपने अगले जन्म में वो गोविंदा को अपना पति नहीं बनाना चाहती। उनकी इस बात से भी साफ था कि उनके रिश्ते में ऐसा कुछ नहीं है जिसे वो संभालकर रखें। सुनीता ने कहा था कि अगले जन्म में एक ऐसे जीवनसाथी की उम्मीद करती हैं जो उनके जैसी ही चीजें चाहे क्योंकि उन्होंने गोविंदा के साथ कभी कोई छोटी खुशियाँ नहीं देखीं। सुनीता ने कहा, “मैंने उससे कहा है कि मेरे अगले जन्म में, वह मेरा पति नहीं होना चाहिए। वह छुट्टियों पर नहीं जाता। मैं एक ऐसी इंसान हूँ जो अपने पति के साथ बाहर जाना चाहती है और सड़कों पर पानी-पूरी खाना चाहती है। वह काम में बहुत समय बिताता है। मुझे एक भी ऐसा वाकया याद नहीं है जब हम दोनों फिल्म देखने गए हों।”

गोविंदा और सुनीता लेने वाले हैं ग्रे डिवोर्स? जानिए क्या होता है इसका मतलब

सुनीता के पिता को नहीं मंजूर था गोविंदा संग रिश्ता

जब सुनीता और गोविंदा की शादी हुई थी, तब वे अलग-अलग बैकग्राउंड से थे। सुनीता के पिता को यह रिश्ता मंजूर नहीं था और इसलिए, वे उनकी शादी में शामिल नहीं हुए। वह “मिनीस्कर्ट से साड़ी पहनने लगी” ताकि वह उनके परिवार को खुश कर सके। और वह, चौबीसों घंटे काम करते थे। उन्होंने यह भी साझा किया कि जिस दिन उनका पहला बच्चा पैदा हुआ, उस दिन गोविंदा पाँच शिफ्ट में काम कर रहे थे और आसपास नहीं थे।

सुनीता ने कहा वो अब गोविंदा को लेकर हैं इनसिक्योर

गोविंदा उस समय के सबसे लोकप्रिय सितारों में से एक थे, इसलिए सुनीता से अक्सर इनसिक्योरिटी के बारे में सवाल किया जाता था क्योंकि गोविंदा की फीमेल फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा था। हिंदुस्तान टाइम्स के साथ एक अन्य बातचीत में, सुनीता ने कहा था, “दिल पर पत्थर रखना पड़ता है क्योंकि कभी यहाँ लिंक अप, कभी वहाँ। लेकिन अक्सर वह बिना रुके काम करते रहते थे, इसलिए अफेयर करने का टाइम ही नहीं था।” फिर उन्होंने कहा कि वह उस समय इनसिक्योर नहीं थीं, लेकिन अब वह चिंतित हैं। सुनीता ने कहा, “अब वह (गोविंदा) काम नहीं कर रहा है, तो मुझे इनसिक्योरिटी है कि कहीं अफेयर न कर ले। 60 के बाद लोग सठिया जाते हैं।” आपको बता दें, ऐसी खबरें आ रही हैं कि गोविंदा का अफेयर 30 साल की किसी मराठी एक्ट्रेस से चल रहा है।

CinGram: ‘मैं नीलम से शादी कर लेता’, कभी प्यार में पड़कर गोविंदा ने सुनीता संग तोड़ ली थी अपनी सगाई, अब तक होता है पछतावा

पुरुष गिरगिट होते हैं- सुनीता आहूजा

उसी चैट में सुनीता ने कहा कि पुरुषों पर भरोसा नहीं करना चाहिए, “पुरुषों पर बहुत अधिक भरोसा मत करो, गिरगिट होते हैं ये लोग। बच्चों पर भी निर्भर मत रहो। एक बार जब बच्चे बड़े हो जाते हैं और आपने उनके लिए अपना काम कर दिया है और उनकी अपनी ज़िंदगी है, तो अपनी ज़िंदगी जियो। एक निश्चित उम्र के बाद, हर महिला को अपने लिए, अपनी रुचि के लिए, अपनी भलाई के लिए समय निकालना चाहिए।” अक्टूबर 2024 में जब गोविंदा ने गलती से खुद को गोली मार ली, तो सुनीता मुंबई में नहीं थीं, लेकिन वापस लौटने पर उन्होंने कई इंटरव्यू दिए, जिसमें उन्होंने हंसते हुए कहा कि अगर वह गोविंदा को गोली मारतीं, तो वह उनके सीने में गोली मार देतीं। उन्होंने हिंदी रश से कहा,”मैंने बोला कि अगर मैं गोली मारती तो पैर पर न मारती, सीने पर मारती।”

12 साल से अकेले बर्थडे मना रही हैं सुनीता आहूजा

सुनीता आहूजा ने खुलासा किया था कि वो पिछले 12 सालों से अकेले ही अपना जन्मदिन मना रही हैं। लोग परिवार के साथ बर्थडे मनाते हैं मगर वो ये दिन अकेले बिताना पसंद करती हैं। सुनीता ने कहा कि उन्होंने कई साल अपने बच्चों को दिए हैं और जब वो बड़े हो गए हैं तो मैं अपने लिए जीना चाहती हूं। सुनीता ने बताया कि वो अपना दिन मंदिर और गुरुद्वारे में प्रार्थना से शुरू करती हैं और रात के 8 बजते ही दारू पीती हैं। सुनीता ने कहा, “जैसे ही 8 बजता है, बोतल खोल के, अकेले केक काट के, दारू पी लेती हूं।”

Govinda Divorce Rumors: 30 साल की मराठी एक्ट्रेस संग अफेयर की चर्चा, क्या 37 साल बाद टूट रही गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी?

तलाक की अफहावों पर गोविंदा के भांजे कृष्णा अभिषेक का रिएक्शन सामने आया है। कृष्णा ने क्या कहा है यहां क्लिक करके पढ़ें।